महिंद्रा एक्सयूवी300 का 7 सीटर वैरिएंट (एस204) का भारत में लॉन्च होना तय, जानिये कैसे होगी यह नई कार

महिंद्रा ने भारत में एक्सयूवी300 के 7 सीटर वैरिएंट लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है। वर्तमान में महिंद्रा एक्सयूवी300 कंपनी की भारत में सबसे लोकप्रिय मॉडल है तथा इसकी सफलता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 7 सीटर वैरिएंट (एस204) का भारत में लॉन्च होना तय, जानिये कैसे होगी यह नई एसयूवी

महिंद्रा ने एक्सयूवी300 के 7 सीटर वैरिएंट को एस204 कोडनेम दिया है। हाल ही कंपनी ने एक समारोह में यूरोपियन मीडिया के सामने यूरोप में पहले महिंद्रा एसयूवी300 तथा 2022 तक इसके 7 सीटर वैरिएंट को लॉन्च करने की बात कही है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 7 सीटर वैरिएंट (एस204) का भारत में लॉन्च होना तय, जानिये कैसे होगी यह नई एसयूवी

इसका मतलब है कि वहां लॉन्च किये जाने से पहले इसे भारत में लॉन्च किया जाना है। माना जा रहा है कि महिंद्रा इस नई एसयूवी (एस204) को भारतीय बाजार में 2020 के अंत में या 2021 के शुरुआत में ला सकती है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 7 सीटर वैरिएंट (एस204) का भारत में लॉन्च होना तय, जानिये कैसे होगी यह नई एसयूवी

हालांकि कंपनी ने इसकी जानकारी का खुलासा नहीं किया है, यहां तक कि इसके नाम की भी घोषणा नहीं हुई है। इसलिए कयास लगाए जा रहे है कि इसे महिंद्रा एक्सयूवी300 प्लस या महिंद्रा एक्सयूवी400 नाम दिया जाएगा।

महिंद्रा एक्सयूवी300 7 सीटर वैरिएंट (एस204) का भारत में लॉन्च होना तय, जानिये कैसे होगी यह नई एसयूवी

बतातें चले कि महिंद्रा एस204 का व्हीलबेस वर्तमान एक्सयूवी300 से थोड़ा बड़ा रखा जाएगा ताकि 2 और पैसेंजर की जगह बनाई जा सके। यह कार सैंगयोंग एक्सएलवी से प्रेरित होगी, जो कि 4.44 मीटर लंबा है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 7 सीटर वैरिएंट (एस204) का भारत में लॉन्च होना तय, जानिये कैसे होगी यह नई एसयूवी

डिजाइन की बात करें तो महिंद्रा एक्सयूवी300 7 सीटर वैरिएंट का आकार बी-पिलर तक वर्तमान मॉडल की ही तरह रखने वाली है, उसके बाद इसे एक्सएलवी का डिजाइन दिया जाएगा। हालांकि पिछले हिस्से को महिंद्रा अपना स्टाइल दे सकती है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 7 सीटर वैरिएंट (एस204) का भारत में लॉन्च होना तय, जानिये कैसे होगी यह नई एसयूवी

महिंद्रा इस नई एसयूवी का इंटीरियर भी एक्सयूवी300 की तरह रखने वाली है लेकिन इसमें कई नए फीचर्स व उपकरण जोड़े जा सकते है। सात सीटर होने की वजह से इसे थोड़ा अधिक प्रीमियम रखा जा सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 7 सीटर वैरिएंट (एस204) का भारत में लॉन्च होना तय, जानिये कैसे होगी यह नई एसयूवी

महिंद्रा एक्सयूवी300 के इस 7 सीटर वैरिएंट में 1.5 लीटर जीडीआई पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है। इसमें 6 स्पीड मनौल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया जाएगा तथा बाद में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प लाया जा सकता है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 7 सीटर वैरिएंट (एस204) का भारत में लॉन्च होना तय, जानिये कैसे होगी यह नई एसयूवी

नई एसयूवी 7 सीटर होने की वजह से वर्तमान एक्सयूवी300 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 1-1.5 लाख रुपयें अधिक हो सकती है। कंपनी भविष्य में अपने मॉडलों को इलेक्ट्रिक रूप में लाने की भी तैयारी कर रही है।

महिंद्रा एक्सयूवी300 7 सीटर वैरिएंट (एस204) का भारत में लॉन्च होना तय, जानिये कैसे होगी यह नई एसयूवी

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारतीय बाजार में लागतार मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में नए वाहन उतारे जा रहे है, इसलिए महिंद्रा भी अपने लोकप्रिय मॉडल का 7 सीटर वैरिएंट लाने वाली है। महिंद्रा एक्सयूवी400 (एस204) भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा व किया सेल्टोस को कड़ी टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra S204 7-seater SUV Confirmed, Launch Timeline Revealed. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X