लॉन्‍च से पहले Mahindra XUV 300 के माइलेज का हुआ खुलासा, जानिए पूरी डिटेल

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा घरेलु बाजार में अपनी बहुप्रतिक्षित वाहन एक्सयूवी 300 को लॉन्‍च करने की तैयारियां पूरी कर चुकी है।

देश की प्रमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा घरेलु बाजार में अपनी बहुप्रतिक्षित वाहन एक्सयूवी 300 को लॉन्‍च करने की तैयारियां पूरी कर चुकी है। जानकारी के अनुसार महिंद्रा XUV 300 को आगामी 14 फरवरी को आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए लॉन्‍च किया जायेगा। इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है। एक्सयूवी 300 के लॉन्‍चिंग से पहले ही ऑटो कार ने इसके माइलेज के बारे में खुलासा कर दिया है।

लॉन्‍च से पहले Mahindra XUV 300 के माइलेज का हुआ खुलासा, जानिए पूरी डिटेल

बताया जा रहा है कि नई महिंद्रा एक्सयूवी 300 का पेट्रोल वैरिएंट 17 किलोमीटर प्रतिलीटर और डीजल वैरिएंट 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी। ये माइलेज एआएआई (ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा प्रमाणित है।

लॉन्‍च से पहले Mahindra XUV 300 के माइलेज का हुआ खुलासा, जानिए पूरी डिटेल

नई महिंद्रा XUV 300 के डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि कार को 121 बीएचपी की पॉवर और 320 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसी इंजन का प्रयोग कंपनी ने अपनी हालिया लॉन्‍च एमपीवी मराजो में भी किया है। हालांकि अपने प्रतिद्वंदियों के मुकाबले एक्सयूवी 300 डीजल वैरिएंट का माइलेज काफी कम जो कि 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। लेकिन इस एसयूवी का पॉवर बहुत ही शानदार है क्योंकि कंपनी ने इसमें बड़ा इंजन प्रयोग किया है।

लॉन्‍च से पहले Mahindra XUV 300 के माइलेज का हुआ खुलासा, जानिए पूरी डिटेल

वहीं इसके पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने टर्बो पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि अपने प्रतिद्वंदियो के मुकाबले काफी बेहतर माइलेज प्रदान करता है। XUV 300 का पेट्रोल वैरिएंट 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। हालांकि इसके पेट्रोल इंजन के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी साझा नहीं की है।

लॉन्‍च से पहले Mahindra XUV 300 के माइलेज का हुआ खुलासा, जानिए पूरी डिटेल

महिंद्रा ने पहले से ही एक्सयूवी 300 की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। यदि आप भी इस एसयूवी की बुकिंग कराना चाहते हैं तो आप 20,000 रुपये की धनराशि से इसे बुक करा सकते हैं। बता दें कि, इसकी लॉन्‍चिंग के कुछ दिनों के बाद ही इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी जायेगी।

लॉन्‍च से पहले Mahindra XUV 300 के माइलेज का हुआ खुलासा, जानिए पूरी डिटेल

हाल ही में महिंद्रा ने एक्सयूवी 300 के लिए एक वीडियो भी जारी किया है। इस नए वीडियो में महिंद्रा एक्सयूवी 300 में दिए गए सभी सेफ्टी फीचर्स को बखूबी दर्शाया गया है। इसके अलावा इसमें अपने सेग्मेंट में पहली बार 7 एयरबैग को शामिल किया गया है जो कि सामान्य तौर पर इस सेग्मेंट में कम ही देखने को मिलता है। सभी पहियों में डिस्क ब्रेक, ईएसपी, हिल होल्ड एसिस्ट जैसे अत्याधुनिक सेफ्टी फीचर्स इसे और भी खास बनाते हैं।

लॉन्‍च से पहले Mahindra XUV 300 के माइलेज का हुआ खुलासा, जानिए पूरी डिटेल

आपको बता दें कि, महिंद्रा एक्सयूवी 300 कुल चार अलग अलग ट्रिम में उपलब्ध होगी जिसमें W4, W6, W8 and W8 ऑप्‍शनल शामिल है। ये सभी ट्रिम पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारे जायेंगे। इन सभी वैरिएंट में कंपनी मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग कर रही है। इसके अलावा कंपनी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन पर भी काम कर रही है जिसे निकट भविष्य में पेश किया जायेगा।

लॉन्‍च से पहले Mahindra XUV 300 के माइलेज का हुआ खुलासा, जानिए पूरी डिटेल

महिंद्रा एक्सयूवी 300 पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

भारतीय बाजार में एसयूवी सेग्मेंट में महिंद्रा एक अग्रणी कंपनी है और पिछले कई वर्षों से कंपनी एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी को पेश कर रही है। जब कंपनी ने अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में एक्सयूवी को शामिल किया था उसी वक्त से ये मॉडल खास लोकप्रिय रहा है। अब नई एक्सयूवी 300 इस रेंज को और भी मजबूती प्रदान करेगी। जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि महिंद्रा एक्सयूवी 300 को आगामी 14 फरवरी को लॉन्‍च किया जायेगा। हालांकि लॉन्‍चिग से पहले इसके कीमत के बारे में सटीक जानकारी दे पाना मुश्किल है लेकिन जानकारों का मानना है कि इस एसयूवी को कंपनी 8 से 12 लाख रुपये के बीच में पेश कर सकती है। जब महिंद्रा XUV 300 भारतीय बाजार में लॉन्‍च हो जायेगी तो ये एसयूवी प्रमुख रूप से फोर्ड इकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर देगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra XUV 300 Mileage Revealed — Official ARAI Certified Fuel Efficiency Figures. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X