मारुति एस-प्रेसो के डीलरशिप पहुंचने की फोटो आई सामने, देखें पहली वीडियो

मारुति एस-प्रेसो को कंपनी ने देश भर के डीलरशिप में पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। हाल ही मारुति एस-प्रेसो की फोटो व वीडियो सामने आयी है जिसमें इसे डीलरशिप में देखा जा सकता है।

मारुति एस-प्रेसो एरिना डीलरशिप फोटो वीडियो टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

मारुति सुजुकी इस नई हैचबैक को अपने एरिना शोरूम के माध्यम से देश भर में बेचने वाली है। मारुति एस-प्रेसो आधिकारिक बुकिंग 25 सिंतबर से शुरू होने वाली है, इसलिए इससे पहले सभी जगहों पर पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

मारुति एस-प्रेसो एरिना डीलरशिप फोटो वीडियो टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

मारुति एस-प्रेसो को डीलरशिप में देखें जाने के बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि इसकी टेस्ट ड्राइव ग्राहकों के लिए जड़ल ही उपलब्ध कराई जा सकती है। कई डीलर्स ने एस-प्रेसो की अनाधिकारिक बुकिंग लेनी शुरू कर दी है।

मारुति एस-प्रेसो एरिना डीलरशिप फोटो वीडियो टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

बतातें चले कि मारुति एस-प्रेसो को भारत में 30 सिंतबर को लॉन्च किया जाना है, इसकी बिक्री व डिलीवरी भी लॉन्च के दिन से ही शुरू की जा सकती है। आगामी दिनों में लॉन्च के चलते कंपनी धीरे-धीरे इसके बारें में खुलासा कर रही है।

मारुति एस-प्रेसो एरिना डीलरशिप फोटो वीडियो टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

हाल ही में मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो का एक नया टीजर जारी किया था जिसमें पहली बार इसके डिजाइन को पूरा दिखाया गया था। मारुति एस-प्रेसो कंपनी किए नए डिजाइन लैंग्वेज पर आधारित है तथा इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

मारुति एस-प्रेसो एरिना डीलरशिप फोटो वीडियो टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

इस वीडियो में मारुति एस-प्रेसो के सामने व साइड हिस्से को देखा जा सकता है। रेड रंग के एस-प्रेसो में इसका फ्लैट बोनट, ब्लैक रंग के बंपर, ब्लैक रंग का प्लास्टिक क्लैडिंग तथा नया फ्रंट ग्रिल डिजाइन देखने को मिलता है।

मारुति एस-प्रेसो एरिना डीलरशिप फोटो वीडियो टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

मारुति एस-प्रेसो के सामने सुजुकी का लोगो दिया गया है। पहिये, ओआरवीएम तथा डोर हैंडल को ब्लैक रंग में रखा गया है। रेड व ब्लैक रंग के कॉम्बिनेशन में यह नई कार बहुत ही आकर्षक लग रही है।

मारुति एस-प्रेसो एरिना डीलरशिप फोटो वीडियो टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

मारुति सुजुकी इस नई कार में 13 व 14 इंच के पहिये का विकल्प देने वाली है लेकिन इसमें अलॉय व्हील विकल्प के रूप में भी उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। एस-प्रेसो की लंबाई 3566 एमएम, चौड़ाई 1520 एमएम तथा व्हीलबेस 2380 एमएम रखी गयी है।

मारुति एस-प्रेसो एरिना डीलरशिप फोटो वीडियो टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

मारुति एस-प्रेसो ऊंचाई 1549 एमएम (13 इंच पहिया) व 1564 एमएम (14 इंच पहिया) है। इसका वजह सिर्फ 726 किलोग्राम है, यहां तक कि ऑल्टो का वजन भी 730 किलोग्राम है, इस वजह से यह वर्तमान में मारुति की सबसे हल्की कार है।

मारुति एस-प्रेसो एरिना डीलरशिप फोटो वीडियो टेस्ट ड्राइव बुकिंग जानकारी

मारुति एस-प्रेसो को बीएस-6 अनुसरित 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया जाना है, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प लाया जा रहा है। यह चार ट्रिम सहित कुल 9 वैरिएंट (ऑटोमेटिक सहित) में उपलब्ध कराई जायेगी।

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति एस-प्रेसो को डीलरशिप में देखनें के बाद अब यह सुनिश्चित हो गया है कि इसका टेस्ट ड्राइव जल्द ही शुरू किया जाएगा। मारुति एस-प्रेसो की बुकिंग व लॉन्च किये जाने का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। यह कार कंपनी की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि कर सकती है।

Image Courtesy: पावर स्ट्रोक पीएस

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti S Presso arrives at dealer. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, September 24, 2019, 12:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X