नई महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 वर्जन टेस्टिंग के दौरान दिखी, जानिये क्या होंगे बदलाव

महिंद्रा वर्तमान में अपनी कारों को आगामी उत्सर्जन नियम के तहत अपडेट करने पर धयान दे रही है तथा कंपनी सभी कारों को बीएस-6 इंजन के साथ उतारने वाली है। यह नए उत्सर्जन नियम 1 अप्रैल 2020 से लागू किये जाएंगे।

महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 फीचर्स डिजाइन लॉन्च जल्द जानकारी

महिंद्रा नए उत्सर्जन मानक लागू होने से पहले अपनीं कारों को उतरने की योजना बना रही है तथा कारों की अपडेटेड मॉडल को टेस्ट किया जा रहा है। हाल ही में महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 फीचर्स डिजाइन लॉन्च जल्द जानकारी

नई महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 को इस दौरान पूरी तरह से ढका गया था। हालांकि इस अपडेटेड मॉडल के वाइट रूफ व वाइट ORVM आसानी से देखे जा सकते है। इसके साथ ही कई अन्य हिस्से भी दिखाई दे रहे है।

महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 फीचर्स डिजाइन लॉन्च जल्द जानकारी

नई महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 वर्जन में कंपनी उसी एमहॉक100 डीजल इंजन का प्रयोग किया जाएगा, यह इंजन 100 बीएचपी का पॉवर व 240 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया जाएगा।

महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 फीचर्स डिजाइन लॉन्च जल्द जानकारी

कुछ महीने पहले ही महिंद्रा टीयूवी300 के फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया गया है। इस फेसलिफ्ट वर्जन में इसके लुक में कई बदलाव देखने को मिले थे, साथ ही इसमें कई अतिरिक्त फीचर्स भी जोड़े गए थे।

महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 फीचर्स डिजाइन लॉन्च जल्द जानकारी

अपडेट की बात करें तो नई महिंद्रा टीयूवी300 फेसलिफ्ट में कंपनी ने पियानो ब्लैक रंग के अपडेटेड फ्रंट ग्रिल लगाए गए थे तथा इसमें क्रोम का भी प्रयोग किया गया था। इसके साथ ही एलईडी डीआरएल के साथ हेडलैम्प, स्पोर्टी 10 स्पोक अलॉय व्हील तथा बॉडी क्लैडिंग दिए गए थे।

महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 फीचर्स डिजाइन लॉन्च जल्द जानकारी

नई महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 की बात करें तो इसके इंटीरियर में प्रीमियम डुअल टोन डैशबोर्ड, लेदर सीट, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM, रिमोट लॉक व की लेस एंट्री जैसे फीचर दिए जाएंगे।

महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 फीचर्स डिजाइन लॉन्च जल्द जानकारी

इनके साथ ही नई महिंद्रा टीयूवी300 में 7.0 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो व कॉल कंट्रोल, फॉलो-मी-होम हेडलैंप दिए जाएंगे। यह सब इस कार को और भी बेहतर बनाने का काम करेंगे।

महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 फीचर्स डिजाइन लॉन्च जल्द जानकारी

सुरक्षा के लिए नई महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 में ईबीडी के साथ एबीएस, इंजन इम्मोबिलाइजर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, डुअल एयरबैग, ऑटो डोर लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर तथा हाई स्पीड वार्निंग जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे।

महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 फीचर्स डिजाइन लॉन्च जल्द जानकारी

कंपनी टीयूवी300 के अलावा महिंद्रा टीयूवी300 प्लस के बीएस-6 वर्जन को भी टेस्ट कर रही है। महिंद्रा टीयूवी300 प्लस एक 7 सीटर वाहन है तथा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी (टीयूवी300) का 7 सीटर वैरिएंट है।

महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 फीचर्स डिजाइन लॉन्च जल्द जानकारी

भारत में नई महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 को 2019 के अंत तक उतारा जा सकता है। कंपनी इसके साथ ही अन्य लोकप्रिय वाहनों जैसे महिंद्रा एक्सयूवी300, एक्सयूवी500 को भी अपडेट के साथ लाने की तैयारी में है।

महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 फीचर्स डिजाइन लॉन्च जल्द जानकारी

महिंद्रा टीयूवी300 को कंपनी ने 2015 में उतारा था तब इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी लेकिन समय के साथ इसका जुडु खत्म हो गया है। अब प्रतिमाह औसतन इसकी 1000 यूनिट ही बिकती है। उम्मीद है कि नए वर्जन के साथ इसकी बिक्री ने भी इजाफा हो।

महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 फीचर्स डिजाइन लॉन्च जल्द जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 मॉडल को जल्द ही भारत में उतारा जाना है। कंपनी अपने अधिकतर कारों को अपडेट के साथ जल्द ही लॉन्च करने वाली है। नई महिंद्रा टीयूवी300 बीएस-6 लॉन्च होने के बाद फोर्ड इकोस्पोर्ट व टाटा नेक्सन जैसी वाहनों को टक्कर देने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Exclusive: New Mahindra TUV300 BS-VI Spied Testing Ahead Of Launch In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X