महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 2.5 गुना बढ़ी, किया जाएगा 1000 करोड़ रुपयें निवेश

देश में जैसे जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति जागरूकता बढ़ रही है लोग इलेक्ट्रिक कार व अन्य वाहनों का रुख कर रहे है। सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तथा वाहों की खरीदी में भी कई तरह के लाभ प्रदान कर रही है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 2.5 गुना बढ़ी 1000 करोड़ रुपयें निवेश

इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ता प्रचलन ही है कि महिंद्रा की इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 2018-19 में पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 गुना बढ़ी है। 2018-19 में कंपनी ने कुल 10,276 यूनिट इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री की है जबकि पिछले साल 4026 यूनिट वाहन बेचे गए थे।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 2.5 गुना बढ़ी 1000 करोड़ रुपयें निवेश

अब महिंद्रा इस बिक्री को इसी तरह जारी रखना चाहता है तथा इस साल 20,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री करना चाहता है। भारतीय बाजार में वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है लेकिन तीन पहिया व टैक्सी ऑपरेटर के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बनी हुई है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 2.5 गुना बढ़ी 1000 करोड़ रुपयें निवेश

महिंद्रा ने ब्लू स्मार्ट नामक कंपनी से भी साझेदारी किया है जो मार्च 2020 तक 500 ईवेरिटो को भारतीय सड़कों पर उतारेगी। वर्तमान में इस कार के सिर्फ औसत 70 यूनिट ही बेचे जा रहे है जिसके मुकाबले यह बड़ी बिक्री है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 2.5 गुना बढ़ी 1000 करोड़ रुपयें निवेश

महिंद्रा भारत में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में सक्रिय रहा है तथा इस क्षेत्र में उतरने वाली सबसे पहली कंपनियों में से एक है। कंपनी ने पिछले साल घोषणा की थी कि इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में महिंद्रा तीन साल के समय में 1000 करोड़ रुपयें तक का निवेश करेगी।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 2.5 गुना बढ़ी 1000 करोड़ रुपयें निवेश

महिंद्रा की योजना है कि उत्पादन बढ़ाकर 75,000 यूनिट प्रति वर्ष किया जाएगा तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ मिलकर नए इंजन का निर्माण किया जाएगा। कंपनी भारत में जल्द ही नए इलेक्ट्रिक कार उतारने वाली है।

महिंद्रा इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री 2.5 गुना बढ़ी 1000 करोड़ रुपयें निवेश

महिंद्रा आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक केयूवी 100 को उतारने वाली है, वर्तमान में इसे टेस्टिंग किया जा रहा है। इसके साथ ही लोकप्रिय कार एक्सयूवी 300 को भी बाजार में लाया जा सकता है लेकिन इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Electric sales rises 2.5 times. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 15, 2019, 18:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X