महिंद्रा एक्सयूवी500 का पेट्रोल व डीजल ऑटोमेटिक एडब्ल्यूडी वैरिएंट हुआ बंद, जानिये क्या है वजह

महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी एक्सयूवी500 के पेट्रोल वैरिएंट व डीजल ऑटोमेटिक एडब्ल्यूडी वैरिएंट को बंद कर दिया है। कंपनी अब से महिंद्रा एक्सयूवी500 के इन वैरिएंट की बिक्री नहीं करने वाला है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल डीजल ऑटोमेटिक एडब्ल्यूडी वैरिएंट बंद

महिंद्रा एक्सयूवी500 में पेट्रोल इंजन सिर्फ एक ही वैरिएंट विकल्प के रूप में उपलब्ध है, यानि इस एसयूवी में अब पेट्रोल इंजन का विकल्प ही उपलब्ध नहीं है। इसके साथ डब्ल्यू11 डीजल ऑटोमेटिक एडब्ल्यूडी वैरिएंट को बंद कर दिया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल डीजल ऑटोमेटिक एडब्ल्यूडी वैरिएंट बंद

कंपनी ने एक्सयूवी500 में डीजल इंजन के साथ एडब्ल्यूडी (ऑल व्हील ड्राइव) व ऑटोमेटिक का विकल्प सिर्फ डब्ल्यू11 वैरिएंट में उपलब्ध कराया था, यह इस एसयूवी का टॉप मॉडल था तथा इसकी कीमत 19.67 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) थी।

महिंद्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल डीजल ऑटोमेटिक एडब्ल्यूडी वैरिएंट बंद

इसके साथ ही महिंद्रा ने एक्सयूवी500 के अन्य वैरिएंट की कीमत में 1000-8000 रुपयें की वृद्धि कर दी है। महिंद्रा एक्सयूवी500 के बेस वैरिएंट की कीमत अब 8 हजार रुपयें बढ़कर 12.31 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) हो गयी है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल डीजल ऑटोमेटिक एडब्ल्यूडी वैरिएंट बंद

वहीं एक्सयूवी500 का टॉप वैरिएंट अब डब्ल्यू11 एडब्ल्यूडी हो गया है तथा इसकी कीमत 1000 रुपयें बढ़कर 18.52 लाख रुपयें हो गयी है। सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनी ने टॉप मॉडल को हटाने का वैरिएंट लिया है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल डीजल ऑटोमेटिक एडब्ल्यूडी वैरिएंट बंद

एक्सयूवी500 की पेट्रोल व डीजल डब्ल्यूडी डीजल वैरिएंट की बिक्री बहुत ही कम थी तथा कंपनी जल्द ही इसे बीएस-6 इंजन के साथ भी लाने वाली है। इन सब वजहों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इन वैरिएंट को बंद करने का फैसला किया है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल डीजल ऑटोमेटिक एडब्ल्यूडी वैरिएंट बंद

महिंद्रा के पेट्रोल वर्जन में 2.2 लीटर 4 सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड इंजन लगाया गया था जो 139 बीएचपी का पॉवर व 390 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया था।

महिंद्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल डीजल ऑटोमेटिक एडब्ल्यूडी वैरिएंट बंद

वहीं इसके डीजल वर्जन में 2.2 लीटर 4 सिलेंडर इंजन लगाया गया था जो 153 बीएचपी का पॉवर व 360 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मनुला व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्प दिया गया था जो कि फोर व्हील ड्राइव या इसके बिना चुनने का विकल्प था।

महिंद्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल डीजल ऑटोमेटिक एडब्ल्यूडी वैरिएंट बंद

कंपनी वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी500 के नई जनरेशन मॉडल पर भी काम कर रही है। इसे कई नए फीचर्स व आधुनिक तकनीक के साथ लाया जा सकता है। उम्मीद है कि इसे 2020 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया जा सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 पेट्रोल डीजल ऑटोमेटिक एडब्ल्यूडी वैरिएंट बंद

ड्राइवस्पार्क के विचार

वर्तमान में ग्राहक बीएस-6 इंजन वाले वाहन को खरीदने को तरजीह दे रहे है। ऐसे में महिंद्रा ने एक्सयूवी500 के इन टॉप वैरिएंट को बंद करने का सही फैसला लिया है। इससे तय है कि एक्सयूवी500 बीएस-6 वर्जन को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra XUV500 Petrol & Diesel AWD Automatic Variants Discontinued. Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 20, 2019, 13:35 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X