मारुति अर्टिगा टूर एम का डीजल वैरिएंट भी हुआ लॉन्च, कीमत 9.81 लाख रुपयें

मारुति अर्टिगा टूर एम के डीजल वैरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। मारुति अर्टिगा टूर एम इस एमपीवी का कैब मॉडल है जिसे सबसे पहले जुलाई में पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ लाया गया था।

मारुति अर्टिगा टूर एम का डीजल वैरिएंट भी हुआ लॉन्च, कीमत 9.81 लाख रुपयें

इसके बाद हाल ही में अर्टिगा टूर एम को सीएनजी वैरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसके बाद मारुति सुजुकी ने अर्टिगा टूर एम को डीजल इंजन विकल्प के साथ 9.81 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर उतारा दिया है।

मारुति अर्टिगा टूर एम का डीजल वैरिएंट भी हुआ लॉन्च, कीमत 9.81 लाख रुपयें

मारुति अर्टिगा ट र एम डीजल वैरिएंट इस एमपीवी के वीडीआई ट्रिम पर आधारित है तथा स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 5000 रुपयें कम है। इसके साथ ही स्टैंडर्ड मॉडल की तरह इस टैक्सी मॉडल में भी अधिकतर फीचर्स दिए गए है।

मारुति अर्टिगा टूर एम का डीजल वैरिएंट भी हुआ लॉन्च, कीमत 9.81 लाख रुपयें

इसके बाहरी डिजाइन व फीचर्स को स्टैंडर्ड मॉडल के जैसे ही रखा गया है। मारुति अर्टिगा टूर एम डीजल में प्रोजेक्टर हेडलैंप, पीछे के हिस्से में एलईडी लैंप, बॉडी के रंग के डोर हैंडल व ओआरवीएम दिए गए है। अधिकतर चीजें समान रखी गयी है।

मारुति अर्टिगा टूर एम का डीजल वैरिएंट भी हुआ लॉन्च, कीमत 9.81 लाख रुपयें

मारुति अर्टिगा टूर एम डीजल के इंटीरियर में की-लेस एंट्री, ओआरवीएम को इलेक्ट्रिक एडजस्ट व फोल्ड करने की सुविधा, पॉवर विंडो, स्टीयरिंग को एडजस्ट करने की सुविधा, पिछले हिस्से में एसी वेंट दिए गए है।

मारुति अर्टिगा टूर एम का डीजल वैरिएंट भी हुआ लॉन्च, कीमत 9.81 लाख रुपयें

इस टैक्सी वैरिएंट की सुरक्षा में भी कोई कमी नहीं रखी गयी है। मारुति अर्टिगा टूर एम डीजल में रियर पार्किंग सेंसर, सामने में दो एयरबैग, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, सामने पैंसेजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे अनिवार्य सुकरशा फीचर्स व उपकरण दिए गए है।

मारुति अर्टिगा टूर एम का डीजल वैरिएंट भी हुआ लॉन्च, कीमत 9.81 लाख रुपयें

मारुति अर्टिगा टूर एम डीजल में भी स्टैंडर्ड मॉडल की तरह 1.5 लीटर डीजल इंजन लगाया गया है जो 95 बीएचपी का पॉवर व 225 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

मारुति अर्टिगा टूर एम का डीजल वैरिएंट भी हुआ लॉन्च, कीमत 9.81 लाख रुपयें

मारुति सुजुकी का दावा है कि अर्टिगा टूर एम डीजल इंजन के साथ 24.2 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करेगी। माइलेज के यह आकड़े कैब ऑपरेटरों के लिए बहुत ही खुश कर सकते है।

मारुति अर्टिगा टूर एम का डीजल वैरिएंट भी हुआ लॉन्च, कीमत 9.81 लाख रुपयें

बतातें चले कि मारुति अर्टिगा कंपनी कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल में से एक बन गयी है। कंपनी ने इसकी सफलता से प्रभावित होकर इस एमपीवी का प्रीमियम वैरिएंट एक्सएल6 तथा कैब वैरिएंट टूर एम निकाला है।

मारुति अर्टिगा टूर एम का डीजल वैरिएंट भी हुआ लॉन्च, कीमत 9.81 लाख रुपयें

मारुति अर्टिगा का सीएनजी वैरिएंट भी लाया जा चुका है तथा अब कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन पर काम कर रही है। अर्टिगा इलेक्ट्रिक को भारतीय बाजार में अगले साल उतारा जा सकता है।

मारुति अर्टिगा टूर एम का डीजल वैरिएंट भी हुआ लॉन्च, कीमत 9.81 लाख रुपयें

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति अर्टिगा टूर एम का डीजल वैरिएंट अधिक माइलेज देता है तथा डीजल गाड़िया टैक्सी ऑपरेटरों द्वारा अधिक पसंद की जाती है। हम उम्मीद करते है कि टूर एम का डीजल वैरिएंट लाये जाने के बाद इसकी बिक्री में वृद्धि होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Ertiga Tour M diesel launch price Rs 9.8 lakh. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X