मारुति बलेनो की बिक्री सिर्फ 44 महीनों में 6 लाख यूनिट के पार, जानिये क्या है कारण

मारुति बलेनो को भारत में अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था और तब से यह भारतीय बाजार के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में छायी हुई है। यह एक एंट्री लेवल प्रीमियम हैचबैक तथा ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है।

मारुति बलेनो की बिक्री 6 लाख यूनिट पार

अब मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि ब्रांड की प्रीमियम हैचबैक मारुति बलेनो के अब तक 6 लाख यूनिट बेचे जा चुके है तथा इसके लिए सिर्फ 44 महीनों का समय लगा है। यह इस कार की लोकप्रियता को दर्शाता है।

मारुति बलेनो की बिक्री 6 लाख यूनिट पार

कंपनी का दावा है कि प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में इस आकड़े को छूने वाली बलेनो सबसे तेज कार है। यह अपने सेगमेंट में हमेशा बिक्री के मामलें में आगे रही है तथा लॉन्च के बाद से ही देश की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में शामिल होती रही है।

मारुति बलेनो की बिक्री 6 लाख यूनिट पार

इस आकड़े से तो देखे मारुति बलेनो के प्रतिमाह 13,636 यूनिट बेचे गए है जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी संख्या है। कंपनी इसे प्रीमियम नेक्सा शोरूम के माध्यम से भारत में बेचती है, यह कार अपने सेगमेंट में 27 प्रतिशत की हिस्सेदार है।

मारुति बलेनो की बिक्री 6 लाख यूनिट पार

पिछले वित्तीय वर्ष में इसके 2 लाख यूनिट बेचे गए थे और इसकी वजह देश में प्रीमिया वाहनों बढ़ती खरीददारी है। एक ओर जहां ऑल्टो जैसे वाहनों की बिक्री कम हो रही है वही प्रीमियम वाहनीं की बिक्री बढ़ रही है।

मारुति बलेनो की बिक्री 6 लाख यूनिट पार

हाल ही में मारुति सुजुकी ने बलेनो को नए BS-VI इंजन के साथ उतारा है तथा इसकी कीमत 5.58 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी थी। यह वाहन लॉन्च के बाद से ही अपने प्रतिस्पर्धी वाहनों जैसे हुंडई एलिट आई20 व फॉक्सवैगन पोलो को पीछे छोड़ रहा है।

मारुति बलेनो की बिक्री 6 लाख यूनिट पार

हाल ही में मारुति बलेनो को नई मार्ट हाइब्रिड तकनीक के साथ भी लाया गया है जो कि वाहन के फ्यूल एफिसिएंसी को बेहतर करने का काम करता है। इस वजह से उम्मीद की जा सकती है इसकी बिक्री में बढ़त हो सकती है।

मारुति बलेनो की बिक्री 6 लाख यूनिट पार

मारुति बलेनो देश की सबसे पसंदीदा प्रीमियम हैचबैक है। यह कार अपने लुक व आराम के लिए जानी जाती है, यह हर रंग विकल्प में आकर्षक दिखती है। जिस वजह से सभी वर्ग के ग्राहक इस वाहन को पसंद करते है।

मारुति बलेनो की बिक्री 6 लाख यूनिट पार

कंपनी ने कुछ समय पहले मारुति बलेनो RS के दाम बढ़ाये थे तथा इसका कारण उपकरणों के बढ़ते दाम को बताया था। यह स्टैंडर्ड वैरिएंट का स्पोर्टी वर्जन है। इसकी कीमत 6.73 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरू है।

मारुति बलेनो की बिक्री 6 लाख यूनिट पार

मारुति सुजुकी एक करार के तहत बलेनो प्रीमियम हैचबैक को टोयोटा को देने वाली है तथा टोयोटा इसे रिबैज करके ग्लैंजा नाम से उतारने जा रही है। कंपनी इसे 6 जून को लॉन्च करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Baleno car has reached 6 lakh sale mark within 44 months since its launch in india. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X