Just In
- 4 min ago
मारुति कार डिस्काउंट दिसंबर 2019: बलेनो ब्रेजा स्विफ्ट वैगनआर ऑफर
- 1 hr ago
गूगल में 2019 में इस कार को किया गया सबसे अधिक सर्च, देखें पूरी लिस्ट
- 2 hrs ago
टाटा नेक्सन ईवी का पहला टीजर हुआ जारी, 19 दिंसबर को किया जाएगा पेश
- 6 hrs ago
गूगल में 2019 में इस बाइक को किया गया सबसे अधिक सर्च, देखें पूरी लिस्ट
Don't Miss!
- Movies
राधे vsअक्षय 'लक्ष्मी बॅाम्ब', सलमान ने कहा- ईद पर 3 फिल्में आ जाए, अच्छा नहीं लगा, नहीं देखेंगे
- News
नागरिकता बिल पर किरन रिजिजू ने दिया राहुल को जवाब, कहा- 'आपकी गलतियां ठीक की जा रही हैं'
- Finance
एयरटेल और वोडा के रेट बढ़ाने के बाद भी जियो से निपटना आसान नहीं
- Sports
राशिद खान को बोर्ड से मिला झटका, अब ये खिलाड़ी बना अफगानिस्तान का कप्तान
- Lifestyle
मार्गशीर्ष पूर्णिमा 2019: आज मजबूत स्थिति में होगा चांद, दान कर्म का मिलेगा 32 गुना लाभ
- Technology
अब आपके पासवर्ड को हैक होने से बचाएगा गूगल क्रोम
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
- Education
IIT दिल्ली में एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के 50 पदों पर भर्ती, जानिए आवेदन प्रक्रिया और योग्यता
किया सेल्टोस: वैरिएंट, कलर, फीचर्स, डिलीवरी का हुआ आधिकारिक खुलासा
किया मोटर्स भारत में सेल्टोस एसयूवी के रूप में अपनी पहली कार उतारने को पूरी तरह से तैयार है। किया सेल्टोस को भारतीय बाजार में 22 अगस्त को लॉन्च किया जाना है।

लेकिन उससे पहले कंपनी ने किया सेल्टोस की मीडिया ड्राइव में इसके वैरिएंट, प्रमुख फीचर्स, कलर सहित कई जानकारियों का खुलासा कर दिया है। किया सेल्टोस से जुड़ी सभी जानकारी पढ़े:

वैरिएंट व प्रमुख फीचर्स
किया सेल्टोस को दो ट्रिम टेक-लाइन व जीटी-लाइन में उपलब्ध कराया जाएगा। इन दो ट्रिम के तहत तीन वैरिएंट दिए गए है। टेक-लाइन में एचटीएक्स, एचटीके व एचटीई तथा जीटी-लाइन में जीटीएक्स, जीटीके व जीटीई उपलब्ध कराया गया है।

इन सभी छह वैरिएंट में कई फीचर्स, कनेक्टिविटी तकनीक व सुरक्षा उपकरण दिए जाएंगे। किया सेल्टोस के कुछ प्रमुख फीचर्स में से एक इस कार के सभी तरह एलईडी लाइट दिया होना है।

यह एलईडी लाइट क्राउन ज्वेल एलईडी हेडलैंप्स, हार्टबीट एलईडी डीआरएल, फ्रंट ग्रिल में स्वीपिंग एलईडी लाइट बार, हार्टबीट एलईडी टेल लाइट व आइस क्यूब एलईडी फॉग लैंप के रूप में लगाए गए है।

किया सेल्टोस की के अन्य फीचर्स में एम्बिएंट मूड लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग, स्मार्ट की पुश बटन स्टार्ट के साथ, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्ट एयर प्यूरिफायर परफ्यूम डिफ्यूजर के साथ आदि है।

साथ ही इस मिड साइज एसयूवी में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-वे ड्राइवर पॉवर सीट, बॉस प्रीमियम 8 स्पीकर साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट तथा 60:40 रियर स्प्लिट सीट दिए गए है।
Most Read: किया सेल्टोस माइलेज: जानिये कौन सा वैरिएंट देगा कितना माइलेज, हुआ खुलासा

इसके अलावा जीटी-लाइन में स्पोर्टी रेड ब्रेक कैलिपर्स, 17 इंच क्रिस्टल कट अलॉय व्हील पर रेड सेंटर कैप, फ्रंट एयर इनटेक व दरवाजों के नीचे रेड रंग, स्पोर्टी अलॉय पैडल, स्मार्ट 8.0 इंच हेड्सअप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा तथा ऑटो क्रूज कंट्रोल भी दिए गए है।
Most Read: किया सेल्टोस एसयूवी की किस वैरिएंट में मिलेगा कौन सा इंजन, यहां पढ़े

