किया सेल्टोस — जानियें 2019 की इस लोकप्रिय एसयूवी से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां

किया मोटर्स भारत में अपनी पहली कार सेल्टोस एसयूवी के रूप में उतारने जा रही है। किया सेल्टोस का भारत में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, बुकिंग के पहले ही दिन इस एसयूवी को 6000 से अधिक आर्डर प्राप्त हुए है। किया भारत में सेल्टोस को 22 अगस्त को लॉन्च करने वाली है तथा इसकी कीमत बहुत ही प्रतिस्पर्धी रखी जायेगी।

किया सेल्टोस: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, ग्राउंड क्लीयरेंस, बूट स्पेस, सीट अधिक जानकारी

किया सेल्टोस को मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में उतारा जा रहा है जहां यह एसयूवी हुंडई क्रेटा, टाटा हैरियर, एक्सयूवी500, एमजी हेक्टर व जीप कम्पास जैसी वाहनों को टक्कर देने वाली है। पढ़िए सेल्टोस व मुख्य प्रतिस्पर्धी वाहनों की बीच तुलना

पढ़िए किया सेल्टोस से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारियां:

किया सेल्टोस: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, ग्राउंड क्लीयरेंस, बूट स्पेस, सीट अधिक जानकारी

पॉवर व टॉर्क

किया सेल्टोस में तीन बीएस-6 अनुसरित इंजन लगाया गया है तथा तीनों अलग अलग पॉवर व टॉर्क प्रदान करते है। पहला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 115 बीएचपी का पॉवर व 114 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

दूसरा 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 115 बीएचपी पॉवर के साथ 250 एनएम का टॉर्क देता है। इसका तीसरा इंजन 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 140 बीएचपी का पॉवर व 242 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

किया सेल्टोस: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, ग्राउंड क्लीयरेंस, बूट स्पेस, सीट अधिक जानकारी

तीनों इंजन में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से लगाया गया है। किया तीन विभिन्न ऑटोमेटिक गियरबॉक्स भी उपलब्ध कराता है जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन के लिए सीवीटी व आईवीटी का विकल्प शामिल है। 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल में 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

किया सेल्टोस: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, ग्राउंड क्लीयरेंस, बूट स्पेस, सीट अधिक जानकारी

टॉप स्पीड व एक्सिलरेशन

किया सेल्टोस को भारतीय बाजार में अभी लॉन्च किया जाना है इसलिए इसकी आधिकारिक टॉप स्पीड व एक्सिलरेशन की जानकारी प्राप्त नहीं हो पायी है। हालांकि इंजन की जानकारी व प्रतिस्पर्धी वाहनों के परफॉर्मेंस के आधार पर हमनें अंदाजा लगाया है।

किया सेल्टोस का 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन 170 किमी/घंटा की टॉप स्पीड प्रदान कर सकता है। इसका अधिक शक्तिशाली 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन करीब 185 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक पहुंच सकता है। तीनों इंजन 11 से 13 सेकंड के समय में 0-100 किमी/घंटा की गति प्राप्त कर सकता है।

किया सेल्टोस: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, ग्राउंड क्लीयरेंस, बूट स्पेस, सीट अधिक जानकारी

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

माइलेज व फ्यूल टैंक की क्षमता

किया सेल्टोस तीनों इंजन विकल्प के साथ अच्छा माइलेज प्रदान करती है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का मैन्युअल वैरिएंट 16.4 किमी/लीटर व सीवीटी वैरिएंट 16.3 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन थोड़ा बेहतर है, यह मैन्युअल वैरिएंट के साथ 20.8 किमी/लीटर का माइलेज देता है। हालांकि इसका ऑटोमेटिक वैरिएंट 17.8 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

किया सेल्टोस: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, ग्राउंड क्लीयरेंस, बूट स्पेस, सीट अधिक जानकारी

इसका सबसे शक्तिशाली 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मैन्युअल व ऑटोमेटिक वैरिएंट में क्रमशः 16.1 किमी/लीटर व 16.2 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

उम्मीद की जा रही है कि किया सेल्टोस को 60 लीटर फ्यूल टैंक क्षमता के साथ लाया जाएगा, यह लंबे सफर के लिए बहुत अच्छा रहेगा तथा बार बार वाहन में फ्यूल भरवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

