किया सेल्टोस एसयूवी को भारत में किया गया पेश, कनेक्टेड फीचर्स के साथ बहुत कुछ है खास

किया मोटर्स ने भारत में अपनी पहली कार के रूप में सेल्टोस एसयूवी को पेश कर दिया है। इस कार को ग्लोबल स्तर पर पहली बार पेश किया गया है। इसे खासतौर पर भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

किया सेल्टोस भारत पेश फीचर्स इंजन कनेक्टेड कार

हाल ही में कंपनी ने किया सेल्टोस का नया टीजर जारी किया था जिसमें इसके डिजाइन का खुलासा हुआ था। कंपनी अपनी पहली कार भारत की सबसे प्रतिस्पर्धी सेगमेंट में एक में उतारने जा रही है। यह एक 5 सीटर मिड साइज एसयूवी है जिसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा।

किया सेल्टोस भारत पेश फीचर्स इंजन कनेक्टेड कार

यह कार किया मोटर्स की SP कांसेप्ट पर आधारित है जिसे 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। किया सेल्टोस की डिजाइन की बात करें तो इसके सामने हिस्से में कंपनी के सिग्नेचर ग्रिल व एलईडी हेडलैंप लगाए गए है तथा बोनट पर क्रीज दिए गए है जो इसे स्पोर्टी लुक देते है।

किया सेल्टोस भारत पेश फीचर्स इंजन कनेक्टेड कार

किया सेल्टोस में 17 इंच के अलॉय व्हील लगाए गए है लेकिन यह सिर्फ टॉप वैरिएंट में उपलब्ध है। इसमें डुअल टोन रूफ दिया गया है तथा पिछले हिस्से में एलईडी टेल लैंप का प्रयोग किया गया है। इसे 8 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें 5 डुअल टोन रंग विकल्प शामिल है।

Most Read: जीप कम्पास का छोटा सा एक्सीडेंट और लग गया 2.76 लाख का चूना, ओनर ने सोशल मीडिया पर साझा की कहानीMost Read: जीप कम्पास का छोटा सा एक्सीडेंट और लग गया 2.76 लाख का चूना, ओनर ने सोशल मीडिया पर साझा की कहानी

किया सेल्टोस भारत पेश फीचर्स इंजन कनेक्टेड कार

फीचर्स की बात करें तो तो किया सेल्टोस में 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है तथा 8.0 इंच का हेड्सअप डिस्प्ले व 360 डिग्री कैमरा लगाया गया है। इसके साथ ही साउंड मूड लाइटिंग, पॉवर ड्राइवर सीट, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए है।

किया सेल्टोस भारत पेश फीचर्स इंजन कनेक्टेड कार

सबसे बड़ी खासियत के रूप में किया सेल्टोस को UVO फीचर के साथ लाया गया है जो इसे एक कनेक्टेड कार बनाती है। इसकी मदद से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, AI वॉइस कमांड, SOS इमरजेंसी असिस्टेंस, रिमोट इंजन स्टार्ट व स्टॉप जैसे 37 फीचर्स संचालित किये जा सकते है।

किया सेल्टोस भारत पेश फीचर्स इंजन कनेक्टेड कार

सुरक्षा के लिहाज से किया सेल्टोस में 6 एयरबैग, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। इसके साथ ही 8 स्पीकर बोस साउंड सिस्टम लगाया गया है।

Most Read: पुलिसवालों ने इस टोयोटा इटिओस ओनर पर ठोंका करीब 1 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है वजहMost Read: पुलिसवालों ने इस टोयोटा इटिओस ओनर पर ठोंका करीब 1 लाख का जुर्माना, जानिए क्या है वजह

किया सेल्टोस भारत पेश फीचर्स इंजन कनेक्टेड कार

किया सेल्टोस को तीन इंजन विकल्प के साथ लाया जाएगा जिसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल व 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन शामिल है।यह तीनों इंजन बीएस-6 मानकों के अनुसार तैयार किये गए है। इस कार को चार ट्रांसमिशन विकल्प के साथ लाया गया है।

किया सेल्टोस भारत पेश फीचर्स इंजन कनेक्टेड कार

इसमें 6 स्पीड मैन्युअल, 7 स्पीड DCT, 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर व CVT शामिल है। इसके साथ ही इसमें तीन ड्राइविंग मोड ईको, नार्मल व स्पोर्ट दिए गए है। किया सेल्टोस के 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7 स्पीड DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है।

किया सेल्टोस भारत पेश फीचर्स इंजन कनेक्टेड कार

यह इंजन 140 PS व 242 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल व CVT गियरबॉक्स लगाया जाएगा तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर लगाया जाएगा।

Most Read: हार्दिक पांड्या ने खरीदी करोड़ो की मर्सिडीज AMG G63 SUV, देखिये इस शानदार कार की तस्वीरेंMost Read: हार्दिक पांड्या ने खरीदी करोड़ो की मर्सिडीज AMG G63 SUV, देखिये इस शानदार कार की तस्वीरें

किया सेल्टोस भारत पेश फीचर्स इंजन कनेक्टेड कार

किया मोटर्स आज 160 शहरों में 265 टच पॉइंट खोलने वाली है। कंपनी एक लंबी योजना के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश कर रही है जिसके तहत 2020 तक 300 टच पॉइंट व 2021 तक 350 टच पॉइंट खोलने वाली है। इसके साथ ही प्रतिवर्ष 3 लाख कार का उत्पादन कर सकती है।

किया सेल्टोस भारत पेश फीचर्स इंजन कनेक्टेड कार

भारतीय बाजार में किया सेल्टोस को लॉन्च किये जाने के बाद यह हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर, हुंडई वेन्यू, विटारा ब्रेजा जैसी वाहनों को टक्कर देगी। माना जा रहा है कि इस कार को सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos Unveiled in India. Read in Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X