आ रही है किया की दमदार एसयूवी SP2i, ट्रायल हुआ शुरू

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किया मोटर्स भारतीय बाजार में अपना पहला कदम रखने जा रही है।

दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किया मोटर्स भारतीय बाजार में अपना पहला कदम रखने जा रही है। किया मोटर्स इंडिया ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के अनंतपुर स्थित अपने प्लांट में अपनी आने वाली एसयूवी किया एसपी2 आई का ट्रायल किया है। ये ट्रांयल एक भव्य आयोजन के साथ किया गया बहुत जल्द ही कंपनी इस एसयूवी का बड़े स्तर पर उत्पादन भी शुरू कर देगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस वर्ष के अंत तक भारतीय बाजार में अपनी पहली एसयूवी को लांच करेगी।

आ रही है किया की दमदार एसयूवी SP2i, ट्रायल हुआ शुरू

आपको बता दें कि, किया मोटर्स इंडिया ने बीते साल 2018 में आयोजित ऑटो एक्सपो के दौरान भारतीय बाजार में प्रवेश करने की घोषणा की थी। उस दौरान कंपनी ने अपना एसपी कॉन्सेप्ट ऑटो शो में प्रदर्शित किया था। ये नई आने वाली एसयूवी एसपी2आई उसी कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन है। भारतीय बाजार एक और धुरंधर के इस्तकबाल के लिए तैयार हो चुका है।

आ रही है किया की दमदार एसयूवी SP2i, ट्रायल हुआ शुरू

इस ग्रांड इवेंट का शुभारंभ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने किया। इसके अलावा इस आयोजन में रिपब्लिक ऑफ कोरिया के राजदूत एच.ई. शिन बांगकिल भी मौजूद थें। इस दौरान किया मोटर्स इंडिया ने कंपनी के भविष्य के योजनाओं के बारे में कुछ जानकारियां भी साझा की।

आ रही है किया की दमदार एसयूवी SP2i, ट्रायल हुआ शुरू

आपको बता दें कि, कंपनी के अनंतपुर स्थित इस प्लांट की उत्पादन क्षमता 3 लाख वाहन प्रतिवर्ष है। 536 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला ये प्लांट सूबे में काफी रोजगार उत्पन्न कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्लांट से तकरीबन 3,000 प्रत्यक्ष और 7,000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है। इस प्लांट में कंपनी बेहद ही शानदार तरीके से काम कर रही है और कंपनी के पहले मॉडल का उत्पादन पिछले एक साल से शुरू हो गया है। कंपनी भारतीय बाजार को लेकर काफी संजिदा है और बहुत जल्द ही किया अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में अन्य वाहनों को भी शामिल करेगी।

आ रही है किया की दमदार एसयूवी SP2i, ट्रायल हुआ शुरू

यदि किया एसपी2 आई (Kia SP2i) एसयूवी की बात करें तो इसे कैमोफ्लेज अवतार में प्रदर्शित किया गया। हालांकि अभी फाइनल प्रोडक्शन मॉडल तैयार नहीं किया गया है। इस एसयूवी का परीक्षण भारतीय मानकों के अनुसार कई चरणों में किया जा रहा है और उसी के अनुसार इसमें जरूरी बदलाव भी किया जा रहा है। इस एसयूवी को लेकर कंपनी किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है। चूकिं ये कंपनी का पहला मॉडल है तो बेशक ये भारतीय बाजार में कंपनी के भविष्य की राह बनायेगा और ग्राहकों के बीच किया मोटर्स के मुस्तकबिल को तय करेगा।

आ रही है किया की दमदार एसयूवी SP2i, ट्रायल हुआ शुरू

हालांकि प्रदर्शित किए गए एसयूवी को कॅवर्ड किया गया था लेकिन प्रथम दृष्टया देखने में ये पता चल रहा है कि कंपनी ने इस एसयूवी में ड्यूअल हेडलैम्प सेटअप, टाइगर नोज ग्रील और 5 स्पोक एलॉय व्हील का प्रयेाग किया है।

