मारुति एस-प्रेसो की सितंबर में बिकी 5006 यूनिट, रेनॉल्ट क्विड को छोड़ा पीछे

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को हाल ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। मारुति एस-प्रेसो को 3.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है तथा कम समय में ही इसने अच्छी बिक्री कर ली है।

मारुति एस-प्रेसो सेल्स सितंबर 5006 यूनिट रेनॉल्ट क्विड को बिक्री में हराया

हाल ही में जारी हुए बिक्री रिपोर्ट के अनुसार मारुति सुजुकी ने पिछले महीने एस-प्रेसो की 5006 यूनिट फैक्ट्री से भेजी है। पहले ही महीने मारुति एस-प्रेसो ने 5000 यूनिट की बिक्री का आकड़ा पार करके रेनॉल्ट क्विड को पीछे छोड़ दिया है।

मारुति एस-प्रेसो सेल्स सितंबर 5006 यूनिट रेनॉल्ट क्विड को बिक्री में हराया

मारुति एस-प्रेसो की लोकप्रियता लॉन्च के पहले से ही देखा जा रही थी तथा अब यह बुकिंग के रूप में सामने भी आ गया है। वहीं नई रेनॉल्ट क्विड की भारतीय बाजार में बीते महीने सिर्फ 2995 यूनिट बेचीं गयी है।

मारुति एस-प्रेसो सेल्स सितंबर 5006 यूनिट रेनॉल्ट क्विड को बिक्री में हराया

मारुति एस-प्रेसो कंपनी की भारत में एक नयी मॉडल है। मारुति एस-प्रेसो को ऑल्टो के10 के ऊपर रखा गया है। इसका डिजाइन व अधिक ग्राउंड क्लियरेंस इसे एसयूवी जैसा आकार देता है।

Rank Models September 2019 Septmeber 2018 Difference (%)
1 Maruti Alto 15,079 21,719 -30.57
2 Maruti Wagonr 11,757 13,252 -11.28
3 Maruti S-Presso 5,006 0 -
4 Maruti Celerio 4,140 9,208 -55.04
5 Hyundai Santro 3,502 0 -
6 Tata Tiago 3,068 8,377 -63.38
7 Renault Kwid 2,995 5,529 -45.83
8 Datsun redi-GO 842 1,658 -49.22
9 Datsun GO 136 597 -77.22
मारुति एस-प्रेसो सेल्स सितंबर 5006 यूनिट रेनॉल्ट क्विड को बिक्री में हराया

मारुति एस-प्रेसो की बीते महीने 5006 यूनिट की बिक्री के साथ तीसरी सबसे अधिक बिकने वाली एंट्री-लेवल हैचबैक बन गयी है। इसके पहले दो स्थानों पर मारुति सुजुकी की ही ऑल्टो व वैगनआर ने ही जगह बनाई है।

मारुति एस-प्रेसो सेल्स सितंबर 5006 यूनिट रेनॉल्ट क्विड को बिक्री में हराया

वहीं मारुति एस-प्रेसो की मुख्य प्रतिस्पर्धी रेनॉल्ट क्विड बिक्री के लिहाज से इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है, इसकी बिक्री में सिंतबर 2018 के मुकाबले 45 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गयी है।

मारुति एस-प्रेसो सेल्स सितंबर 5006 यूनिट रेनॉल्ट क्विड को बिक्री में हराया

अगर एंट्री लेवल व प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट के हिसाब से देखें तो मारुति एस-प्रेसो सातवें स्थान पर है। एक नई कार के लिए यह बहुत ही अच्छी बिक्री है। उम्मीद की जा रही है मारुति एस-प्रेसो की बिक्री आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली है।

मारुति एस-प्रेसो सेल्स सितंबर 5006 यूनिट रेनॉल्ट क्विड को बिक्री में हराया

मारुति एस-प्रेसो की अधिक मांग की वजह नई मॉडल होने के साथ साथ वाजिब कीमत तथा शानदार डिजाइन है। मारुति सुजुकी ने अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए एस-प्रेसों को त्योहारी सीजन में लॉन्च किया था जो कि सफल होता हुआ दिखाई दे रहा है।

मारुति एस-प्रेसो सेल्स सितंबर 5006 यूनिट रेनॉल्ट क्विड को बिक्री में हराया

मारुति एस-प्रेसो को सिर्फ एक पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लाया गया है। इसमें बीएस-6 अनुसरित 1.0 लीटर इंजन लगाया गया है जो 67 बीएचपी व 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

मारुति एस-प्रेसो सेल्स सितंबर 5006 यूनिट रेनॉल्ट क्विड को बिक्री में हराया

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति एस-प्रेसो की सिंतबर की बिक्री के आकड़े चौंकाने वाले है, लेकिन इस मॉडल से ऐसी ही बिक्री की उम्मीद की जा रही थी। अक्टूबर में मारुति एस-प्रेसो बिक्री व बुकिंग के कई नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki S-Presso Sales Registers 5,006 Units: Overtakes Renault Kwid Sales In September 2019. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 10, 2019, 13:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X