भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी की बिक्री हुई कम

मारुति सुजुकी पिछले 8 महीनो से भारत में बिक्री में कमी से जूझ रहा है। कंपनी के अनुसार, पिछले कुछ सालो की तुलना में इस साल कार के मांग में कमी आयी है।

कंपनी के कम बिक्री के बारे में इकोनॉमिक टाइम्स को बताते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर केनिची अयुकावा ने कहा कि इसका प्रमुख कारणों में से एक आने वाले 2019 आम चुनाव है, उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी ग्राहकों को अपने उत्पादों की ओर खींचने में नाकाम रही है।

 भारतीय बाजार में कारों की बिक्री में आयी कमी

उन्होनें कहा "पिछले कुछ सालों के मुकाबले मांग में कमी आयी है। जो की सच है। हम सही ग्राहकों को कैसे ढूंढेंगे, वह महत्वपूर्ण मुद्दा है। समय लगता है, हम उम्मीद करते है कि आम चुनाव के बाद बाजार एक बाजार फिर से उठेगा।"

मारुति सुजुकी आशा करती है कि खासकर नयी मारुति वैगन आर हैचबैक के लॉन्च होने के बाद, चौथे तिमाही में बिक्री 5 परसेंट तक बढ़ेगी। बाजार की सुस्त रफ्तार की वजह से जनवरी में कंपनी ने 1.1 परसेंट तथा फरवरी में 0.9 परसेंट का ग्रोथ दर्ज किया है।

मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजर में 6वीं बार पैसेंजर वाहनों की बिक्री में भी गिरावट दर्ज किया है। ग्राहकों की दुविधा और अधिक बीमा कीमतों की वजह से भी बिक्री में गिरावट आयी है।

मारुति सुजुकी के अनुसार कार निर्माता कंपनियों को वित्तीय वर्ष के बिक्री अनुमान को फिर से बदलने की जरूरत है। मारुति सुजुकी ने पहले ही अपने ग्रोथ टारगेट को काम करके 8 परसेंट किया है।

भारत में कार निर्माताओं को एक बड़ी चुनौती यह है कि बीएस VI उत्सर्जक मानको का उपयोग करना है। भारत में अप्रैल 2020 से उत्सर्जक मानको का काफी कड़ाई से पालन किया जाएगा। हालाँकि इसे लागू करने से पहले कार निर्माता कंपनियों को उत्पादन और अविष्कार के विषय में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।

अयुकावा ने कहा "मैं सोचता हूँ कि ईंधन खपत तथा पर्यावरण के विषय को लेकर हमें एक ही तरीके पर फोकस्ड नहीं होना चाहिए। उस लक्ष्य को पाने के लिए अनेक उपाय मौजूद है जैसे - इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड तथा सीएनजी।

 भारतीय बाजार में कारों की बिक्री में आयी कमी

मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में नई वैगन आर हैचबैक का सीएनजी वैरिएंट लॉन्च किया है। नई वैगन आर हैचबैक 4.85 लाख रुपयें (एक्स -शोरूम) में उपलब्ध है।

सीएनजी के अलावा, मारुति सुजुकी भारतीय बाजार के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार टेस्ट कर रही है। नई मारुति वैगन आर इलेक्ट्रिक को कई मौकों पर स्पाई टेस्ट किया जा चुका है और इसके 2020 में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

मारुति सुजुकी बिक्री पर ड्राइवस्पार्क के विचार

मारुति सुजुकी पिछले कुछ समय से भारत में कम बिक्री के मार से जूझ रही है। मारुति सुजुकी के अलावा अन्य कार कंपनिया भी बिक्री में कमी महसूस कर रही है। हालाँकि कार निर्माता कंपनिया आम चुनाव के बाद बिक्री में बढ़त होने की उम्मीद कर रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki has been experiencing flat sales in India for the past eight months.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X