महिंद्रा की नई टीयूवी300 प्लस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द होगी लॉन्च

महिंद्रा की टीयूवी300 प्लस को हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग मोड में देखा गया है। महिंद्रा की टीयूवी300 प्लस अगले साल लॉन्च होने जा रही है। यह TUV 2020 की महिंद्रा थार और नेक्स्ट जनरेशन स्कार्पियो पर आधारित होगी।

महिंद्रा की नई टीयूवी300 प्लस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2020 में होगी लॉन्च

टीयूवी300 प्लस में बीएस-6 मानकों के अनुसार इंजन लगाया जायेगा। इसमें नए फ्रंट डिजाइन के साथ नए फीचर्स जोड़े जाएंगे। महिंद्रा टीयूवी300 प्लस के 2020 में नए उत्सर्जन मानक के लागू होने के पहले लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

महिंद्रा की नई टीयूवी300 प्लस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2020 में होगी लॉन्च

जारी की गई तस्वीरों में टीयूवी300 प्लस एक नए 6-स्लॉट ग्रिल के साथ ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न में नजर आ रही है। सामने की तरफ बदलाव करते हुए बिल्कुल ही नया शार्प हेडलाइट और फॉग लैम्प्स दिए गए हैं। फ्रंट बंपर में भी बदलाव करके नए मेश के साथ पेश किया गया है।

महिंद्रा की नई टीयूवी300 प्लस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2020 में होगी लॉन्च

हालांकि, तस्वीरों में नई टीयूवी पूरी तरह से ढकी दिखी जिससे उसके साइड प्रोफाइल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। टीयूवी300 के मौजूदा मॉडल के अनुसार पीछे की तरफ टीयूवी300 प्लस में भी वही टेलगेट-माउंटेड स्पेयर व्हील देखने को मिलेगा।

महिंद्रा की नई टीयूवी300 प्लस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2020 में होगी लॉन्च

टीयूवी300 प्लस को मौजूदा मॉडल के 1.5 लीटर एमहॉक100 डीजल इंजन के साथ उतारा जाएगा जो 100 बीएचपी की पावर उत्पन्न करता है तथा यह इंजन बीएस-6 मानक के अनुसार होगा।

महिंद्रा की नई टीयूवी300 प्लस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2020 में होगी लॉन्च

महिंद्रा टीयूवी300 भारतीय बाजार में 2015 से बिक रही है लेकिन इतने सालों में इसमें छोटे-मोटे बदलाव ही किए गए हैं। हालांकि उम्मीद है कि महिंद्रा इसे नए और महत्वपूर्ण फीचर्स के साथ लेकर आएगी, जिससे कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अन्य एसयूवी को टक्कर दे सकती है।

महिंद्रा की नई टीयूवी300 प्लस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2020 में होगी लॉन्च

महिंद्रा अपने दो मॉडलों टीयूवी300 और एक्सयूवी300 के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मौजूद है। जहां टीयूवी300 अपने बॉक्सी लुक के लिए जानी जाती है वहीं एक्सयूवी300 को दमदार लुक और शानदार इंटीरियर के लिए पसंद किया जाता है।

महिंद्रा की नई टीयूवी300 प्लस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2020 में होगी लॉन्च

ऑटो सेक्टर में मंदी के बावजूद महिंद्रा इन कॉम्पैक्ट एसयूवी के नए मॉडलों को बाजार में ला रही है। नई टीयूवी300 प्लस का मुकाबला एक्सयूवी300, हुंडई वेन्यू और मारुती सुजुकी विटारा ब्रेजा से होगा।

महिंद्रा की नई टीयूवी300 प्लस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, 2020 में होगी लॉन्च

महिंद्रा टीयूवी300 प्लस के बारे में ड्राइवस्पार्क के विचार

नए बदलाव के साथ महिंद्रा का उद्देश्य टीयूवी300 प्लस की बिक्री को बढ़ाना है। 1 अप्रैल 2020 से नए बीएस-6 उत्सर्जन मानक लागू हो रहे है उससे पहले महिंद्रा टीयूवी300 प्लस को बाजार में उतार सकती है।

Source: Gaadiwaadi

Most Read Articles

Hindi
English summary
2020 Mahindra TUV300 Plus Spied Ahead Of Launch Early Next Year. Read in Hindi
Story first published: Wednesday, August 21, 2019, 13:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X