महिंद्रा सभी वाहनों का उत्पादन 13 दिन के लिए करेगा बंद, बिक्री में कमी है कारण

भारत में वाहनों की बिक्री में जैसे विराम ही लग गया है तथा बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अप्रैल 2019 में पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी जो कि पिछले 8 सालों में सबसे अधिक है।

महिंद्रा वाहन उत्पादन 13 दिन बंद बिक्री में कमी

इसकी चपेट में देश की बड़ी वाहन कंपनिया भी आ रही है। बिक्री में कमी के चलते 35 हजार करोड़ के वाहन डीलरशिप के गोदामों में जमा पड़े है तथा बिकने के इंतजार में है। इसी के चलते महिंद्रा ने वाहन उत्पादन को लेकर एक बहुत बड़ी घोषणा की है।

महिंद्रा वाहन उत्पादन 13 दिन बंद बिक्री में कमी

महिंद्रा ने कहा है कि कंपनी लगातार 13 दिनों तक वाहन का उत्पादन बंद रखेगी। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि महिंद्रा की सभी कंपनिया बिक्री को ध्यान में रखते हुए 5-13 दिन तक विभिन्नप्लांट में उत्पादन बंद रखेंगी।

महिंद्रा वाहन उत्पादन 13 दिन बंद बिक्री में कमी

महिंद्रा अपने वाहन उत्पादन को इस वित्तीय वर्ष के पहली तिमाही में करने वाली है। कंपनी को यह लगता है कि वाहनों की उपलब्धता में कोई असर पड़ने वाला है क्योंकि बाजार की मांग के हिसाब से पर्याप्त वाहन स्टॉक में मौजूद है।

महिंद्रा वाहन उत्पादन 13 दिन बंद बिक्री में कमी

हाल ही में खबर थी की अधिकतर वाहन कंपनिया के पास स्टॉक में पर्याप्त वाहन मौजूद है तथा इसके बावजूद वाहनों का उत्पादन लगातार किया जा रहा है। उम्मीद की जा सकती है कि महिंद्रा के बाद आने वाले दिनों में अन्य कंपनिया भी यह कदम उठायें।

महिंद्रा वाहन उत्पादन 13 दिन बंद बिक्री में कमी

सभी कंपनियों की बिक्री में लगातार गिरावट आ रही है। उम्मीद की जा रही थी की आम चुनाव के बाद वाहनों की बिक्री में इजाफा हो सकता है लेकिन ऐसे आसार अभी तक देखने को नहीं मिले है। महिंद्रा की बिक्री में भी लगातार गिरावट दर्ज की गयी है।

महिंद्रा वाहन उत्पादन 13 दिन बंद बिक्री में कमी

महिंद्रा ने अप्रैल 2019 में 43,721 वाहन बेचे है जबकि अप्रैल 2018 में 48,097 वाहन बेचे गए है, यह 9 प्रतिशत की गिरावट है। कमर्शियल वाहनों की बात करें तो अप्रैल 2019 में 17,321 यूनिट वाहन बेचे गए है जबकि अप्रैल 2018 में 18,963 वाहन बेचे गए थे, यह भी 9 प्रतिशत की गिरावट है।

महिंद्रा वाहन उत्पादन 13 दिन बंद बिक्री में कमी

मई 2019 में महिंद्रा ने 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,421 यूनिट वाहन बेचे है जबकि मई 2018 में 46,848 यूनिट वाहन की बिक्री की गयी थी। कंपनी अपने कारों को नए अपडेट के साथ कम कीमत पर उतार रही है ताकि बिक्री में इजाफा हो सके।

महिंद्रा वाहन उत्पादन 13 दिन बंद बिक्री में कमी

महिंद्रा जल्द ही एक्सयूवी300 के ऑटोमेटिक वर्जन को लॉन्च करने वाला है जिसे इसकी बिक्री और बढ़ सकती है। इसे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रया मिल रही है। इसके साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी500 को एप्पल कारप्ले की सुविधा के साथ लाया गया है।

Source: NDTV Auto

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra To Stop Production Of All Vehicles For Up To 13 Days Due To Low Demand. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 11, 2019, 11:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X