मारुति एस-प्रेसो की पहली तस्वीर आयी सामने, जानिये इस नई कार के बारें में सबकुछ

मारुति एस-प्रेसो, कंपनी की भारत में नई कार होने जा रही है, इसे 30 सितंबर को लॉन्च किया जाना है। लेकिन उसके पहले ही पहली बार बिना ढके मारुति एस-प्रेसो की फोटो सामने आयी है।

मारुति एस-प्रेसो की पहली तस्वीर आयी सामने, जानिये इस नई कार के बारें में सबकुछ

मारुति एस-प्रेसो की तस्वीर देखने से पता चलता है कि इसे कंपनी की फ्यूचर-एस कांसेप्ट की तरह ही रखा गया है लेकिन बहुत कुछ मेल नहीं खाता है। इसके बोनट को थोड़ा ऊपर रखा गया है तथा सामने हिस्से को स्कवेयर आकार में रखा गया है।

मारुति एस-प्रेसो की पहली तस्वीर आयी सामने, जानिये इस नई कार के बारें में सबकुछ

इसके हेडलैंप सामने दिए गए स्क्वेयर ग्रिल से जोड़े गए है तथा एलईडी ग्रिल को नीचे रखा गया है। फ्यूचर-एस कांसेप्ट की तरह इसमें भी फ्रंट व रियर बंपर को ब्लैक रंग में रखा गया है तथा ब्लैक क्लैडिंग का ही प्रयोग किया गया है।

मारुति एस-प्रेसो की पहली तस्वीर आयी सामने, जानिये इस नई कार के बारें में सबकुछ

मारुति एस-प्रेसो को साइड से देखने पर इसके शानदार व्हील आर्क्स दिखाई देते है, इसके बी-पिलर को ब्लैक रंग में रखा गया है जो कि इसे और भी आकर्षक लुक प्रदान करता है। इसके टर्न इंडिकेटर को फ्रंट फेंडर में रखा गया है।

मारुति एस-प्रेसो की पहली तस्वीर आयी सामने, जानिये इस नई कार के बारें में सबकुछ

साइड हिस्से को पूरी तरह प्लेन रखा गया है, लेकिन इसके डोर हैंडल को फ्लैप टाइप के दिए गए है। इसे देखने पर आसानी से पता चलता है कि मारुति एस-प्रेसो एक ऊंची कार है तथा इसके ग्राऊंड क्लियरेंस को 180mm रखा गया है।

मारुति एस-प्रेसो की पहली तस्वीर आयी सामने, जानिये इस नई कार के बारें में सबकुछ

मारुति एस-प्रेसो की लंबाई 3565mm, चौड़ाई 1520mm, ऊंचाई 1564mm तथा व्हीलबेस 2380mm है। यह कार प्रतिस्पर्धी क्विड तथा ऑल्टो के10 से ऊंची है तथा इसका स्पेस भी बहुत अच्छा है।

मारुति एस-प्रेसो की पहली तस्वीर आयी सामने, जानिये इस नई कार के बारें में सबकुछ

इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन को ग्रे रंग में रखा जाना है तथा डैशबोर्ड को भी फ्यूचर कांसेप्ट-एस जैसा ही डिजाइन दिया जाएगा। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर तथा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाए जाएंगे।

मारुति एस-प्रेसो की पहली तस्वीर आयी सामने, जानिये इस नई कार के बारें में सबकुछ

मारुति एस-प्रेसो को सिर्फ एक इंजन विकल्प 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा, यह इंजन अन्य मॉडल में 68 बीएचपी का पॉवर व 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

मारुति एस-प्रेसो की पहली तस्वीर आयी सामने, जानिये इस नई कार के बारें में सबकुछ

कंपनी मारुति एस-प्रेसो को चार वैरिएंट के साथ लाने वाले है, इसका भी खुलासा किया जा सके। कंपनी की लाइनअप में यह बिल्कुल नई मॉडल है तथा किसी भी मॉडल की जगह नहीं लेने वाला है।

मारुति एस-प्रेसो की पहली तस्वीर आयी सामने, जानिये इस नई कार के बारें में सबकुछ

मारुति सुजुकी इस कार को एरिना डीलरशिप के माध्यम से बेचने वाली है। माना जा रहा है इसकी कीमत 5 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) तक रखी जा सकती है, लेकिन इसका खुलासा लॉन्च के समय ही किया जाएगा।

मारुति एस-प्रेसो की पहली तस्वीर आयी सामने, जानिये इस नई कार के बारें में सबकुछ

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति एस-प्रेसो के माध्यम से कंपनी इस त्योहारी सीजन में भारतीय ग्राहकों के लिए वाजिब कीमत पर छोटी कार उपलब्ध कराने जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि मारुति सुजुकी की बाजार में गिरती बिक्री को यह कार बेहतर कर सकती है।

Source: Autocarindia

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki S-Presso spied fully undisguised. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, September 7, 2019, 11:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X