लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.1 करोड़ रुपयें

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर को भरता में लॉन्च कर दिया गया है। लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर को 4.1 करोड़ रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.1 करोड़ रुपयें

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने मुंबई में अपनी एक नई शोरूम भी खोला है। लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर को इसके कूपे मॉडल वाले इंजन के साथ लाया गया है तथा इसे कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप के साथ लाया गया है।

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.1 करोड़ रुपयें

हुराकन ईवो स्पाइडर की कन्वर्टिबल छत की वजह से इसका वजन स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 120 किलोग्राम अधिक है। इसका विक्टर वजन कार के रूफ फोल्डिंग मेकैनिज्म की वजह से है।

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.1 करोड़ रुपयें

यह सॉफ्ट-टॉप छत सिर्फ 17 सेकंड में 0-50 किमी/घंटा की गति से बंद हो सकता है। हालांकि यह अतिरिक्त वजन इस कार की परफॉर्मेंस को अधिक प्रभावित नहीं करता है।

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.1 करोड़ रुपयें

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर सिर्फ 3.1 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकता है, यह कूपे मॉडल से सिर्फ 0.2 सेकंड धीमी है। यह कार सिर्फ 9.3 सेकंड में 0 - 200 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकती है तथा यह कूपे से 0.3 सेकंड कम है।

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.1 करोड़ रुपयें

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर की अधिकतम गति 325 किमी/घंटा है। इसमें कूपे मॉडल वाला ही इंजन लगाया गया है। यह एक 5.2 लीटर वी10 पेट्रोल इंजन लगाया गया है जो 8000 आरपीएम पर 631 भीचपी का पॉवर तथा 6500 आरपीएम पर 600 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.1 करोड़ रुपयें

इस इंजन में 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लगाया गया है, इसे कंपनी ने 'लेम्बोर्गिनी डोपिया फ्रिजिओन' नाम दिया है। इस इंजन से पॉवर कार के चारों पहियों में जाता है।

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.1 करोड़ रुपयें

डिजाइन की बात करें तो लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर को कूपे के जैसा ही रखा गया है, सिर्फ फोल्डेबल छत नया लगाया गया है। हालांकि, इसके बंपर, ए-पिलर तथा पिछले हिस्से में कुछ बदलाव किये गए है। लेम्बोर्गिनी ने इसके अंडरबॉडी में बदलाव किया है जिस वजह से कूपे से यह अधिक एयरोडायनामिक है।

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.1 करोड़ रुपयें

फीचर्स के लिहाज से लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर में 8.4 इंच कैपसिटिव टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम कंफर्ट कंट्रोल के साथ लगाए गए है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी एप्पल कारप्ले के साथ सहित कई चीजें शामिल है।

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.1 करोड़ रुपयें

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर में डुअल-कैमरा टेलीमेट्री, डायनामिक स्टीयरिंग, आल-व्हील स्टीयरिंग, इंटरग्रटेड व्हीकल डायनामिक्स तथा टॉर्क वेक्टरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है।

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4.1 करोड़ रुपयें

ड्राइवसपर्क के विचार

लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर कूपे मॉडल का कन्वर्टिबल वर्जन है, जिसे भारतीय बाजार में फरवरी में पेश किया गया था। लेम्बोर्गिनी हुराकन ईवो स्पाइडर की कीमत कूपे मॉडल से करीब 0.7 करोड़ रुपयें अधिक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Lamborghini Huracan Evo Spyder Launched In India: Priced At Rs 4.1 Crore. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, October 10, 2019, 16:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X