मारुति एस-प्रेसो भारत में 3.69 लाख रुपयें की कीमत पर हुआ लॉन्च, जाने बुकिंग, फीचर्स आदि

मारुति एस-प्रेसो को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। मारुति एस-प्रेसो को भारतीय बाजार में 3.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है, इसके टॉप स्पेक वैरिएंट की कीमत 4.91 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

मारुति एस-प्रेसो लॉन्च प्राइस कीमत 3.69 लाख रुपयें बुकिंग फीचर्स इंटीरियर जानकारी

मारुति एस-प्रेसो को कुल चार ट्रिम किए साथ नौ वैरिएंट के साथ उतारा गया है जिसमें स्टैंडर्ड, एलएक्सआई, वीएक्सआई, वीएक्सआई (O), वीएक्सआई+, वीएक्सआई एजीएस, वीएक्सआई (O) एजीएस तथा वीएक्सआई+ एजीएस शामिल है।

मारुति एस-प्रेसो लॉन्च प्राइस कीमत 3.69 लाख रुपयें बुकिंग फीचर्स इंटीरियर जानकारी

मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो के सभी वैरिएंट में सिर्फ एक इंजन विकल्प के साथ उतारा है तथा यह एक 998 सीसी 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 68 बीएचपी का पॉवर व 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

Variant Prices
STD Rs 3,69,000
LXI Rs 4,05,000
VXI Rs 4,24,500
VXI+ Rs 4,48,000
VXI AGS Rs 4,67,500
VXI+ AGS Rs 4,91,000
मारुति एस-प्रेसो लॉन्च प्राइस कीमत 3.69 लाख रुपयें बुकिंग फीचर्स इंटीरियर जानकारी

इस इंजन का प्रयोग ऑल्टो के10 में भी किया गया है लेकिन एस-प्रेसो में इसे बीएस-6 मानक के अनुसार अपडेट करके लगाया गया है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लगाए गए है तथा एस-प्रेसो के टॉप स्पेक वैरिएंट में मारुति सुजुकी का एजीएस ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।

मारुति एस-प्रेसो लॉन्च प्राइस कीमत 3.69 लाख रुपयें बुकिंग फीचर्स इंटीरियर जानकारी

डिजाइन की बात करें तो मारुति एस-प्रेसो कंपनी के 'फ्यूचर एस' डिजाइन से प्रेरित है। इसे ऊंचे एसयूवी जैसा डिजाइन दिया गया है तथा इसके दोनों तरफ के बंपर को चौकोण आकार में रखा गया है। साथ ही इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी अधिक दिया गया है।

मारुति एस-प्रेसो लॉन्च प्राइस कीमत 3.69 लाख रुपयें बुकिंग फीचर्स इंटीरियर जानकारी

मारुति एस-प्रेसो में सामने की ग्रिल को पतला रखा गया है तथा इसके ऊंचे वैरिएंट में ग्रिल पर क्रोम का प्रयोग किया गया है। बंपर के दोनों किनारों पर आयताकार हेडलैंप यूनिट दिए गए है तथा इनके नीचे डीआरएल को रखा गया है। बंपर के निचले हिस्से में एयर इनटेक दिया गया है।

मारुति एस-प्रेसो लॉन्च प्राइस कीमत 3.69 लाख रुपयें बुकिंग फीचर्स इंटीरियर जानकारी

इसके साइड हिस्से को सामान्य रखा गया है, इसमें 13 इंच के पहिये स्टैंडर्ड रूप से लगाए गए है तथा ऊंचे वैरिएंट में 14 इंच के पहिये का विकल्प दिया गया है। पिछले हिस्से में सी (C) आकार के टेल लैंप लगाए गए है तथा पिछले बंपर पर रिफ्लेक्टर भी दिया गया है।

मारुति एस-प्रेसो लॉन्च प्राइस कीमत 3.69 लाख रुपयें बुकिंग फीचर्स इंटीरियर जानकारी

मारुति एस-प्रेसो के इंटीरियर में ढेरों फीचर्स दिए गए है जिसमें स्पीडोमीटर व टैकोमीटर के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इसके नीचे टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगाया गया है जिसमें मारुति सुजुकी का नया स्मार्टप्ले स्टूडियो सिस्टम की सुविधा दी गयी है।

मारुति एस-प्रेसो लॉन्च प्राइस कीमत 3.69 लाख रुपयें बुकिंग फीचर्स इंटीरियर जानकारी

मारुति एस-प्रेसो के केबिन को काले रंग में रखा गया है तथा कई जगहों पर स्टोरेज स्पेस दिए गए है। इसके स्टीयरिंग व्हील में रेडियो कंट्रोल दिए गए है तथा एसी वेंट को केबिन के दोनों किनारों पर रखा गया है।

मारुति एस-प्रेसो लॉन्च प्राइस कीमत 3.69 लाख रुपयें बुकिंग फीचर्स इंटीरियर जानकारी

मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो की बुकिंग शुरू कर दी है तथा जल्द ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जायेगी। मारुति एस-प्रेसो को सिर्फ 11,000 रुपयें की अग्रिम राशि देकर कंपनी की वेबसाइट या मारुति सुजुकी एरिना डीलरशिप के माध्यम से बुक कराया जा सकता है।

मारुति एस-प्रेसो लॉन्च प्राइस कीमत 3.69 लाख रुपयें बुकिंग फीचर्स इंटीरियर जानकारी

मारुति सुजुकी का दावा है कि यह कार 21.7 किमी/लीटर का माइलेज देती है तथा इसे छह रंग विकल्प में लाया गया है। मारुति एस-प्रेसो भारतीय बाजार में डैटसन रेडी-गो तथा आगामी रेनॉल्ट क्विड फेसलिफ्ट को टक्कर देने वाली है जिसे 1 अक्टूबर 2019 को लॉन्च किया जाना है।

मारुति एस-प्रेसो लॉन्च प्राइस कीमत 3.69 लाख रुपयें बुकिंग फीचर्स इंटीरियर जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी की बिक्री लगातार गिर रही है, पिछले महीने कंपनी की बिक्री में 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गयी है। मारुति एस-प्रेसो को लॉन्च करके कंपनी अपनी बिक्री में बढ़त की उम्मीद कर रही है, त्योहारी सीजन में लॉन्च किये जाने की वजह से इसे और भी लाभ हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti S-Presso Launched In India At Rs 3.69 Lakh: Specs, Features, Bookings & Other Details. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X