किया सेल्टोस वैरिएंट: जानिये कौन सी मॉडल होगी आपके लिए सही

किया मोटर्स ने भारत में अपनी पहली कार सेल्टोस एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। किया सेल्टोस को दो मुख्य वैरिएंट में लाया गया है: जीटी-लाइन व टेक लाइन। इसके बेस मॉडल की कीमत 9.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गई है।

किया सेल्टोस वैरिएंट: मॉडल फीचर्स इंजन सभी जानकारी

वहीं किया सेल्टोस के टॉप मॉडल की कीमत 15.99 लाख रुपयें रखी गयी है। इसके जीटी-लाइन व टेक लाइन वैरिएंट को कई सब-वैरिएंट में बाटां गया है। इनका बटंवारा इंजन, गियरबॉक्स व फीचर्स के आधार पर किया गया है।

किया सेल्टोस टेक-लाइन की बात करें तो इसमें पांच वैरिएंट तथा जीटी-लाइन में तीन वैरिएंट में उपलब्ध कराये गए है।

किया सेल्टोस वैरिएंट: मॉडल फीचर्स इंजन सभी जानकारी

किया सेल्टोस टेक-लाइन:

• एचटीई

• एचटीके

• एचटीके+

• एचटीएस

• एचटीएक्स+

किया सेल्टोस जीटी-लाइन:

• जीटीके

• जीटीएक्स

• जीटीएक्स+

किया सेल्टोस वैरिएंट: मॉडल फीचर्स इंजन सभी जानकारी

लेकिन अब यह थोड़ा और पेचीदा हो जाता है। किया सेल्टोस कुल 16 वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमें से पांच टेक-लाइन के है जो पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प के साथ मौजूद है।

जीटी-लाइन तीन वैरिएंट के साथ मौजूद है तथा तीनों में टर्बो-पेट्रोल का विकल्प दिया गया है। साथ ही, किया सेल्टोस टॉप स्पेक वैरिएंट जीटीएक्स+ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल व 1.5 लीटर डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है।

किया सेल्टोस वैरिएंट: मॉडल फीचर्स इंजन सभी जानकारी

सेल्टोस टेक-लाइन में 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। यह पेट्रोल इंजन 113 बीएचपी का पॉवर व 144 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। यह डीजल इंजन 113 बीएचपी व 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

दोनों ही इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। इसके पेट्रोल इंजन में आइवीटी तथा डीजल इंजन में 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

किया सेल्टोस वैरिएंट: मॉडल फीचर्स इंजन सभी जानकारी

सेल्टोस जीटी-लाइन में 1.4 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह 140 बीएचपी का पॉवर व 242 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है, इसमें 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। टॉप स्पेक जीटीएक्स+ में भी टेक-लाइन वाला 1.5 डीजल इंजन लगाया गया है।

किया सेल्टोस वैरिएंट: मॉडल फीचर्स इंजन सभी जानकारी

किया सेल्टोस के ट्रिम में उपलब्ध फीचर्स वैरिएंट अनुसार जाने:

किया सेल्टोस टेक-लाइन एचटीई (9.69 लाख रुपयें - 9.99 लाख रुपयें)

• प्रोजेक्टर हेडलैंप

• टिल्ट व पॉवर स्टीयरिंग व्हील

• स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

• की-लेस एंट्री

• सेंट्रल लॉकिंग

• 2 DIN ऑडियो ब्लूटूथ के साथ

• ईबीडी

• डुअल एयरबैग

• फ्रंट व रियर डिस्क ब्रेक

• रियर पार्किंग सेंसर

• पॉवर विंडो (सभी चार)

• स्किड प्लेट (फ्रंट व रियर)

किया सेल्टोस का एचटीई वैरिएंट 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध है। हालांकि, दोनों इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

किया सेल्टोस वैरिएंट: मॉडल फीचर्स इंजन सभी जानकारी

किया सेल्टोस टेक-लाइन एचटीके (9.99 लाख रुपयें - 11.19 लाख रुपयें)

• प्रोजेक्टर फॉग लैंप

• इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM एलईडी टर्न इंडिकेटरके साथ

• 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले के साथ

• रियर-व्यू कैमरा गाइडलाइन के साथ

• वन-टच ऑटो पॉवर डाउन विंडो

• फ्रंट/रियर मड गार्ड

एचटीई की ही तरह, किया सेल्टोस का एचटीके वैरिएंट भी पेट्रोल व डीजल इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध है। दोनों में ही 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया है।

किया सेल्टोस वैरिएंट: मॉडल फीचर्स इंजन सभी जानकारी

किया सेल्टोस टेक-लाइन एचटीके+ (11.19 लाख रुपयें - 13.19 लाख रुपयें)

(एचटीके के साथ)

• 16 इंच हाइपर मेटैलिक अलॉय व्हील

• हार्टबीट एलईडी डीआरएल

• स्मार्ट-की पुश बटन स्टार्ट के साथ

• रियर वाइपर व वॉशर

• एलईडी मूड लाइटिंग

• ऑटो क्रूज कंट्रोल

• इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVM

• ऑटो लाइट कंट्रोल

किया सेल्टोस एचटीके+ पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। एचटीके+ के डीजल इंजन विकल्प में 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

किया सेल्टोस वैरिएंट: मॉडल फीचर्स इंजन सभी जानकारी

किया सेल्टोस टेक-लाइन एचटीएक्स (12.79 लाख रुपयें - 13.79 लाख रुपयें)

