मारुति एस-प्रेसो की सभी जानकारियों का हुआ खुलासा, लॉन्च से पहले जाने खूबियां

मारुति सुजुकी भारत में जल्द ही एस-प्रेसो को लॉन्च करने वाली है लेकिन इसके पहले ही इससे जुड़ी सभी जानकारियां सामने आ गयी है। मारुति एस-प्रेसो को भारत में 30 सितंबर को लॉन्च किया जाना है।

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट इंजन आकार सीट इंटीरियर जानकारी खुलासा लॉन्च जल्द

मारुति एस-प्रेसो कंपनी की पोर्टफोलियो में लेटेस्ट मॉडल होने जा रही है, इसे कई बार टेस्टिंग करते हुए भी देखा जा चुका है। एस-प्रेसो कंपनी की फ्यूचर-एस कांसेप्ट पर आधारित है, जिसे कई आधुनिक फीचर्स व तकनीक के साथ लाया जा रहा है।

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट इंजन आकार सीट इंटीरियर जानकारी खुलासा लॉन्च जल्द

लीक हुए दस्तावेज के अनुसार मारुति एस-प्रेसो को कुल चार ट्रिम में लाया जाएगा जो कि छह वैरिएंट में बंटा है, इसमें स्टैंडर्ड (O), एलएक्सआई, एलएक्सआई (O), वीएक्सआई, वीएक्सआई (O) तथा वीएक्सआई प्लस शामिल है।

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट इंजन आकार सीट इंटीरियर जानकारी खुलासा लॉन्च जल्द

कंपनी मारुति एस-प्रेसो को ऑटोमेटिक वैरिएंट के साथ भी ला रही है, इसके लिए ब्रांड का एजीएस (ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट) का प्रयोग किया गया है। कंपनी ने एस-प्रेसो टॉप स्पेक वैरिएंट वीएक्सआई में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया है, जिस वजह से कुल 9 वैरिएंट हो जाते है।

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट इंजन आकार सीट इंटीरियर जानकारी खुलासा लॉन्च जल्द

आकार की बात करें तो यह मारुति एस-प्रेसो क्विड से थोड़ा सा छोटा है। एस-प्रेसो की लंबाई 3566mm, चौड़ाई 1520mm तथा व्हीलबेस 2380mm का होगा। मारुति एस-प्रेसो रेनॉल्ट क्विड से 14mm लंबा, 59mm चौड़ा तथा व्हीलबेस 42mm छोटा है।

Maruti Suzuki S-Presso Renault Kwid Datsun redi-GO
Length (mm) 3665 3679 3429
Width (mm) 1520 1579 1560
Height (mm) 1549^/1564~ 1513* 1541
Wheelbase (mm) 2380 2422 2348
मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट इंजन आकार सीट इंटीरियर जानकारी खुलासा लॉन्च जल्द

मारुति एस-प्रेसो की ऊंचाई 1549mm (13 इंच के पहिये के साथ) व 1564mm (14 इंच के पहिये के साथ) रखा गया है जिस वजह से यह मुख्य प्रतिस्पर्धियों क्विड व डैटसन रेडी-गो दोनों से ऊंचा है।

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट इंजन आकार सीट इंटीरियर जानकारी खुलासा लॉन्च जल्द

लीक हुए दस्तावेज से यह भी पता चला है कि मारुति एस-प्रेसो में बीएस-6 अनुसरित 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 68 बीएचपी का पॉवर व 90 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट इंजन आकार सीट इंटीरियर जानकारी खुलासा लॉन्च जल्द

मारुति एस-प्रेसो के इंटीरियर में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, पॉवर विंडो, की-लेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए जा सकते है। वहीं सुरक्षा के लिहाज से एबीएस, एयरबैग, स्पीड सेंसर, पार्किंग सेंसर सहित सभी अनिवार्य उपकरण दिए जाएंगे।

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट इंजन आकार सीट इंटीरियर जानकारी खुलासा लॉन्च जल्द

मारुति सुजुकी लंबे समय बाद एक नई छोटी कार लॉन्च करने जा रही है, जिस वजह से ग्राहकों को लुभाने के लिए इसकी कीमत भी वाजिब रखी जायेगी। उम्मीद है कि मारुति एस-प्रेसो की शुरूआती कीमत 3.5-4 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) हो सकती है।

मारुति एस-प्रेसो वैरिएंट इंजन आकार सीट इंटीरियर जानकारी खुलासा लॉन्च जल्द

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति एस-प्रेसो को 30 सिंतबर को लॉन्च किया जाना है लेकिन लीक हुए दस्तावेज से अभी से अधिकतर जानकारी पता चल गयी है। बुकिंग शुरु होने से पहले ही भावी ग्राहक इसके बारें में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर सकते है।

Source: TeamBHP

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki S-Presso Details Leaked; Launch Soon. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X