मुंबई में शोरूम से बाहर आ गिरी किया सेल्टोस एसयूवी, एयरबैग ने बचाई ड्राइवर की जान

किया सेल्टोस की पनवेल, नवी मुंबई के शोरूम में के डिस्प्ले में कार पार्क करते समय एक सेल्टोस कार शीशे की दिवार तोड़ते हुए एक मंजिला ईमारत से नीचे आ गिरी।

मुंबई में शोरूम से बहार आ गिरी किया सेल्टोस एसयूवी, एयरबैग ने बचाई ड्राइवर की जान

इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दरअसल जब किया सेल्टोस के डिस्प्ले यूनिट को शोरूम डिस्प्ले में लगाया जा रहा था, तब संतुलन बिगड़ने से कार नीचे सड़क पर खड़ी दूसरी सेल्टोस कार के ऊपर आ गिरती है।

मुंबई में शोरूम से बहार आ गिरी किया सेल्टोस एसयूवी, एयरबैग ने बचाई ड्राइवर की जान

बताया जा रहा है कि यह सिल्वर रंग की सेल्टोस कार है जिसे किसी अप्रशिक्षित था, इस वजह से वह कार की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख सका और कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई।

मुंबई में शोरूम से बहार आ गिरी किया सेल्टोस एसयूवी, एयरबैग ने बचाई ड्राइवर की जान

तस्वीरों से पता चलता है कि यह हादसा ड्राइवर की गलती की वजह से हुई है। कार असंतुलित होकर नीचे खड़ी दूसरी सेल्टोस के ऊपर जा गिरी जिससे नीचे खड़ी कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

हालांकि, कार का एयरबैग समय पर खुल गया, जिससे कार में बैठे ड्राइवर की जान बच गई और सिर्फ हल्की चोटें आई हैं।

मुंबई में शोरूम से बहार आ गिरी किया सेल्टोस एसयूवी, एयरबैग ने बचाई ड्राइवर की जान

बता दें कि साल के शुरुआत में हुंडई आई 20 भी इसी तरह दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। यह कारऑटोमैटिक वेरिएंट थी जिसकी बैटरी डिसकनेक्ट नहीं की गई थी।

मुंबई में शोरूम से बहार आ गिरी किया सेल्टोस एसयूवी, एयरबैग ने बचाई ड्राइवर की जान

आमतौर पर शोरूम के स्टाफ डिस्प्ले में लगी कार की बैटरी निकाल देते हैं या फिर कार की बैटरी का कनेक्शन काट देते है। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि शोरूम ग्राहक गाड़ी देखते वक्त गलती से कार की चाभी अगर घुमा भी दें तो कार स्टार्ट न हो।

मुंबई में शोरूम से बहार आ गिरी किया सेल्टोस एसयूवी, एयरबैग ने बचाई ड्राइवर की जान

किया सेल्टोस भारत में काफी पॉपुलर हो रही है। लॉन्च के पहले कार की 50,000 यूनिट की प्री-बुकिंग हो गई थी। कार की सेल रिकॉर्ड भी कई भारतीय कारों से बेहतर है।

मुंबई में शोरूम से बहार आ गिरी किया सेल्टोस एसयूवी, एयरबैग ने बचाई ड्राइवर की जान

लॉन्च के बाद से ही कार का सेल रिकॉर्ड काफी बेहतर रहा है। सिर्फ नवंबर 2019 में किया सेल्टोस की 14,005 यूनिट बेची जा चुकी हैं।

मुंबई में शोरूम से बहार आ गिरी किया सेल्टोस एसयूवी, एयरबैग ने बचाई ड्राइवर की जान

सेल्टोस 9.69 लाख से 16.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है। एमजी हेक्टर, महिंद्रा एक्सयूवी500 और टाटा हैरियर सेल्टोस की प्रतिद्वंदी कारें हैं।

मुंबई में शोरूम से बहार आ गिरी किया सेल्टोस एसयूवी, एयरबैग ने बचाई ड्राइवर की जान

ड्राइवस्पार्क के विचार

शोरूम में कार पार्किंग के वक्त बेहद सावधानी बरतनी पड़ती है। कार पार्किंग के समय जरा सी असावधानी किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकती है। इसलिए शोरूम में प्रशिक्षित कार ड्राइवर को रखा जाता है।

Source: Sagar Patel/YouTube

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos falls from first floor of dealership in Mumbai. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X