किया सेल्टोस की जल्द ही करवा ले डिलीवरी, जनवरी 2020 से 70,000 रुपयें तक बढ़ेगी कीमत

किया सेल्टोस को भारतीय बाजार में अगस्त में लॉन्च किया गया था तथा इसे अच्छी प्रतिक्रिया भी मिल रही है। इसी के चलते किया मोटर्स जनवरी 2020 से सेल्टोस की कीमत बढ़ाने जा रही है।

किया सेल्टोस प्राइस: जनवरी 2020 से 70,000 रुपयें तक बढ़ेगी कीमत

किया सेल्टोस को 9.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अब खबर है कि इसकी कीमत में 1 जनवरी से 50,000 - 70,000 रुपयें की वृद्धि हो सकती है।

किया सेल्टोस प्राइस: जनवरी 2020 से 70,000 रुपयें तक बढ़ेगी कीमत

जो भी ग्राहक 1 जनवरी या उसके बाद किया सेल्टोस की डिलीवरी प्राप्त करने वाले है उन्हें यह अतिरिक्त कीमत चुकानी होगी। हालांकि जिन्हें 31 दिंसबर या उससे पहले डिलीवरी मिलने वाली है, वह इससे प्रभावित नहीं होंगे।

किया सेल्टोस प्राइस: जनवरी 2020 से 70,000 रुपयें तक बढ़ेगी कीमत

हमारे सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है किया सेल्टोस की कीमत इसलिए बढ़ायी जा रही है क्योकि इस एसयूवी की इंट्रोडक्टरी पीरियड (शुरूआती समय) खत्म हो गया है।

किया सेल्टोस प्राइस: जनवरी 2020 से 70,000 रुपयें तक बढ़ेगी कीमत

किया मोटर्स पहले ही सेल्टोस की कीमत बढ़ाना चाह रही थी लेकिन इसकी अधिक मांग के चलते ऐसा नहीं कर सकी थी। इससे कंपनी की भारतीय बाजार में प्रतिष्ठा को धक्का लग सकता था।

किया सेल्टोस प्राइस: जनवरी 2020 से 70,000 रुपयें तक बढ़ेगी कीमत

किया मोटर्स ने कीमत बढ़ाने की जानकारी के साथ ही डीलरों को यह भी हिदायत दी है कि जिस वैरिएंट का वेटिंग पीरियड कम है, उसकी बिक्री को बढ़ावा दे। यह सेल्टोस की कीमत बढ़ने से पहले अधिक से अधिक डिलीवरी करने के लिए किया जा रहा है।

किया सेल्टोस प्राइस: जनवरी 2020 से 70,000 रुपयें तक बढ़ेगी कीमत

किया सेल्टोस कंपनी की भारत में पहली कार है तथा कुछ ही समय में यह भारतीय बाजार में छा गयी है। सेल्टोस अपने लॉन्च के बाद से ही अपने सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गयी है, पिछले महीने ही इसकी 12,000 यूनिट बेचे गए है।

किया सेल्टोस प्राइस: जनवरी 2020 से 70,000 रुपयें तक बढ़ेगी कीमत

किया सेल्टोस को तीन इंजन विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, इसके साथ ही दो ट्रिम व कई वैरिएंट के विकल्प में उपलब्ध है। कंपनी इसकी कीमत का खुलासा डिलीवरी के समय ही करने वाला है।

किया सेल्टोस प्राइस: जनवरी 2020 से 70,000 रुपयें तक बढ़ेगी कीमत

अभी किस वैरिएंट में कितनी कीमत बढ़ने वाली है इसकी जानकारी ग्राहकों को भी नहीं दी जा रही है। ऐसे में अगर आपके कार की डिलीवरी 31 दिसंबर के बाद होने वाली है तो कीमतों के लेकर आप अपने नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते है।

किया सेल्टोस प्राइस: जनवरी 2020 से 70,000 रुपयें तक बढ़ेगी कीमत

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया मोटर्स भारत में अपनी प्रतिष्ठा को लेकर काफी सजग लग रही है, जिस वजह से कंपनी ने पहले कीमत में वृद्धि नहीं की है। लेकिन अंततः कंपनी सेल्टोस एसयूवी की कीमत बढ़ाने जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos Price Hike From January 2020. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, November 27, 2019, 19:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X