किया सेल्टोस की बुकिंग कल से होगी शुरू, बुकिंग प्राइस 25 हजार रुपयें

किया मोटर्स भारतीय बाजार में सेल्टोस एसयूवी के साथ कदम रखने जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने इस कार को पेश किया था जिसमें इसकी खूबियों का खुलासा किया गया था। इस एसयूवी को खासकर भारतीय ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है।

किया सेल्टोस बुकिंग प्राइस 25 हजार रुपयें

किया सेल्टोस एक 5 सीटर मिड साइज एसयूवी है जिसे कनेक्टेड तकनीक सहित कई फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसे 22 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाना है तथा इसकी बुकिंग 16 जुलाई से शुरु कर दी जायेगी।

किया सेल्टोस बुकिंग प्राइस 25 हजार रुपयें

कंपनी देश भर में स्थित डीलरशिप स्टोर पर कल से किया सेल्टोस की बुकिंग शुरू करने वाली है तथा अग्रिम राशि के रूप में 25 हजार रुपयें लिए जा रहे है। हाल ही में इसकी बुकिंग से जुड़ी जानकारी सामने आई है, जिसमें इस एसयूवी के बारें में भी बताया गया है।

किया सेल्टोस बुकिंग प्राइस 25 हजार रुपयें

किया सेल्टोस एसयूवी की बिक्री के लिए कंपनी ने देश भर के 160 शहरों में 206 सेल्स पॉइंट का निर्माण किया है। भारत में पहली कार होने के नाते कंपनी इसकी कीमत भी कम रख सकती है ताकि मौजूदा प्रतिस्पर्धी वाहनों को आसानी से टक्कर दे सके।

किया सेल्टोस बुकिंग प्राइस 25 हजार रुपयें

किया मोटर्स इस एसयूवी को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ उतारने वाली है जिसमें दो पेट्रोल व एक डीजल इंजन शामिल है। इसके साथ ही कंपनी इसे 4 गियरबॉक्स विकल्प के साथ लाने वाली है जिसमें 6 स्पीड मैन्युअल, एक CVT, एक 6 स्पीड ऑटोमेटिक तथा एक 7 स्पीड DCT गियरबॉक्स शामिल है।

किया सेल्टोस बुकिंग प्राइस 25 हजार रुपयें

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

कंपनी ने किया सेल्टोस में तीन ड्राइविंग मोड ईको, नार्मल व स्पोर्ट दिया गया है, जिसे इलाके के अनुसार सेट किया जा सकता है। किय मोटर्स ने इसमें UVO कनेक्टेड तकनीक का प्रयोग किया है जिसके तहत 37 से अधिक कनेक्टेड फीचर्स उपयोग किये जा सकते है।

किया सेल्टोस बुकिंग प्राइस 25 हजार रुपयें

इसके साथ ही किया सेल्टोस एसयूवी में बोस साउंड सिस्टम, मूड लाइटिंग, एयर प्योरिफायर, कलर हेड्स अप डिस्प्ले दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक असिस्ट सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स लगाए गए है।

किया सेल्टोस बुकिंग प्राइस 25 हजार रुपयें

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया सेल्टोस को भारतीय बाजार में विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, एमजी हेक्टर जैसी वाहनों को टक्कर देने वाला है। इस सेगमेंट में प्रतिसपर्धा बहुत बैध गयी है तथा कीमत बहुत बड़ी वजह बन चुका है। यदि इस एसयूवी को भारत में सफल होना है तो कीमत प्रतिस्पर्धी रखनी होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Seltos Booking Amount Rs. 25000, Starts 16th July. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X