मारुति सुजुकी डिजायर की बिक्री 19 लाख यूनिट के पार, हर दो मिनट में बिकी एक कार

मारुति सुजुकी डिजायर देश की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट सेडान में एक है तथा हर साल सबसे अधिक बिकने वाली कार की लिस्ट में शामिल रहता है। अब इस कार के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है।

मारुति सुजुकी डिजायर बिक्री 19 लाख यूनिट

मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि डिजायर की 19 लाख यूनिट की बिक्री का आकड़ा पार कर लिया है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह अपने सेगमेंट में 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखती है।

मारुति सुजुकी डिजायर बिक्री 19 लाख यूनिट

मारुति डिजायर को 2008 में लॉन्च किया गया था तथा वित्तीय वर्ष 2018-19 में इसकी 2.5 लाख से अधिक यूनिट बेचे गए है। कंपनी ने औसतन प्रतिमाह इस कार की 21,000 यूनिट बेची है यानी हर 2 मिनट में एक नया डिजायर की बिक्री हुई है।

मारुति सुजुकी डिजायर बिक्री 19 लाख यूनिट

यह अपने आप में एक शानदार आकड़ा है। यह अपने सेगमेंट में होंडा अमेज जैसी वाहन को टक्कर देती है। इस वाहन के लॉन्च के साथ एक नया कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट आया तथा इतने वर्षों के बाद भी यह अब भी ग्राहकों की पसंद बना हुआ है।

मारुति सुजुकी डिजायर बिक्री 19 लाख यूनिट

मारुति सुजुकी के मार्केटिंग व सेल्स के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर शंशाक श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि "मारुति सुजुकी की यात्रा में डिजायर ब्रांड की बड़ी भागीदारी रही है तथा हम अपने ग्राहकों का धन्यवाद करना चाहते है।"

मारुति सुजुकी डिजायर बिक्री 19 लाख यूनिट

मारुति डिजायर खरीदने वाले आधे ग्राहकों के लिए यह उनकी पहली कार थी जिससे पता चलता है कि अधिकतर भारतीय एक सेडान कार को अपनी पहली कार के रूप में चुनते है। इसी वजह से यह सेडान बिक्री के इस आकड़े को छूने में कामयाब रही है।

मारुति सुजुकी डिजायर बिक्री 19 लाख यूनिट

ग्राहकों की पसंद की बात करें तो मारुति डिजायर के थर्ड जनरेशन मॉडल को लाने पर इसकी बिक्री 20 प्रतिशत बढ़ गयी थी। यह कार एक फीचर्स से भरपूर व बेहतरीन परफॉर्मेंस वाली भारतीय ग्राहकों के लिए एक उपयुक्त कार है।

मारुति सुजुकी डिजायर बिक्री 19 लाख यूनिट

मारुति डिजायर को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन व 1.3 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है। इसका पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी का पॉवर तथा डीजल इंजन 75 बीएचपी का पॉवर प्रदान करता है। दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

मारुति सुजुकी डिजायर बिक्री 19 लाख यूनिट

कीमत के मामलें में भी मारुति डिजायर बहुत प्रतिस्पर्धी है। इसकी कीमत 5.70 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरू होती है तथा अधिकतम कीमत 9.54 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है। यह होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर, टाटा टिगोर तथा हुंडई एक्ससेंट जैसी वाहनों को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Dzire crosses 19 lakh sales milestone in India. Read in Hindi.
Story first published: Monday, June 10, 2019, 17:57 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X