(एचटीके के साथ)

• क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलैंप

• स्वीपिंग एलईडी लाइट बार

• हार्टबीट एलईडी डीआरएल

• स्विंपिंग एलईडी लाइट बार

• एलईडी डीआरएल

• आइस क्यूब फॉग लैंप

• फूल-ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर

• एम्बिएंट मूड लाइटिंग

• एलईडी साउंड मूड लाइटिंग

• 17 इंच हाइपर मेटैलिक अलॉय व्हील

• 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

• UVO कनक्टेड तकनीक

• एंटी-ग्लेयर IRVM

• डुअल-टोन इंटीरियर लेदर सीट के साथ

• स्मार्ट प्योर एयर प्योरिफायर

• 60:40 रियर स्प्लिट सीट

किया सेल्टोस के एचटीएक्स वैरिएंट के पेट्रोल व डीजल विकल्प के साथ 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिए गए है। पेट्रोल इंजन में आइवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

किया सेल्टोस वैरिएंट: मॉडल फीचर्स इंजन सभी जानकारी

किया सेल्टोस टेक-लाइन एचटीएक्स+ (14.99 लाख रुपयें - 15.99 लाख रुपयें)

(एचटीएक्स के साथ)

• इलेक्ट्रिक सनरूफ

• वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट

• 8-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट

• बॉस प्रीमियम साउंड सिस्टम 8 स्पीकर के साथ

• 7 इंच इंट्रूमेंट क्लस्टर

• वायरलेस चार्जिंग

• सोलर ग्लॉस

यह वैरिएंट केवल डीजल इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध है। हालांकि, इसमें मैन्युअल व ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

किया सेल्टोस वैरिएंट: मॉडल फीचर्स इंजन सभी जानकारी

किया सेल्टोस जीटी-लाइन जीटीके (13.49 लाख रुपयें)

• क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलैंप

• स्वीपिंग एलईडी लाइट बार

• हार्टबीट एलईडी डीआरएल

• स्विंपिंग एलईडी लाइट बार

• एलईडी डीआरएल

• आइस क्यूब फॉग लैंप

• ORVM पर एलईडी टर्न इंडिकेटर

• रेड एक्सेंट एसयूवी के सभी तरफ

• डी-कट स्टीयरिंग व्हील जीटी-लाइन लोगो के साथ

• रियर सीट रिक्लाइन

• 60:40 स्प्लिट सीट

• 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो के साथ

• ब्लैक लेदर सीट रेड स्टिचिंग के साथ

• स्मार्ट की पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ

• ऑटो क्रूज कंट्रोल

• सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक

• एबीएस ईबीडी के साथ

• 17 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील

• फूल ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर

• स्पोर्ट अलॉय पैडल

किया सेल्टोस जीटी-लाइन के इस वैरिएंट में 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इस इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

किया सेल्टोस वैरिएंट: मॉडल फीचर्स इंजन सभी जानकारी

किया सेल्टोस जीटी-लाइन जीटीएक्स (14.9 लाख रुपयें - 15.99 लाख रुपयें)

(जीटीके के साथ)

• 8.0 इंच हेड्स-अप डिस्प्ले

• 7.0 इंच कलर डिस्प्ले क्लस्टर

• साइड व कर्टन एयरबैग

• हिल होल्ड असिस्ट

• इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल

• स्मार्ट एयर प्योरिफायर परफ्यूम डिफ्यूजर के साथ

• हाई-स्पीड वायरलेस चार्जिंग

• सोलर ग्लॉस

किया सेल्टोस के इस वैरिएंट में सिर्फ पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। इसमें 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

किया सेल्टोस वैरिएंट: मॉडल फीचर्स इंजन सभी जानकारी

किया सेल्टोस जीटी-लाइन जीटीएक्स+ (15.99 लाख रुपयें)

(जीटीएक्स के साथ)

• इलेक्ट्रिक सनरूफ

• 8-वे एडजस्टेबल फ्रंट सीट

• वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट

• 360 डिग्री कैमरा

• ब्लाइंड-व्यू मॉनिटर क्लस्टर में

• बॉस प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम

• मल्टीपल ड्राइविंग मोड व ट्रैक्शन कंट्रोल

• फ्रंट पार्किंग सेंसर

यह किया सेल्टोस का टॉप स्पेक वैरिएंट है, इसमें सभी तरह के फीचर्स व उपकरण दिए गए है। यह वैरिएंट 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल व 1.5 डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। पेट्रोल में 7 स्पीड डीसीटी तथा डीजल में स्टैंडर्ड 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है।

किया सेल्टोस वैरिएंट: मॉडल फीचर्स इंजन सभी जानकारी

किया सेल्टोस के वैरिएंट व फीचर्स पर ड्राइवस्पार्क के विचार

किया मोटर्स की सेल्टोस एसयूवी भारतीय बाजार में बहुत लोकप्रिय हो चुकी है तथा 10 लाख रुपयें की शुरूआती कीमत रखने पर यह और भी लोकप्रिय होने वाली है। किया सेल्टोस के सभी वैरिएंट में पर्याप्त फीचर्स व उपकरण दिए गए है, जो इसे एक आकर्षक कार बनाते है। अगर आप सभी तरह के बेहतरीन अनुभव प्राप्त करना चाहते है तो इसका टॉप-स्पेक जीटीएक्स+ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स सबसे बेहतर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos Variants Explained: Which Is The Best Model To Buy? Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 23, 2019, 18:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X