मारुति सुजुकी ने बंद किया सियाज का 1.3 लीटर डीजल हाइब्रिड इंजन

मारुति सुजुकी ने कुछ समय पहले आगामी बीएस-6 उत्सर्जन मानकों के चलते डीजल इंजन को अप्रैल 2020 तक बंद करने की घोषणा की थी। कंपनी ने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है।

मारुति सुजुकी सियाज 1.3 लीटर डीजल हाइब्रिड इंजन बंद

हाल ही में लोकप्रिय एमपीवी मारुति अर्टिगा के 1.3 लीटर डीजल इंजन को बंद किया गया था। अब कंपनी ने मारुति सियाज में उपलब्ध 1.3 लीटर डीजल हाइब्रिड इंजन को बंद कर दिया है।

मारुति सुजुकी सियाज 1.3 लीटर डीजल हाइब्रिड इंजन बंद

सियाज को मारुति सुजुकी के नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेचा जाता रहा है। इस छोटी डीजल इंजन को बंद करने के बाद यह कार अब सिर्फ 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। इसके डीजल इंजन को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ लाया गया है।

मारुति सुजुकी सियाज 1.3 लीटर डीजल हाइब्रिड इंजन बंद

यह फिएट द्वारा निर्मित 1.3 लीटर डीजल इंजन है जिसका उपयोग मारुति ने स्विफ्ट से लेकर एस क्रॉस तक कई कारों में किया है। यह डीजल इंजन दो अलग अलग स्टेट में उपयोग किया गया है जिसमें 75 बीएचपी/190 एनएम व 95 बीएचपी/225 एनएम शामिल है।

मारुति सुजुकी सियाज 1.3 लीटर डीजल हाइब्रिड इंजन बंद

अर्टिगा व सियाज में 1.3 लीटर डीजल इंजन को बंद करने के बाद उम्मीद की जा रही है कि मारुति अब इस इंजन को एस-क्रॉस व ब्रेजा में भी बंद करने वाली है। आने वाले दिनों में इसकी घोषणा की जा सकती है।

मारुति सुजुकी सियाज 1.3 लीटर डीजल हाइब्रिड इंजन बंद

मारुति द्वारा मॉडलों में अभी 1.5 लीटर डीजल इंजन को बंद नहीं किया गया है तथा इसे अप्रैल 2020 तक जारी रखा जाएगा। माना जा रहा है कि इस डीजल इंजन को कंपनी बीएस-6 मानकों के अनुरूप तैयार करके उतार सकती है।

मारुति सुजुकी सियाज 1.3 लीटर डीजल हाइब्रिड इंजन बंद

छोटे डीजल इंजन को कंपनी बीएस-6 के साथ नहीं लाने वाली है और इसका कारण इसमें लगने वाली लागत है। अनुमान है कि डीजल इंजन को बीएस-6 मानक के अनुसार अपडेट करने के बाद इसकी कीमत पेट्रोल इंजन के मुकाबले 1.5 लाख तक अधिक हो सकती है।

मारुति सुजुकी सियाज 1.3 लीटर डीजल हाइब्रिड इंजन बंद

इसलिए मारुति सुजुकी सहित अधिकतर कंपनियां अपने डीजल इंजन को अपडेट करने से कतरा रही है। अगर डीजल इंजन को अपडेट किया भी जा रहा है तो वह सिर्फ बड़ी मॉडलों में प्रयोग के लिए किया जा रहा है।

मारुति सुजुकी सियाज 1.3 लीटर डीजल हाइब्रिड इंजन बंद

1 अप्रैल 2020 से देश में नए उत्सर्जन नियम लागू हो जाएंगे जिसके तहत देश में बिकने वाले सभी कारों में बीएस-6 अनुसरित इंजन लगाया जाना अनिवार्य है। बीएस-6 उत्सर्जन मानक पहले से और भी कठिन है।

मारुति सुजुकी सियाज 1.3 लीटर डीजल हाइब्रिड इंजन बंद

ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी ने अब सियाज के 1.3 लीटर डीजल हाइब्रिड इंजन को बंद कर दिया है। यह इंजन कंपनी की कई ने मॉडल में भी उपलब्ध है। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही छोटे डीजल इंजन को बंद करने की घोषणा कर दी थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Discontinues The Old 1.3 Litre Diesel Hybrid Engine On Ciaz. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X