किया मोटर्स ने सेल्टोस जीटी-लाइन डीजल वैरिएंट की बुकिंग की शुरू, 22 अगस्त को होनी है लॉन्च

किया मोटर्स भारत में अपनी पहली कार सेल्टोस एसयूवी को उतारने वाला है। कंपनी इसे दो ट्रिम जीटी-लाइन व टेक-लाइन में लाया जा रहा है, कंपनी इसे 28 अगस्त को लॉन्च करने वाली है।

किया सेल्टोस जीटी-लाइन डीजल वैरिएंट बुकिंग शुरू सेल्टोस एसयूवी लॉन्च 22 अगस्त

सेल्टोस के लॉन्च से पहले ही किया मोटर्स ने इसके जीटी-लाइन वैरिएंट के डीजल वर्जन की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके पहले जीटी-लाइन वैरिएंट सिर्फ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया गया था।

किया सेल्टोस जीटी-लाइन डीजल वैरिएंट बुकिंग शुरू सेल्टोस एसयूवी लॉन्च 22 अगस्त

अब कंपनी ने किया सेल्टोस के जीटी-लाइन में डीजल वर्जन का भी विकल्प जोड़ दिया है। यह डीजल इंजन टेक-लाइन में उपलब्ध 1.5 लीटर इंजन होगा, यह इंजन 115 बीएचपी व 250 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

किया सेल्टोस जीटी-लाइन डीजल वैरिएंट बुकिंग शुरू सेल्टोस एसयूवी लॉन्च 22 अगस्त

इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है। किया सेल्टोस के टेक-लाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यह 1.5 लीटर पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है।

किया सेल्टोस जीटी-लाइन डीजल वैरिएंट बुकिंग शुरू सेल्टोस एसयूवी लॉन्च 22 अगस्त

किया सेल्टोस के लाइनअप में जीटी-लाइन टॉप स्पेक ट्रिम है इसमें सभी प्रकार के फीचर्स दिए गए है। इसमें वेंटिलेटेड सीट, 8 इंच के हेड्सअप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, स्मार्ट एयर प्योरिफायर, बॉस सराउंड साउंड स्पीकर सहित कई फीचर्स शामिल है जो इसके टेक-लाइन में नहीं दिए गए है।

किया सेल्टोस जीटी-लाइन डीजल वैरिएंट बुकिंग शुरू सेल्टोस एसयूवी लॉन्च 22 अगस्त

सेल्टोस के जीटी-लाइन में दिया गया 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन सबसे अधिक शक्तिशाली है, यह इंजन 140 बीएचपी का पॉवर व 242 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल के साथ 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

किया सेल्टोस जीटी-लाइन डीजल वैरिएंट बुकिंग शुरू सेल्टोस एसयूवी लॉन्च 22 अगस्त

इंटीरियर में दिए गए फीचर्स के अलावा जीटी-लाइन में रेड स्ट्रिप्स कार के फ्रंट बंपर, साइड स्कर्ट तथा रियर बंपर में दिए गए है। इसके व्हील कैप भी रेड रंग में रखे गए है, साथ ही ब्रेक कैलिपर को भी रेड रंग दिया गया है।

किया सेल्टोस जीटी-लाइन डीजल वैरिएंट बुकिंग शुरू सेल्टोस एसयूवी लॉन्च 22 अगस्त

किया सेल्टोस को कुल तीन इंजन विकल्प व चार गियरबॉक्स विकल्प के साथ लाया जा रहा है तथा इसके सभी इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

किया सेल्टोस जीटी-लाइन डीजल वैरिएंट बुकिंग शुरू सेल्टोस एसयूवी लॉन्च 22 अगस्त

हाल ही में हमें किया सेल्टोस को चलाने का मौका मिला तथा इस एसयूवी ने हमें बहुत प्रभावित किया है। किया सेल्टोस एक बेहतरीन एसयूवी है तथा इसका डिजाइन, परफॉर्मेंस भी शानदार है।

किया सेल्टोस जीटी-लाइन डीजल वैरिएंट बुकिंग शुरू सेल्टोस एसयूवी लॉन्च 22 अगस्त

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया सेल्टोस जीटी-लाइन अधिक स्पोर्टी व अधिक फीचर्स वाली वैरिएंट है। किया सेल्टोस डीजल जीटी-लाइन की कीमत इसके टर्बो पेट्रोल वर्जन जितनी हो सकती है। किया सेल्टोस की कीमत का खुलासा इसके लॉन्च के समय किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Opens Bookings For GT-Line Diesel Variant Of The Seltos Ahead Of Launch In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X