मारुति ऑल्टो अप्रैल में फिर से पहले नंबर पर आयी, पिछले महीने बिक्री में आयी थी कमी

मारुति सुजुकी आल्टो ने बिक्री के मामलें में अप्रैल 2019 में फिर से पहले नंबर पर आ गयी है। पिछले माह यह बिक्री में पिछड़कर तीसरे स्थान पर चली गयी थी लेकिन 22,766 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप पर पहुँच गयी है।

मारुति ऑल्टो बिक्री, मारुति ऑल्टो अप्रैल बिक्री आकड़ा

पिछले वर्ष अप्रैल के मुकाबले ऑल्टो की बिक्री 7 प्रतिशत बढ़ी है। अप्रैल 2018 में 21,233 यूनिट्स बेचीं गयी थी और इस वृद्धि का कारण नए मॉडल को बताया जा रहा है, जिसे कंपनी ने भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

मारुति ऑल्टो बिक्री, मारुति ऑल्टो अप्रैल बिक्री आकड़ा

मारुति सुजुकी ने हाल ही में ऑल्टो को नए अपडेट के साथ उतारा है, जिसमें इंजन के साथ साथ कई कॉस्मेटिक बदलाव लाये गए है। ऑल्टो के पीछे दिए जाने वाले '800' के बैज को हटाकर उसे सिर्फ ऑल्टो कर दिया गया है।

मारुति ऑल्टो बिक्री, मारुति ऑल्टो अप्रैल बिक्री आकड़ा

नई ऑल्टो में नए सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े गए है जो कि भारत सरकार द्वारा अनिवार्य कर दिए गये है। मारुति सुजुकी फिलहाल इस एंट्री लेवल हैचबैक के नेक्सट जनरेशन पर काम कर रही है, जिसे अगले साल लाये जाने की उम्मीद है।

Most Read: पढ़िए न्यू लॉन्च हुई वाहनों के बारे में

मारुति ऑल्टो बिक्री, मारुति ऑल्टो अप्रैल बिक्री आकड़ा

मारुति सुजुकी ने नए ऑल्टो की डिलीवरी भी शुरु कर दी है। भारत में डिलीवर की जाने वाली मारुति की यह पहली BS-VI इंजन वाली वाहन है। हालांकि बलेनो को भी अपडेटेड इंजन के साथ लाया जा चुका है लेकिन उसकी डिलीवरी अभी शुरु नहीं हुयी है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

मारुति ऑल्टो बिक्री, मारुति ऑल्टो अप्रैल बिक्री आकड़ा

मारुति ऑल्टो की बिक्री में आने वाले महीनों में और बढ़त देखी जा सकती है। कंपनी ने हाल ही में 1.5 लीटर से कम वाले डीजल कारों को 1 अप्रैल 2019 से बंद करने का निर्णय लिया है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

मारुति ऑल्टो बिक्री, मारुति ऑल्टो अप्रैल बिक्री आकड़ा

अप्रैल 2019 में बिकने वाली टॉप 10 कारों में इस बार भी 7 कारों के साथ मारुति ने अपना दबदबा बन कर रखा है। इसमें तीन हुंडई की कारें क्रेटा, i20 एलिट व ग्रैंड i10 शामिल है। कंपनी जल्द ही वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Suzuki Alto Becomes Top Selling Car in April 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X