आ रही है किया की दमदार एसयूवी SP2i, ट्रायल हुआ शुरू

हालांकि कंपनी ने अभी इस एसयूवी के इं​टीरियर के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि हमें उम्मीद है कि कंपनी इसमें अत्याधुनिक तकनीकी और फीचर्स को शामिल करेगी। क्योंकि भारतीय बाजार में मौजूदा प्रतिद्वंदियों से भिढ़ने के लिए किया को खास तैयारियों के साथ उतरना होगा। इसके अलावा 5 सीटर एसयूवी सेग्मेंट भारतीय बाजार में खासा लोकप्रिय हो रहा है। इस सेग्मेंट में निसान किक्स, महिंद्रा की आने वाली एक्सयूवी 300 पहले से ही बाजार में अपनी धमक बनाने को तैयार है।

उम्मीद की जा रही है कि इस एसयूवी में कंपनी 360 डिग्री कैमरा, हेड अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और एम्बीएंट इल्यूमिनेशन जैसे आधुनिक फीचर्स को भी शामिल करेगी।

आ रही है किया की दमदार एसयूवी SP2i, ट्रायल हुआ शुरू

यदि स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में पेश की जायेगी। इसके अलावा इसे मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ही ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। आपको उपर तस्वीर में जो एसयूवी दिखाई जा रही है वो पेट्रोल वर्जन है। सूत्रों की माने तो कंपनी इस एसयूवी में 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बोचार्ज इंजन का प्रयोग किया है, जो कि तकरीबन 140 बीएचपी का पॉवर जेनरेट करती है।

आ रही है किया की दमदार एसयूवी SP2i, ट्रायल हुआ शुरू

हालांकि लांचिंग से पहले किया एसपी2 आई के कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। जैसा कि भारतीय बाजार में 5 सीटर एसयूवी सेग्मेंट चल रहा है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस एसयूवी की कीमत तकरीबन 10 से 16 लाख रुपये के बीच हो सकती है। भारतीय बाजार में लांच होन के बाद इस एसयूवी का मुकाबला निसान किक्स, रेनाल्ट कैप्चर, हुंडई क्रेटा और टाटा की आने वाली हैरियर से होगा।

आ रही है किया की दमदार एसयूवी SP2i, ट्रायल हुआ शुरू

नई किया एसपी2 आई पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

जैसा कि हमने आपको पूर्व में बताया कि, किया मोटर्स भारतीय बाजार में अपना पर्दापण करने जा रही है। ऐसे में कंपनी को खासी तैयारियों के साथ बाजार में उतरना होगा। इसके अलावा कंपनी ने जिस सेग्मेंट के साथ बाजार में उतरने का निर्णय लिया है वो खासे कड़े प्रतिद्वंदियों से भरा पड़ा है इसके अलावा 5 सीटर सेग्मेंट में आने वाले समय में कुछ नए खिलाड़ी भी मैदान में उतरने जा रहे हैं। यदि कंपनी के भविष्य की योजनाओं की बता करें तो किया मोटर्स अगले ऑटो एक्सपो 2020 में कॉम्पैक्ट एसयूवी और क्रॉसओवर हैचबैक को भी लांच करने की योजना पर काम कर रही है। इसके अलावा कंपनी एक इलेक्ट्रिक वाहन को भी भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है। जिस तरह से किया मोटर्स इंडिया की योजनाएं हैं उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि कंपनी पूरे दमखम के साथ बाजार में उतरने जा रही है। इससे बाजार में मौजूद अन्य दिग्गजों को सचेत होने की खासी जरूरत है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors India showcased the new SP2i SUV at the company's manufacturing plant in Anantapur, Andhra Pradesh. Trial production of the upcoming SUV was started as a grand ceremony and mass-production of the same will be started within a few months' time. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X