मारुति ने लगातार आठवें महीने सिंतबर में भी उत्पादन में की कटौती

मारुति सुजुकी ने सिंतबर 2019 में उत्पादन में 17.48 प्रतिशत की कटौती कर दी है। मारुति वाहनों का उत्पादन पिछले आठ महीने से लगातार घटा रहा है तथा यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है।

मारुति ने लगातार आठवें महीने सिंतबर में भी उत्पादन में की कटौती

मारुति सुजुकी ने बीते माह 1,32,199 यूनिट का उतपदान किया है जबकि पिछले साल इस दौरान 1,60,219 यूनिट का उत्पादन किया गया था। कंपनी की पैसेंजर वाहनों की बिक्री में कमी उत्पादन में कटौती का बड़ा कारण है।

मारुति ने लगातार आठवें महीने सिंतबर में भी उत्पादन में की कटौती

मारुति ने सिंतबर 2019 में 1,30,264 यूनिट पैंसेजर वाहनों का उत्पादन किया है जबकि सिंतबर 2018 में 1,57,659 यूनिट का उत्पादन किया था। यह उत्पादन में 17.37 प्रतिशत की कमी है।

मारुति ने लगातार आठवें महीने सिंतबर में भी उत्पादन में की कटौती

अगस्त महीने में भी मारुति सुजुकी ने उत्पादन में 33.90 प्रतिशत की कटौती की है, इस दौरान कुल 1,11,370 यूनिट का उत्पादन किया था। अगस्त के बीते महीने उत्पादन बेहतर हुआ है।

मारुति ने लगातार आठवें महीने सिंतबर में भी उत्पादन में की कटौती

सिंतबर में कॉम्पैक्ट कारों जैसे ऑल्टो, बलेनो, डिजायर, नई वैगनआर, सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट की 98,337 यूनिट का उत्पादन किया गया है जबकि पिछले साल इस दौरान 1,15,576 यूनिट का उत्पादन किया गया था। यह 14.91 प्रतिशत की कटौती है।

मारुति ने लगातार आठवें महीने सिंतबर में भी उत्पादन में की कटौती

वहीं अर्टिगा, विटारा ब्रेजा तथा एस-क्रॉस जैसे यूटिलिटी व्हीकल के उत्पादन में 17.05 प्रतिशत की कटौती की गयी है। सिंतबर 2019 के 18,435 यूनिट के मुकाबले पिछले साल 22,22 यूनिट का उत्पादन किया गया है।

मारुति ने लगातार आठवें महीने सिंतबर में भी उत्पादन में की कटौती

पिछले दस महीने से मारुति सुजुकी की बिक्री में लगातार कमी आ रही है तथा कमपनी मांग व बिक्री में स्वांजस्य बनाये रखने के लिए उत्पादन में कटौती कर रही है।

मारुति ने लगातार आठवें महीने सिंतबर में भी उत्पादन में की कटौती

हालांकि सिंतबर में मारुति की कारों की बिक्री अगस्त के मुकाबले बढ़ी है लेकिन फिर भी गिरावट जारी है। माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन होने के बाद भी बिक्री में बढ़त के आसार नहीं है।

मारुति ने लगातार आठवें महीने सिंतबर में भी उत्पादन में की कटौती

मारूति सुजुकी ने बिक्री मे बढ़त करने के लाइट अपने लोकप्रिय मॉडलों पर भी बड़े डिस्काउंट दे रही है तथा हाल ही में कीमत में कटौती की है। अगले महीने कंपनी की बिक्री आकड़े बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे।

मारुति ने लगातार आठवें महीने सिंतबर में भी उत्पादन में की कटौती

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी ने उत्पादन में लगातार आठवें महीने कटौती की है। मारुति की कारों में बिक्री थोड़ी बढ़ी है इसलिए उत्पादन में भी उछाल आया है। आने वालों महीनों में उत्पादन बढ़ने की उम्मीद कम है क्योकि वर्तमान मे कंपनी के पास पर्याप्त स्टॉक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti cuts production for 8th straight month in September. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, October 9, 2019, 11:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X