किया सेल्टोस: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, ग्राउंड क्लीयरेंस, बूट स्पेस, सीट अधिक जानकारी

सीट व बूट स्पेस

किया सेल्टोस एक 5 सीट एसयूवी है। इस कार की पिछली सीट पर तीन आदमी आसानी से बैठ सकते है, ऊंचे रूफ के कारण यह पिछली सीट में बैठने वाले यात्रियों को भी पर्याप्त हेडरूम प्रदान करता है। इसमें पर्याप्त लेगरूम भी उपलब्ध है।

किया सेल्टोस में 433 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है, यह स्पेस तब है जब दूसरी पंक्ति की सीट सीधे पोजीशन में है। हालांकि पिछली सीटों को 60:40 स्प्लिट में फोल्ड करके लगेज क्षमता को और बढ़ाया जा सकता है।

किया सेल्टोस: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, ग्राउंड क्लीयरेंस, बूट स्पेस, सीट अधिक जानकारी

आकार व टर्निंग रेडियस

किया सेल्टोस एक बड़ी एसयूवी है, हुंडई क्रेटा से लंबी व चौड़ी है। इसका व्हीलबेस भी बड़ा है जो यात्रियों के सफर को और आरामदायक बना देता है। किया सेल्टोस के आकार निम्न है:

लंबाई: 4,315mm

चौड़ाई: 1,800mm

ऊंचाई: 1,620mm

व्हीलबेस: 2,610mm

किया सेल्टोस 5.3 मीटर का टर्निंग रेडियस प्रदान करता है, जो कि इसके आकार के लिहाज से अच्छा है।

किया सेल्टोस: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, ग्राउंड क्लीयरेंस, बूट स्पेस, सीट अधिक जानकारी

ग्राउंड क्लीयरेंस व टायर साइज

किया सेल्टोस में 16 इंच के व्हील (बेस मॉडल) व 17 इंच के व्हील (टॉप मॉडल) लगाए गए है। 16 इंच के व्हील में 205/60 टायर सभी तरफ प्रयोग किये गए है, तथा टॉप मॉडल वैरिएंट के 17 इंच व्हील में 215/60 टायर प्रयोग किये गए है।

किया सेल्टॉस का ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm है, जो कि अच्छा है, हालांकि इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी वाहनों के मुकाबले प्रभावी नहीं है।

किया सेल्टोस: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, ग्राउंड क्लीयरेंस, बूट स्पेस, सीट अधिक जानकारी

कलर व वैरिएंट

किया सेल्टोस को दो वैरिएंट टेक लाइन व जीटी लाइन में उपलब्ध कराया गया है। हालांकि दोनों वैरिएंट मिलाकर 12 रंग विकल्प उपलब्ध कराये गए है जिसमें से 8 सिंगल टोन तथा 4 डुअल टोन है।

किया सेल्टोस में सिंगल टोन में रेड, ऑरेंज, ग्लेसियर वाइट, क्लियर वाइट, ग्रे, सिल्वर, ब्लू व ब्लैक शामिल है। उसी तरह इस एसयूवी में डुअल टोन में रेड/ब्लैक, ग्लेसियर वाइट/ब्लैक, सिल्वर/ब्लैक तथा ग्लेसियर वाइट/ऑरेंज का विकल्प दिया गया है।

किया सेल्टोस: माइलेज, टॉप स्पीड, पॉवर, ग्राउंड क्लीयरेंस, बूट स्पेस, सीट अधिक जानकारी

किया सेल्टोस एसयूवी पर ड्राइवस्पार्क के विचार

किया सेल्टोस की बिक्री भारत में 22 अगस्त से शुरू होने वाली है, इसकी बुकिंग 25000 रुपयें के साथ शुरू कर दी गयी है। इस एसयूवी का उत्पादन कंपनी के आंध्रप्रदेश स्थित अनंतपुर प्लांट में किया जाता है। इस एसयूवी की कीमत का खुलासा लॉन्च के समय किया जाएगा। किया सेल्टोस से जुड़ी सभी जानकारी व जल्द ही रिव्यू पाने के लिए ड्राइवस्पार्क से जुड़े रहे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos — Top Thing To Know About India’s Most-Awaited SUV Of 2019. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 22, 2019, 14:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X