किया सेल्टोस पहुंची शोरूम, बुकिंग करने से पहले कर सकते है अनुभव

किया सेल्टोस को भारत में 22 अगस्त को लॉन्च किया जाना है लेकिन उससे पहले इसकी बुकिंग शुरू कर दी गयी है। इस एसयूवी की बुकिंग अच्छी चल रही है तथा पहले ही दिन इसे 6000 से अधिक आर्डर प्राप्त हुए है।

किया सेल्टोस शोरूम पहुंची बुकिंग से पहले देखें

कंपनी ने किया सेल्टोस को डीलरशिप में पहुंचाना भी शुरु कर दिया है। अब आप इस एसयूवी की बुकिंग कराने से पहले किया शोरूम जाकर कार को देख सकते है, साथ ही सिर्फ 25,000 रुपयें की अग्रिम राशि के साथ इसे बुक भी करा सकते है।

किया सेल्टोस शोरूम पहुंची बुकिंग से पहले देखें

किया सेल्टोस की बढ़ती बुकिंग के साथ लोगों के बीच इसे जल्द ही अनुभव के लिए शोरूम में उपलब्ध कराये जाने की मांग बढ़ रही थी। पेश किये जाने के बाद भी इसके इंटीरियर का खुलासा नहीं किया गया था, हालांकि बाद में कुछ तस्वीरें जारी की गयी थी।

किया सेल्टोस शोरूम पहुंची बुकिंग से पहले देखें

किया मोटर्स इस नई एसयूवी की बुकिंग शोरूम के साथ साथ ऑनलाइन भी ले रही है, सेल्टोस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी बुक कर सकते है। कंपनी लॉन्च के तुरंत बाद ही इसकी डिलीवरी शुरू करने वाली है।

किया सेल्टोस शोरूम पहुंची बुकिंग से पहले देखें

किया सेल्टोस की बढ़ती बुकिंग के साथ लोगों के बीच इसे जल्द ही अनुभव के लिए शोरूम में उपलब्ध कराये जाने की मांग बढ़ रही थी। पेश किये जाने के बाद भी इसके इंटीरियर का खुलासा नहीं किया गया था, हालांकि बाद में कुछ तस्वीरें जारी की गयी थी।

किया सेल्टोस शोरूम पहुंची बुकिंग से पहले देखें

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

अब कंपनी ने लोगों की इस मांग को पूरा कर दिया है, अब सिर्फ भारत में इसे लॉन्च किये जाने का इंतजार किया जा रहा है। किया सेल्टोस को लॉन्च किये जाने में अभी करीब एक महीने का समय बाकि है, तब तक कंपनी इसकी अधिक से अधिक बुकिंग प्राप्त करना चाहेगी।

किया सेल्टोस शोरूम पहुंची बुकिंग से पहले देखें

किया सेल्टोस की पहुंच को बढ़ाने के लिए देश भर 160 शहरों में 265 टच पॉइंट, 206 सेल्स पॉइंट व 192 सर्विस पॉइंट शुरू किये है, किया मोटर्स आने वाले समय में इसे और भी बढ़ाने वाली है। एक नई कंपनी के लिए इतने सारे जगहों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना बड़ी बात है।

किया सेल्टोस शोरूम पहुंची बुकिंग से पहले देखें

किया सेल्टोस को कंपनी ने दो ट्रिम में तीन इंजन व चार गियरबॉक्स विकल्प के साथ उपलब्ध कराया है। खास बात यह है कि किया मोटर्स सेल्टोस एसयूवी के सभी इंजन विकल्प के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी दे रही है।

किया सेल्टोस शोरूम पहुंची बुकिंग से पहले देखें

कंपनी इस मिड साइज एसयूवी को कई आधुनिक फीचर्स के साथ लेकर आयी है। किया सेल्टोस में UVO कनेक्टेड तकनीक सहित कई फीचर्स व उपकरण दिए गए है जो इसे प्रतिस्पर्धी वाहनों से बेहतर बनाते है।

किया सेल्टोस शोरूम पहुंची बुकिंग से पहले देखें

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया सेल्टोस को भारतीय ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रया मिल रही है, लॉन्च बाद इसकी बुकिंग और भी बढ़ सकती है। सेल्टोस एसयूवी को जल्द ही शोरूम में उपलब्ध कराना कंपनी के लिए फायदेमंद रहेगा, इससे ग्राहकों का विश्वासबना रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos SUV reaches Dealerships. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, July 24, 2019, 18:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X