किया सेल्टोस की बुकिंग 40 हजार पार, लॉन्च के सिर्फ इतने दिन में बनाया रिकॉर्ड

किया सेल्टोस ने 40 हजार बुकिंग का आकड़ा पार कर लिया है। किया सेल्टोस ने भारत में बुकिंग का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है, लॉन्च के सिर्फ 35 दिन बाद ही सेल्टोस ने यह आकड़ा छुआ है।

किया सेल्टोस बुकिंग: 40 हजार पार लॉन्च के सिर्फ 35 दिन में बुकिंग का नया रिकॉर्ड

किया सेल्टोस को भारत में लॉन्च किये जाने से पहले ही 10 हजार बुकिंग प्राप्त हो चुके थे, जो कि इस एसयूवी की लोकप्रियता को दर्शाता है। कीमत का खुलासा किये जाने के बाद इसकी लोकप्रियता में और बढ़त देखी गयी है।

किया सेल्टोस बुकिंग: 40 हजार पार लॉन्च के सिर्फ 35 दिन में बुकिंग का नया रिकॉर्ड

किया सेल्टोस को भारतीय बाजार में 22 अगस्त को 9.69 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। वाजिब कीमत तथा बेहतरीन फीचर्स व उपकरण की वजह से इसकी मांग लगातार बढ़ रही है।

किया सेल्टोस बुकिंग: 40 हजार पार लॉन्च के सिर्फ 35 दिन में बुकिंग का नया रिकॉर्ड

वर्तमान में किया मोटर्स प्रतिमाह सेल्टोस का औसतन 6000 यूनिट की बिक्री कर रहा है। कंपनी जल्द ही इसका प्रोडक्शन बढ़ाने वाली है तथा इस माह से 10,000 यूनिट की डिलीवरी शुरु कर सकती है।

किया सेल्टोस बुकिंग: 40 हजार पार लॉन्च के सिर्फ 35 दिन में बुकिंग का नया रिकॉर्ड

किया सेल्टोस पर अभी औसतन 2 महीने का वेटिंग पीरियड है तथा इसे जल्द से जल्द कम करने की कोशिश कर रही है। अगस्त 2019 में बिक्री के मामलें में यह अपने सेगमेंट में पहले नंबर पर रही थी।

किया सेल्टोस बुकिंग: 40 हजार पार लॉन्च के सिर्फ 35 दिन में बुकिंग का नया रिकॉर्ड

किया मोटर्स ने हाल ही में इसके टॉप मॉडल जीटीएक्स+ ऑटोमेटिक वैरिएंट को लॉन्च किया है, इसकी कीमत 16.99 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) रखी गयी है। इसके साथ ही सेल्टोस की एक्सेसरीज को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

किया सेल्टोस बुकिंग: 40 हजार पार लॉन्च के सिर्फ 35 दिन में बुकिंग का नया रिकॉर्ड

किया मोटर्स ने भारतीय बाजार में सुस्ती के दौरान सेल्टोस की जबरदस्त बिक्री कर सभी को चौंका दिया है। कंपनी धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत करते जा रही है तथा जल्द ही देश में नई मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

किया सेल्टोस बुकिंग: 40 हजार पार लॉन्च के सिर्फ 35 दिन में बुकिंग का नया रिकॉर्ड

किया मोटर्स इस महीने में त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अधिक बिक्री की उम्मीद कर रही है। कंपनी देश के 160 शहरों में 265 टचपॉइंट के माध्यम से बिक्री कर रही है तथा इसे लगातार बढ़ाने में लगी है।

किया सेल्टोस बुकिंग: 40 हजार पार लॉन्च के सिर्फ 35 दिन में बुकिंग का नया रिकॉर्ड

कयास लगाए जा रहे है किया सेल्टोस जल्द ही हुंडई वेन्यू की बुकिंग रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है। किया सेल्टोस भारतीय बाजार में हुंडई क्रेटा, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर जैसी वाहनों को टक्कर दे रही है।

किया सेल्टोस बुकिंग: 40 हजार पार लॉन्च के सिर्फ 35 दिन में बुकिंग का नया रिकॉर्ड

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया सेल्टोस भारत में लॉन्च होने के बाड़े और भी लोकप्रिय हो चुकी है तथा लगातार इसकी मांग बढ़ रही है। इस त्योहारी सीजन में सेल्टोस की बुकिंग में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos bookings cross 40,000 in 35 days of launch. Read in Hindi.
Story first published: Friday, September 27, 2019, 16:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X