किया सेल्टॉस को क्रैश टेस्ट में एएनसीएपी ने दिए 5 स्टार, देखें तस्वीरें

किया सेल्टॉस एसयूवी को सुरक्षा फीचर्स के लिए 5 स्टर मिले है। सेल्टॉस का क्रैश टेस्ट ऑस्ट्रेलिया की एएनसीएपी सेफ्टी ने किया था। किया सेल्टॉस को इसी साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था।

किया सेल्टॉस को क्रैश टेस्ट में एएनसीएपी ने दिए 5 स्टार, देखें तस्वारें

किया को इस बात की खुशी है कि सेल्टॉस एसयूवी के सभी वैरिएंट को सेफ्टी के लिए 5 स्टार मिले है। इस एसयूवी को सुरक्षा टेस्ट के चारों क्षेत्रों में 5 स्टार मिले है।

किया सेल्टॉस को क्रैश टेस्ट में एएनसीएपी ने दिए 5 स्टार, देखें तस्वारें

एएनसीएपी सेफ्टी के अनुसार किया एस प्लस, स्पोर्ट प्लस, एएक्स प्लस, किया एस, स्पोर्ट और एलएक्स वैरिएंट में वैकल्पिक सुरक्षा पैक दिए गए है। इस पैक में एक रडार-फ्यूजन सिस्टम लगा है, जो किसी वाहन, पैदल यात्री या साइकिल सवार से टक्कर को रोकता है या टक्कर के असर को कम करता है।

किया सेल्टॉस को क्रैश टेस्ट में एएनसीएपी ने दिए 5 स्टार, देखें तस्वारें

यह तकनीक 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर भी काम करती है और कार की टक्कर होने से बचाती है। सेल्टॉस के हाई वैरिएंट में एक अन्य फीचर एडवांस कोलिज़न अवॉइडेन्स सिस्टम भी मिलता है।

किया सेल्टॉस को क्रैश टेस्ट में एएनसीएपी ने दिए 5 स्टार, देखें तस्वारें

इसके स्टैंडर्ड वैरिएंट में डुअल फ्रंटल, साइड चेस्ट प्रोटेक्टिंग और साइड हेड प्रोटेक्टिंग एयरबैग दिए गए है। किया एस, स्पोर्ट और एलएक्स में कैमरा आधारित कोलिज़न अवॉइडेन्स सिस्टम का टेस्ट किया गया और इसमें इसे 5 स्टार मिले है।

किया सेल्टॉस को क्रैश टेस्ट में एएनसीएपी ने दिए 5 स्टार, देखें तस्वारें

हालांकि कैमरा आधारित सिस्टम, साइकिल सवारों का पता नहीं लगा पाता है और तेज गति में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग सपोर्ट (एईबी) की क्षमता भी कम होती है। किया एस, स्पोर्ट और एलएक्स वैरिएंट में यह सिस्टम सिर्फ 55 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार पर ही अच्छी तरह काम करता है।

किया सेल्टॉस को क्रैश टेस्ट में एएनसीएपी ने दिए 5 स्टार, देखें तस्वारें

इस बारे में एएनसीएपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जेम्स गुडविन ने बताया कि "हमने इस साल टेस्टिंग के दौरान बहुत ही प्रभावशाली नतीजे देखे है।"

किया सेल्टॉस को क्रैश टेस्ट में एएनसीएपी ने दिए 5 स्टार, देखें तस्वारें

एएनसीएपी की माने तो सेल्टॉस के अलग-अलग मॉडलों ने सेफ्टी टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन ग्राहकों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि, किया सेल्टॉस के किस मॉडल को किस सेफ्टी टेस्ट से गुजारा गया है।

किया सेल्टॉस को क्रैश टेस्ट में एएनसीएपी ने दिए 5 स्टार, देखें तस्वारें

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया सेल्टॉस भारत में भी एक लोकप्रिय एसयूवी है। इस कार को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिलना बहुत बड़ी बात है। कंपनी को इन स्टार से जरिए बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने में मदद मिलेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
KIA Seltos crash test results 5 stars at ANCAP crash testing video details Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X