लेम्बोर्गिनी ने पेश की ये शानदार कार, स्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार लग्जरी स्पोर्ट कारों को पेश करने वाली इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी बेहतरीन कार हुराकेन इवो को पेश किया है।

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार लग्जरी स्पोर्ट कारों को पेश करने वाली इटली की प्रमुख कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी ने अपनी बेहतरीन कार हुराकेन इवो को पेश किया है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस कार को प्रदर्शित किया है। इस कार की सबसे खास बात इसकी रफ्तार है। कंपनी का दावा है कि ये कार 325 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है। बेहद ही आकर्षक​ लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार को बहुत जल्द ही भारतीय बाजार में भी पेश किया जायेगा।

लेम्बोर्गिनी ने पेश की ये शानदार कार, स्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा

कंपनी ने लेम्बोर्गिनी हुराकेन इवो को एकदम फ्रैश डिजाइन दिया है। इसे (Y-shaped) डिजाइन दिया गया है जो कि पिछले 5 सालों से चली आ रही स्पोर्ट कारों के डिजाइन से बिलकुल अलग है। इसे पूरी तरह से आधुनिक बनाया गया है ताकि युवा इसे खास तौर पर पसंद करें। बेशक इस कार को देखने के बाद किसी की भी आंखे ठहर जायेंगी। हवा को चीरते हुए आगे बढ़ने वाला खास लुक इसे और भी आकर्षक बनाता है। लेम्बोर्गिनी शुरू से ही ऐसी शानदार स्पोर्ट कारों को बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर है।

लेम्बोर्गिनी ने पेश की ये शानदार कार, स्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा

यदि इस कार के पिछले हिस्से की बात करें तो कंपनी ने इसमें डक टेल स्पॉयलर का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें ट्वीन एग्जॉस्ट को भी शामिल किया गया है। जो कि कार के पिछले हिस्से के लुक को और भी मसक्यूलर और हंकी बनाते हैं। नई लेम्बोर्गिनी हुराकेन इवो में कंपनी ने और भी ज्यादा एग्रेसिव फॉर्म वाले डिफ्यूजर का प्रयोग किया है। जो कि बॉडी डिजाइन को और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।

लेम्बोर्गिनी ने पेश की ये शानदार कार, स्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा

लेम्बोर्गिनी हुराकेन इवो में कंपनी ने 20 इंच का 5 स्पोक व्हील का प्रयोग किया है, जिसे वाइसिलॉन डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है। इसके अलावा इस कार में कंपनी ने लेम्बोर्गिनी डायनमिका विकोलो इंटीग्रेटा (LDVI) सिस्टम का प्रयोग किया है जो कि कार के एक्जेलरेशन, रोल, पिच, रियल टाइम ड्राइविंग बिहैवियर आदि को कंट्रोल करता है। जिसकी मदद से चालक को तेज रफ्तार में भी स्मूथ ड्राइविंग का अहसास होता है।

लेम्बोर्गिनी ने पेश की ये शानदार कार, स्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा

यदि इस कार के इंजन दक्षता की बात करें तो कंपनी ने इस कार में 5.2 लीटर की क्षमता का वी10 इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 640 बीएचपी की दमदार पॉवर और 600 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार में कंपनी ने 7 स्पीड ड्यूअल क्लच ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। ये ट्रांसमिशन कार के चारों पहियों को पॉवर प्रदान करता है।

लेम्बोर्गिनी ने पेश की ये शानदार कार, स्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा

इस कार का कुल वजन 1422 किलोग्राम है और ये कार महज 2.9 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा ये कार 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने के लिए महज 9 सेकेंड का ही समय लेती है। इस कार के इंजन को कंपनी ने खास तौर पर ट्यून किया है और इसमें कुछ तकनीकी बदलाव कर इसे इस काबिल बनाया गया है कि इसका इंजन इतना ज्यादा पॉवर जेनरेअ करता है।

लेम्बोर्गिनी ने पेश की ये शानदार कार, स्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा

आपको बता दें कि, लेम्बोर्गिनी हुराकेन इवो की विदेशी बाजार में कीमत तकरीबन 1.50 करोड़ रुपये है। वहीं ऐसी उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में इस कार को कंपनी आगामी अप्रैल 2019 में लांच करेगी। भारतीय बाजार में इस कार की कीमत तकरीबन 3.75 करोड़ रुपये होगी। हालांकि कार के लांच होने से पहले उसकी सटीक कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल होता है। लेकिन इसकी कीमत इसी के आस पास रहने की उम्मीद है। जब ये कार भारतीय बाजार में पेश की जायेगी तो ये कार मुख्य रूपय से पोर्शे 911 टर्बो एस, फेरारी 488 जीटीबी, एस्टन मार्टिन वी8 वेंटेज और ऑडी आर8 जैसी कारों से कड़ी प्रतिस्पार्धा करेगी।

लेम्बोर्गिनी ने पेश की ये शानदार कार, स्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा

लेम्बोर्गिनी हुराकेन इवो पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

लेम्बोर्गिनी हुराकेन इवो एक बेहद ही शानदार कार है। इस कार में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है, जैसे कि 8.4 इंच का शानदार इन्फोटेंमेंट सिस्टम जो कि एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इसके अलावा आज के इस दौर में जब ज्यादातर कार निर्माता कंपनियां टर्बो चार्ज और इलेक्ट्रीफाइड इंजन पर भरोसा कर रही हैं ऐसे में लेम्बोर्गिनी ने अपनी इस कार में नेचुरल एस्पायर्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि एक शानदार कदम है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The new Lamborghini Huracan Evo has been officially revealed and 'Lambo fans' are already excited. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X