मारुति सुजुकी सियाज को नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा गया, कीमत 9.97 लाख रुपयें से शुरु

मारुति सुजुकी ने भारत में सियाज को नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा है। इस नए मारुति सुजुकी सियाज की कीमत 9.97 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) तय की गयी है।

मारुति सुजुकी सियाज को नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा गया, कीमत 9.97 लाख रुपयें से शुरु

नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ साथ सियाज को पुराने 1.3 लीटर DDiS200 इंजन के साथ भी बेचना जारी रखा जाएगा। हालांकि, नए उत्तरसरजन मानक के लागू किये जाने के बाद पुराने इंजन को बंद कर दिया जाएगा।

मारुति सुजुकी सियाज को नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा गया, कीमत 9.97 लाख रुपयें से शुरु

नए 1.5 लीटर DDiS225 डीजल इंजन का निर्माण मारुति सुजुकी द्वारा ही किया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक नया इंजन 94 बीएचपी का पॉवर व 225 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है तथा 26.82 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

मारुति सुजुकी सियाज को नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा गया, कीमत 9.97 लाख रुपयें से शुरु

सियाज के इस नए इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। नए गियर में लिफ्ट लॉक मेकैनिस्म के साथ रिवर्स गियर की जगह बदलकर पहले गियर के बगल में रखा गया है।

मारुति सुजुकी सियाज को नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा गया, कीमत 9.97 लाख रुपयें से शुरु

मारुति सुजुकी के मंजिंग डायरेक्टर व सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि "हमें यह विश्वास है कि इसे नए इंजन को उतारने करने के साथ ही हमारा पोर्टफोलियो और भी मजबूत होगा व कारों की लोकप्रियता बढ़ाने में मददगार होगी।"

मारुति सुजुकी सियाज को नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा गया, कीमत 9.97 लाख रुपयें से शुरु

मारुति सुजुकी अब 1.5 लीटर K15 सीरीज पेट्रोल इंजन का विकल्प भी उपलब्ध कराता है, जिसने 1.2 लीटर इंजन की जगह ली है। नए डीजल इंजन को और भी कारों के साथ लाये जाने की संभावना है।

मारुति सुजुकी सियाज को नए 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उतारा गया, कीमत 9.97 लाख रुपयें से शुरु

मारुति सुजुकी सियाज के नए 1.5 लीटर डीजल इंजन पर ड्राइवस्पार्क की विचार

नया डीजल इंजन मारुति सुजुकी द्वारा खुद तैयार किया गया है। मारुति सुजुकी का भारतीय बाजार में मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना तथा टोयोटा यारिस से रहता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki has introduced the new 1.5-litre diesel engine on its Ciaz sedan offering in the country. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X