किया सेल्टोस माइलेज: जानिये कौन सा वैरिएंट देगा कितना माइलेज, हुआ खुलासा

किया सेल्टोस को 22 अगस्त को लॉन्च किया जाना है लेकिन इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है तथा इसे ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रया भी मिल रही है। बुकिंग के पहले ही दिन इस एसयूवी के 6000 से अधिक ऑर्डर प्राप्त हुए थे।

किया सेल्टोस माइलेज: वैरिएंट के अनुसार माइलेज जाने खुलासा हुआ

किया सेल्टोस की अधिकतर जानकारी सामने चुकी है। इसे आधुनिक फीचर्स सहित कई उपकरणों के साथ लाया जा रहा है। लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत व माइलेज को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, इस एसयूवी की कीमत लॉन्च के समय ही पता चलने वाली है।

किया सेल्टोस माइलेज: वैरिएंट के अनुसार माइलेज जाने खुलासा हुआ

लेकिन लॉन्च से पहले ही किया सेल्टोस के माइलेज का खुलासा हो गया है। इस एसयूवी की बुकिंग कराने से पहले ग्राहक इसकी कीमत व माइलेज के बारें पता लगा रहे है, अंततः इसके माइलेज आकड़े सामने आ गए है।

किया सेल्टोस माइलेज: वैरिएंट के अनुसार माइलेज जाने खुलासा हुआ

किया सेल्टोस को तीन इंजन विकल्प के साथ उतारा जा रहा है जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर डीजल व 1.4 टर्बो पेट्रोल शामिल है। इस एसयूवी में चार गियरबॉक्स का विकल्प भी लाया जा रहा है।

किया सेल्टोस माइलेज: वैरिएंट के अनुसार माइलेज जाने खुलासा हुआ

सूत्रों के अनुसार किया सेल्टोस पेट्रोल 1.5 पेट्रोल मैन्युअल 16.4 किमी/लीटर, पेट्रोल सीवीटी वैरिएंट 16.3 किमी/लीटर, 1.4 लीटर मैन्युअल वैरिएंट 16.1 किमी/लीटर तथा 1.4 लीटर पेट्रोल डीसीटी वैरिएंट 16.2 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करेगा।

किया सेल्टोस माइलेज: वैरिएंट के अनुसार माइलेज जाने खुलासा हुआ

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

किया सेल्टोस का 1.5 डीजल मैन्युअल वैरिएंट 20.8 किमी/लीटर तथा 1.5 लीटर डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट 17.8 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान करेगा। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है तथा यह असल में अलग हो सकते है।

किया सेल्टोस माइलेज: वैरिएंट के अनुसार माइलेज जाने खुलासा हुआ

अगर इन आकड़ों को आधार मानें तो किया सेल्टोस एसयूवी अपने सेगमेंट के हिसाब से अच्छा माइलेज प्रदान कर रहा है तथा प्रतिस्पर्धी वाहनों को इस मामलें में भी पीछे छोड़ सकता है। यह फीचर्स व डिजाइन के मामलें में पहले ही बाजी मार चुका है।

किया सेल्टोस माइलेज: वैरिएंट के अनुसार माइलेज जाने खुलासा हुआ

कंपनी ने किया सेल्टोस में सभी इंजन विकल्प के साथ एक ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध कराया है ताकि किसी भी वैरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की कमी ना खलें। हाल ही में इसके वैरिएंट के अनुसार मिलने वाले इंजन व गियरबॉक्स की जानकारी सामने आयी है।

किया सेल्टोस माइलेज: वैरिएंट के अनुसार माइलेज जाने खुलासा हुआ

सेल्टोस एसयूवी के जीटी लाइन के साथ सिर्फ 1.4 लीटर पेट्रोल टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन तथा 6 स्पीड मैन्युअल व 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा रहा है। यह इसका सबसे शक्तिशाली इंजन है।

किया सेल्टोस माइलेज: वैरिएंट के अनुसार माइलेज जाने खुलासा हुआ

किया सेल्टोस के टेक लाइन में 1.5 लीटर पेट्रोल व 1.5 लीटर डीजल का विकल्प दिया जा रहा है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल व सीवीटी गियरबॉक्स दिया जाएगा तथा 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ 6 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

किया सेल्टोस माइलेज: वैरिएंट के अनुसार माइलेज जाने खुलासा हुआhttps://www.autocarindia.com/car-news/kia-seltos-fuel-efficiency-figures-revealed-413507

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया सेल्टोस को भारतीय बाजार में सफल होने के लिए इसकी कीमत व माइलेज बहुत मायने रखती है। सेल्टोस एसयूवी के माइलेज आकड़े यही रहे तो यह बहुत अच्छा कर सकती है। भारतीय बाजार में यह एसयूवी हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर जैसी वाहनों को टक्कर देने वाली है।

Source: Autocar India

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos Mileage Figure Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, July 20, 2019, 14:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X