नई महिंद्रा टीयूवी300 की तस्वीरें आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

भारत सरकार ने बीएस 6 इंजन को देश भर में 1 अप्रैल 2020 से लागू करना निर्देश दिया है। इस अवधि के नजदीक आने की वजह से सभी ऑटो कंपनियां अपने बीएस 6 वाहनों का परीक्षण कर रही है।

नई महिंद्रा टीयूवी300 की तस्वीरें आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

इस कड़ी में कई वाहनों की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें सामने आ रही है। अभी हाल ही में कई बीएस 6 इंजन वाहनों के परीक्षण दौरान सामने आई तस्वीरों और जानकारियों के बारे में बताया है।

नई महिंद्रा टीयूवी300 की तस्वीरें आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

इन्हीं सबके बीच आगामी 2020 महिंद्रा टीयूवी300 की तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान देखी गई है। हालांकि टेस्टिंग के दौरान कार को भारी छलावरण में कवर किया गया है। इसलिए इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

नई महिंद्रा टीयूवी300 की तस्वीरें आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

लेकिन नई टीयूवी में भी समान ही इस फ्रंट प्रोफाइल को देखा जा सकता है। इसे देख साफ पता चलता है कि महिंद्रा ने टीयूवी में सिर्फ बाहर की ओर से कुछ हल्के बदलाव किया है। लेकिन प्रमुख रूप से प्रोफाइल में किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।

नई महिंद्रा टीयूवी300 की तस्वीरें आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

वहीं अगर मैकेनिकल बदलाव की बात करे तो इंजन को बीएस 6 अनुपालन के तौर पड़ उतारा जाएगा। कंपनी ने पहली बार महिंद्रा टीयूवी300 को वर्ष 2015 में उतारा था। इसके बाद से ही इस कार को कई अपडेट मिल चुके है।

नई महिंद्रा टीयूवी300 की तस्वीरें आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

महिंद्रा ने इसे 3 सिलेंडर 84 बीएचपी मोटर के साथ उपलब्ध कराया था। लेकिन बाद में 100 एचपी का मोटर जोड़ा गया और 84 एचपी को बंद कर दिया गया था। महिंद्रा अब इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को केवल 100 एचपी की इंजन के साथ बेचती है।

नई महिंद्रा टीयूवी300 की तस्वीरें आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

वहीं शुरूआत में एमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी पेश किया गया था लेकिन बाद में इसे बंद कर दिया गया और अब ग्राहकों को मानक के रूप में 5-स्पीड MT मिलता है। वहीं टीयूवी को जो अन्य अपडेट प्राप्त हुए हैं, उनमें 2019 में मामूली बदलाव के साथ टॉप-ऑफ-द-लाइन संस्करण टी 10 शामिल है।

नई महिंद्रा टीयूवी300 की तस्वीरें आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

महिंद्रा ने टीयूवी300 के बड़े संस्करण को भी पेश किया था, जिसे टीयूवी300 प्लस के नाम से जाना जाता है। कंपनी ने इस वाहन का भी बीएस 6 परीक्षण हाल ही में किया है। महिंद्रा टीयूवी300 की बिक्री 4 हजार यूनिटे के आसपास हुई थी। बाद में यह प्रति माह 2 हजार यूनिट पर सिमट कर रह गई है।

नई महिंद्रा टीयूवी300 की तस्वीरें आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

वहीं बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 की बिक्री भी 1000 यूनिट प्रति माह तक गिर चुकी है। साथ ही कंपनी ने यह भी खुलासा नहीं किया है कि 2002 टीयूवी300 शोरूम में कब आएगी। लेकिन ऐसी उम्मदी की जा रही है कि इसे साल के अंत या मार्च 2020 तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

नई महिंद्रा टीयूवी300 की तस्वीरें आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

लॉन्च होने के बाद, अपडेटेड टीयूवी300 की सीधी टक्कर हुंडई वेन्यू, मारुति विटारा ब्रेजा, महिंद्रा एक्सयूवी 300, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट से होगी। हालांकि यह इसकी कीमत पर निर्भर करता है।

नई महिंद्रा टीयूवी300 की तस्वीरें आई सामने, जाने कब होगी लॉन्च

वहीं मौजूदा मॉडल में अपडेट की वजह से महिंद्रा के वाहनों में बिक्री को प्रदर्शन को बनाए रखने में मदद करता है। हालांकि ऑटो क्षेत्र में मंदी चल रहा है। लेकिन महिंद्रा ने इसके बावजूद भी अपनी वाहनों की बिक्री में वृद्धि दर्ज की है। महिंद्रा के आने वाले भविष्य में जो वाहन लॉन्च होने है, उनमें एक्सयूवी 500, स्कॉर्पियो और थार शामिल है।

Image Source: Rushlane.com

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra TUV300 BS VI codename B512 spied testing. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X