किया सेल्टोस का नया वीडियो हुआ जारी, टाइगर श्रॉफ ने की कार की तारीफ

किया मोटर्स ने हाल ही में अपनी पहली वाहन सेल्टोस को बाजार में पेश किया है। किया सेल्टोस एसयूवी को भारत में कुछ महीनों में लॉन्च कर दिया जाएगा। कंपनी इसकी बुकिंग जुलाई के मध्य से शुरू करने वाली है।

किया सेल्टोस नया वीडियो टाइगर श्रॉफ विज्ञापन

अब कंपनी ने किया सेल्टोस का नया विज्ञापन जारी कर दिया है जिसमें टाइगर श्रॉफ को दिखाया गया है। कंपनी आने वाले दिनों में इसके प्रचार को आउटर बढ़ा सकती है तथा इसके लिए नए वीडियो जारी किये जा सकते है।

किया सेल्टोस नया वीडियो टाइगर श्रॉफ विज्ञापन

किया सेल्टोस भारतीय बाजार में मिस साइज एसयूएवी सेगमेंट में उतारी जा रही है तथा यह हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा जैसी वाहनों को टक्कर देने वाली है। यह दोनों कार भारत में अपनी पकड़ बना चुके है तथा कंपनी को सेल्टोस को सफल बनाने के लिए खूब प्रचार करना होगा।

किया सेल्टोस नया वीडियो टाइगर श्रॉफ विज्ञापन

कंपनी ने किया सेल्टोस को युवा ग्राहक वर्ग को रखकर तैयार किया गया है और इसलिए नए वीडियो में भी यूथ आइकन टाइगर श्रॉफ को लाया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस कार को कनेक्टेड तकनीक के साथ ला रही है जो युवाओं को खूब आकर्षित करेगी।

किया सेल्टोस नया वीडियो टाइगर श्रॉफ विज्ञापन

हाल ही में किया मोटर्स ने कहा है कि कंपनी भारतीय बाजार में छोटे वाहन नहीं उतारने वाली है तथा एसयूवी व एमपीवी सेगमेंट में वाहन लॉन्च करेगी। भारतीय बाजार में भी पहली कार के रूप में ग्राहक इस सेगमेंट को ही चुन रहे है जो कि मारुति विटारा ब्रेजा की बिक्री से पता चला है।

किया सेल्टोस नया वीडियो टाइगर श्रॉफ विज्ञापन

कंपनी अगले 2 सालों में 4 नए वाहन भारत में लॉन्च करने वाली है इसलिए माना जा सकता है कि किया मोटर्स अपना पूरा ध्यान युवा ग्राहकों पर लगाना चाहती है माध्यम से भारत में अपना मजबूत आधार स्थापित करना चाहती है।

किया सेल्टोस नया वीडियो टाइगर श्रॉफ विज्ञापन

किया मोटर्स अगले तीन सालों में भारत की 5 सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक बनना चाहती है। लेकिन कंपनी को इसके लिए प्रतिवर्ष 3 लाख यूनिट वाहन बेचने पड़ेंगे जो कि बहुत बड़ी संख्या है और उसके लिए कंपनी को लगातार बेहतरीन व वाजिब कीमत पर वाहन उतारने होंगे।

हाल ही में खबर थी कि किया मोटर्स सेल्टोस के बाद एक 7 सीटर वाहन भारतीय बाजार में लाने वाली है जो कि मारुति अर्टिगा, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा जैसी वाहनों को टक्कर देगी। यह सेगमेंट कम प्रतिस्पर्धा वाला सेगमेंट है तथा कंपनी इसमें आसानी से कामयाब हो सकती है।

किया सेल्टोस नया वीडियो टाइगर श्रॉफ विज्ञापन

इसके साथ ही किया मोटर्स आने वाले दिनों में हुंडई के साथ मिलकर इलेक्ट्रिक वाहन भी ला सकता है लेकिन उससे पहले कंपनी भारत में अपना आधार मजबूत करना चाहती है। हुंडई पहली इलेक्ट्रिक वाहन के रूप में कोना को जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos first TVC with Tiger Shroff out. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X