किया सेल्टोस की डिलीवरी हुई शुरु, वेटिंग पीरियड 2 महीने का

किया मोटर्स ने भारत में सेल्टोस एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। अब किया सेल्टोस की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है। कंपनी ने कल खुलासा किया कि सेल्टोस को 32,000 प्राप्त हो चुकी है।

किया सेल्टोस डिलीवरी व वेटिंग पीरियड, बुकिंग 32,000 से अधिक

किया सेल्टोस को बहुत ही जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है जिसके चलते इसका वेटिंग पीरियड भी अधिक हो गया है। खबर है कि सेल्टोस का वेटिंग पीरियड 1.5-2 महीने तक का है। इससे कंपनी पर जल्द से जल्द डिलीवरी देने की जिम्मेदारी भी आ गयी है।

किया सेल्टोस डिलीवरी व वेटिंग पीरियड, बुकिंग 32,000 से अधिक

सेल्टोस की बुकिंग सिर्फ पांच हफ्ते पहले शुरू की गयी थी और इस कम समय में भी 32,000 बुकिंग मिल गयी है। लेकिन कंपनी इस नई एसयूवी की डिलीवरी जल्द से जल्द देने के लिए पूरी तैयार है।

किया सेल्टोस डिलीवरी व वेटिंग पीरियड, बुकिंग 32,000 से अधिक

किया मोटर्स ने कुछ समय पहले ही घोषणा की थी कि सेल्टोस के उत्पादन को बढ़ाने के लिए कंपनी जल्द ही दो शिफ्ट में काम शुरू करने वाली है। कंपनी को उत्पादन को लेकर कोई समस्या नहीं आने वाली है क्योंकि किया मोटर्स का प्लांट सालाना 3 लाख यूनिट उत्पादन क्षमता वाला है।

किया सेल्टोस डिलीवरी व वेटिंग पीरियड, बुकिंग 32,000 से अधिक

किया सेल्टोस कंपनी की भारत में पहली कार है तथा देश में अपनी प्रतिष्ठा को बनाये रखने के लिए किया मोटर्स डिलीवरी में देरी नहीं करने वाली है। लॉन्च से कुछ समय पहले ही किया सेल्टोस के पहले यूनिट को रोल आउट किया गया था।

किया सेल्टोस डिलीवरी व वेटिंग पीरियड, बुकिंग 32,000 से अधिक

बात करें किया सेल्टोस की तो इसे तीन इंजन विकल्प सहित कुल 7 वैरिएंट में लाया गया है जिसकी कीमत 9.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) से शुरु होकर 15.99 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) है।

किया सेल्टोस डिलीवरी व वेटिंग पीरियड, बुकिंग 32,000 से अधिक

किया मोटर्स ने इसके 1.5 लीटर डीजल इंजन जीटी-लाइन वैरिएंट की भी बुकिंग शुरू कर दी है, हालांकि इसे अभी लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही उतारा जाएगा। यह सेल्टोस की टॉप स्पेक मॉडल हो सकती है जिस वजह से इसकी कीमत भी अधिक हो सकती है।

किया सेल्टोस डिलीवरी व वेटिंग पीरियड, बुकिंग 32,000 से अधिक

कंपनी किया सेल्टोस के माध्यम से ग्राहकों का भरोसा जीतने के लिए इसमें 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी दे रही है, जिसे दो साल और बढ़ाया जा सकता है। साथ ही इस एसयूवी में 3 साल का फ्री रोड-साइड अस्सिटेंस भी प्रदान कर रही है।

किया सेल्टोस डिलीवरी व वेटिंग पीरियड, बुकिंग 32,000 से अधिक

किया मोटर्स के डीलरशिप कई शहरों में अभी भी नहीं खुले है, जिस वजह से कई ग्राहक सेल्टोस की बुकिंग करने से कतरा रहे है। वैसे तो किया सेल्टोस का वेटिंग पीरियड करीब 2 महीने है लेकिन इसमें अधिक समय भी लग सकता है।

किया सेल्टोस डिलीवरी व वेटिंग पीरियड, बुकिंग 32,000 से अधिक

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया सेल्टोस को अच्छी बुकिंग प्राप्त हुई है तथा यह आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए और बढ़ भी सकती है। लेकिन ग्राहकों तक कार की डिलीवरी देने के लिए किया मोटर्स को जल्द ही सभी शहरों में शोरूम खोलने होंगे। डिलीवरी में देरी होने से बिक्री में कमी आ सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos’ Delivery Begins; Waiting Period Extends To 2 Months. Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 23, 2019, 10:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X