महिंद्रा XUV300 की बुकिंग एक महीने में ही हुई 13 हजार के पार

महिंद्रा XUV300 ने अपनी बिक्री के पहले ही माह में 13 हजार के आकड़े को पार कर दिया है। महिंद्रा XUV300 भारत में 14 फरवरी 2019 को उतारी गई थी तथा इसकी कीमत 7.90 लाख रुपयें (एक्स-शोरूम) रखी गयी है।

महिंद्रा XUV300 की महीने भर में 13 हजार से अधिक बुकिंग हुई

महिंद्रा डीलरों ने यह बात कही कि महिंद्रा XUV300 की डिलीवरी के लिए अब ग्राहकों को तीन हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ रहा है। महिंद्रा XUV300 चार ट्रिम व आठ वैरिएंट में उपलब्ध है यह चार ट्रिम W4, W6, W8 व W8 है सभी ट्रिम दो इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है।

महिंद्रा XUV300 की महीने भर में 13 हजार से अधिक बुकिंग हुई

महिंद्रा XUV300 एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन व 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 110 बीएचपी का पॉवर व 200 इनमे का टॉर्क प्रदान करता है तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 बीएचपी का पॉवर व 300 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। दोनों इंजन में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है।

महिंद्रा XUV300 की महीने भर में 13 हजार से अधिक बुकिंग हुई

महिंद्रा अभी XUV300 के ऑटोमेटिक वर्जन का टेस्ट कर रहा है तथा आने वाले महीनो में इसे बाजार में उतारे जाने की संभावना है। महिंद्रा यह भी दावा कर रही है कि XUV300 भारत के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में टॉप तीन कारों में जगह बनना चुकी है व भारत के एसयूवी इंडस्ट्री में कॉम्पैक्ट एसयूवी 40 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखता है।

महिंद्रा XUV300 की महीने भर में 13 हजार से अधिक बुकिंग हुई

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ऑटोमोटिव डिवीजन के सेल्स तथा मार्केटिंग चीफ विजय राम नक्र ने कहा कि "XUV300 को भारत में जिस तरह की प्रतिक्रया मिल रही है उससे हम बेहद खुश है। कॉम्पैक्ट एसयूवी जैसे अधिक प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में हमें पहले ही महीने 13 हजार से अधिक बुकिंग प्राप्त कर ली है, हम पहले तीन में पहुँच गए है।"

महिंद्रा XUV300 की महीने भर में 13 हजार से अधिक बुकिंग हुई

"यह हमारे उस लक्ष्य का हिस्सा है जिसमें हम चाहते है कि XUV300 की इस सेगमेंट में 15 से 20 प्रतिशत तक की भागीदारी हो और जिस यह सुनिश्चित हो जाए कि यह ग्राहकों को पसंद आ रही है। अधिक खुशी की बात यह है कि 75 प्रतिशत से अधिक बुकिंग इसकी टॉप एन्ड वैरिएंट के लिए की गयी है।"

महिंद्रा XUV300 की महीने भर में 13 हजार से अधिक बुकिंग हुई

महिंद्रा XUV300 उसी प्लेटफार्म पर आधारित है जिसका उपयोग सैंगयांग टिवोली के लिए किया गया था। लेकिन इसे मॉडिफाई किया गया है ताकि सब फोर मीटर सेगमेंट में लाया जा सके। इसकी स्टाइल को XUV500 से लिया गया है जो कि XUV रेंज के चीता इंस्पायर्ड थीम पर आधारित है।

महिंद्रा XUV300 की महीने भर में 13 हजार से अधिक बुकिंग हुई

महिंद्रा ने XUV300 में कई ऐसे फीचर्स जोड़े है जो इस सेगमेंट व क्लास में पहली बार उपयोग किये गए है। यहाँ तक कि यह फीचर्स महिंद्रा XUV300 के बेस वैरिएंट मॉडल में भी दिए गए है।

महिंद्रा XUV300 की महीने भर में 13 हजार से अधिक बुकिंग हुई

महिंद्रा XUV300 के 13 हजार बुकिंग पर ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा XUV300 का भारतीय बाजार में लम्बे समय से इंतजार किया जा रहा था। यह भारतीय बाजार में मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन व फोर्ड इकोस्पोर्ट से है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra XUV300 bookings cross 13,000 units, within its first month of sales. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X