महिंद्रा बंद कर सकता है छोटी डीजल इंजन, KUV100 में होता है प्रयोग

महिंद्रा एंड महिंद्रा आगामी समय में छोटी डीजल इंजन को बंद कर सकता है। महिंद्रा वर्तमान में 1.2 लीटर, 1.5 लीटर, 2.0 लीटर व 2.2 लीटर डीजल इंजन प्रयोग में ला रहा है, जिसमें से 1.2 लीटर इंजन को बंद किया जा सकता है।

महिंद्रा डीजल कार, महिंद्रा KUV100 डीजल

महिंद्रा इस इंजन का प्रयोग KUV100 में करता है। हालांकि अन्य डीजल मॉडल्स की बिक्री कंपनी जारी रखेगा। कंपनी XUV300 पेट्रोल वैरिएंट की मांग को देखते हुए अगले दो सालों में सभी मॉडल्स को पेट्रोल इंजन के साथ लाने वाली है।

महिंद्रा डीजल कार, महिंद्रा KUV100 डीजल

महिंद्रा KUV100 की बिक्री को देखते हुए यह निर्णय सही मालूम पड़ता है। इस मॉडल के बंद कर दिए जाने से भी कंपनी की कुल बिक्री में कोई खास असर नहीं पड़ने वाला है। कंपनी दूसरे मॉडल्स के पेट्रोल वर्जन से यह भरपाई कर लेगी।

महिंद्रा डीजल कार, महिंद्रा KUV100 डीजल

हाल ही में मारुति सुजुकी ने यह घोषणा की थी कि कंपनी छोटी डीजल इंजन मॉडल्स का उत्पादन 1 अप्रैल 2020 से बंद करने वाली है। कंपनिया छोटी डीजल इंजन के अपग्रेड में आने वाले खर्चे की वजह से इन्हें बंद करने की योजना बना रही है।

Most Read: पढ़िए कारों से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

महिंद्रा डीजल कार, महिंद्रा KUV100 डीजल

मारुति सुजुकी की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स ने भी छोटी डीजल मॉडल्स बंद करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में टाटा टिगोर व टाटा टियागो में 1.05 लीटर डीजल इंजन व 1.0 लीटर डीजल इंजन का प्रयोग किया जा रहा है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

महिंद्रा डीजल कार, महिंद्रा KUV100 डीजल

1 अप्रैल 2020 से लागू हो रहे BS-VI नियमों के अनुसार सभी मॉडल्स को नए उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपग्रेड करके ही बेचा जा सकता है। सरकार ने यह नए नियम वाहन प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए ला रही है।

Most Read: पढ़िए बाइक से जुड़े लेटेस्ट खबरों के बारे में

महिंद्रा डीजल कार, महिंद्रा KUV100 डीजल

वर्तमान में महिंद्रा KUV100 में mFALCON D75 डीजल इंजन लगाया गया है जो 3750 आरपीएम पर 77 बीएचपी का पॉवर व 1750-2250 आरपीएम पर 190 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसकी कीमत 5.84 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है।

Source: ETAuto

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra & Mahindra may discontinue 1.2 litre diesel engine. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X