महिंद्रा वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी, जुलाई से 36,000 रुपयें तक बढ़ जाएगी कीमत

महिंद्गा एंड महिंद्रा अपनी वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने जा रही है। कंपनी ने बुधवार को यह घोषणा किया है कि सभी यात्री वाहनों में AIS145 सेफ्टी मानक लागू करने की वजह से यह बढ़ोत्तरी की जा रही है। इन सुरक्षा नियमों को 1 जुलाई 2019 से लागू होना हैं और जिसके तहत गाड़ियों में कई सेफ्टी फीचर्स देने अनिवार्य होंगे।

महिंद्रा वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी, जुलाई से 36,000 रुपयें तक बढ़ जाएगी कीमत

इन फीचर्स में ड्राइवर साइड एयरबैग, ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट रीमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स और ड्राइवर के लिए ओवर स्पीड अलर्ट जैसे फीचर मौजूद है। जिस वजह से एसयूवी, स्कॉर्पियो, बोलेरो, और केयूवी-100 एनएक्सटी के कीमत बढ़ा दी जाएंगी।

महिंद्रा वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी, जुलाई से 36,000 रुपयें तक बढ़ जाएगी कीमत

वही महिंद्रा एक्सयूवी-300 और अल्टूरस जी-4 में यह फीचर पहले से ही मौजूद है। हालांकि इनकी कीमतों में भी सामान्य बदलाव किया जा सकता है। महिंद्रा ऑटोमेटिव सेक्टर के प्रेसिडेंट राजन वढ़ेरा ने बताया कि सेफ्टी हमारे प्रोडक्ट डेवलपमेंट प्रोसेस का मुख्य हिस्सा है और हम सेफ्टी अपग्रेड से जुड़े नियामक जरूरतों का स्वागत करते हैं।

महिंद्रा वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी, जुलाई से 36,000 रुपयें तक बढ़ जाएगी कीमत

उन्होंने कहा कि हम सभी सड़क उपयोगकर्ताओं के जीवन को महत्व देते हुए विकसित हो रहे सेफ्टी इकोसिस्टम में प्रभावी रूप से योगदान दे रहे हैं। हालांकि इस वजह से कुछ वाहनों की कीमत में वृद्धि जरूर की गई है, पर यह कीमत 1 जुलाई 2019 से लागू किए जाएंगे।

महिंद्रा वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी, जुलाई से 36,000 रुपयें तक बढ़ जाएगी कीमत

महिंद्रा के वाहनों में 36,000 रुपए की बढ़ोत्तरी हो सकती है। उन्होंने यह भी कहां कि महिंद्रा हमेशा से ही सुरक्षित वाहनों और एसयूवी का निर्माण करता रहा है। नए सुरक्षा नियमों की वजह से कीमतों में मात्र सामान्य बढ़ोत्तरी होगी। जिससे ग्राहकों पर भी कोई खास असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि उन्हें पता होगा की वो किस चीज के लिए पैसे चुका रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra to hike vehicle price by up to Rs 36,000. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X