सेफ्टी फीचर्स के लिहाज से दोनों ही ट्रिम में स्टैंडर्ड रूप से डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग कैमरा, हाई स्पीड वार्निंग सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर तथा ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट दिए गए है।
Most Read: भारतीय ट्रक ड्राइवर अपने ट्रक को क्यों करवाते है पेंट, जानिये इसके पीछे छुपी सच्चाई

जीटी-लाइन में इसके साथ ही साइड व कर्टन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर फ्रंट पार्किंग सेंसर, मल्टी ड्राइव मोड तथा मल्टी ट्रैक्शन कंट्रोल मोड दिए गए है।

कनेक्टिविटी फीचर्स
यह किया सेल्टोस के सबसे प्रमुख फीचर्स में से एक है। इस एसयूवी में "यूवो (UVO) कनेक्टिविटी" तकनीक दिया गया है। यह दोनों ही ट्रिम में उपलब्ध है तथा यह हुंडई की ब्लू-लिंक तकनीक की तरह है।

यूवो कनेक्टिविटी तकनीक के साथ 33 अतिरिक्त फंक्शन दिए गए है। इसमें रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप, एसी कंट्रोल, लाइव ट्रैफिक जानकारी, एसओएस (SOS) एमर्जेन्सी असिस्टेंस, पैनिक नोटिफिकेशन, लाइव कार ट्रैकिंग, स्टोलन व्हीकल ट्रैकिंग तथा इम्मोबिलाइजेशन शामिल है।

यूवो कनेक्ट ग्राहकों को जियोफेन्सिंग, वाहन हेल्थ रिपोर्ट तथा कार के मेंटेनेंस से जुड़े कई रिपोर्ट बताता है। किया यूवो कनेक्ट को सेल्टोस में तीन साल के फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ उपलब्ध कराएगा।

स्पेसिफिकेशन
किया सेल्टोस को तीन इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन तथा अधिक शक्तिशाली 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। तीनों ही इंजन बीएस-6 अनुसरित है तथा इनमें हुंडई की "स्मार्टस्ट्रीम" तकनीक का प्रयोग किया गया है।

इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी व 144 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, साथ ही सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।

इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 बीएचपी का पॉवर व 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, साथ ही 6 स्पीडऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।

इसका तीसरा इंजन 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल जीडीआई इंजन है। यह इंजन 140 बीएचपी का पॉवर व 242 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल व 7 स्पीड डीसीटी (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) का विकल्प दिया गया है। किया सेल्टोस की टॉप स्पीड, एक्सिलरेशन तथा अन्य जानकारी पढ़े।

कलर
किया सेल्टोस को और आकर्षक बनाने के लिए कंपनी इसे कई रंग विकल्प में उपलब्ध कराने वाली है। इसे सिंगल व डुअल टोन दोनों रंग विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा।

किया सेल्टोस में सिंगल टोन रंग विकल्प के तहत रेड, ऑरेंज, ग्लेशियर वाइट, क्लीयर वाइट, ग्रे, सिल्वर, ब्लू व ब्लैक रंग का विकल्प दिया जाएगा। उसी तरह डुअल टोन के तहत रेड/ब्लैक, ग्लेशियर वाइट/ब्लैक, सिल्वर/ब्लैक तथा ग्लेशियर वाइट/ऑरेंज रंग का विकल्प दिया जाएगा।

कीमत व प्रतिस्पर्धी
किया सेल्टोस की कीमत का खुलासा इसके लॉन्च के समय 22 अगस्त को किया जाएगा। हालांकि भारत में इसका उत्पादन किये जाने की वजह से बाजार में इसकी कीमत प्रतिस्पर्धी रखी जा सकती है। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपयें से 16 लाख रुपयें तक हो सकती है।

भारत में लॉन्च किये जाने के बाद किया सेल्टोस मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा, महिंद्रा एक्सयूवी500, जीप कम्पास तथा एमजी हेक्टर जैसे वाहनों को टक्कर देगी।

बुकिंग व डिलीवरी
किया मोटर्स ने सेल्टोस एसयूवी की बुकिंग भारत में पहले ही शुरू कर चुकी है। इसे पहले ही दिन 6000 से अधिक आर्डर प्राप्त हुए है। किया सेल्टोस को देश भर में स्थित डीलरशिप में पहुंचाया जा रहा है।

डीलर्स के अनुसार किया सेल्टोस की डिलीवरी सेल्टोस एसयूवी के लॉन्च बाद ही शुरू कर दी जायेगी। सितंबर के पहले हफ्ते में इसकी डिलीवरी शुरु हो सकती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार
किया सेल्टोस को भारत में जून 2019 में ग्लोबल स्तर पर पेश किये जाने के बाद चर्चा का विषय बन चुकी है। इस कार में ढेर सारे फीचर्स व उपकरण दिए गए है जिस वजह से इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।