किया मोटर्स के अनंतपुर प्लांट का हुआ आधिकारिक उद्घाटन, हर 1.20 मिनट में तैयार होती है एक नई कार

किया मोटर्स ने भारत में अपने पहले प्लांट का आज आधिकारिक उद्घाटन कर दिया है। किया मोटर्स के इस अनंतपुर, आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट का उद्घाटन में राज्य के मुख्यमंत्री वाय एस जगनमोहन रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है।

किया मोटर्स प्लांट अनंतपुर आंध्र प्रदेश शुरू उत्पादन नई कार लॉन्च जानकारी

किया मोटर्स ने वैसे तो पहले से ही सेल्टोस एसयूवी का उत्पादन इस प्लांट में शुरू कर दिया था लेकिन अब जाकर इसकी आधिकारिक रूप से शुरुआत की गई है। यह प्लांट प्रतिवर्ष 3 लाख यूनिट वाहन उत्पादन करने में सक्षम है।

किया मोटर्स प्लांट अनंतपुर आंध्र प्रदेश शुरू उत्पादन नई कार लॉन्च जानकारी

किया मोटर्स के इस प्लांट में 211 एकड़ में सिर्फ उत्पादन का काम चलता है। सेल्टोस एसयूवी का उत्पादन इस प्लांट से ही किया जा रहा है तथा कंपनी ने सिर्फ 4 महीने में ही इसके 40,000 से अधिक यूनिट की बिक्री कर डाली है।

किया मोटर्स प्लांट अनंतपुर आंध्र प्रदेश शुरू उत्पादन नई कार लॉन्च जानकारी

किया मोटर्स की पहली प्लांट के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री के साथ-साथ कोरिया गणराज्य के भारत में अम्बेसडर बॉन्गकिल शिन, कंपनी के सीईओ व प्रेसीडेंट हान-वू पार्क, कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर कुखयुन शिम भी शामिल हुए है तथा इन्होंने कंपनी की भारत में आगे की योजना की जानकारी भी दी है।

किया मोटर्स प्लांट अनंतपुर आंध्र प्रदेश शुरू उत्पादन नई कार लॉन्च जानकारी

बतातें चले कि किया मोटर्स के अनंतपुर, आंध्र प्रदेश स्थित प्लांट में हर 1.20 मिनट में एक नई वाहन तैयार हो जाती है तथा 40-50 से वाहन प्रतिघंटे तैयार होते है, यह वाहन की मांग पर निर्भर करता है। इसके लिए प्लांट में करीब 12,000 लोग काम करते है।

किया मोटर्स प्लांट अनंतपुर आंध्र प्रदेश शुरू उत्पादन नई कार लॉन्च जानकारी

कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही नए मॉडलों को भी लाने वाली है जिससे वाहन के उत्पादन में भी बढ़त दर्ज की जाएगी। मुख्यमंत्री ने भी बताया कि प्लांट पूरी तरह से संचालित होने पर 7000 और नए लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

किया मोटर्स प्लांट अनंतपुर आंध्र प्रदेश शुरू उत्पादन नई कार लॉन्च जानकारी

किया मोटर्स जल्द ही देश में कार्निवल प्रीमियम एमपीवी को लॉन्च करने काली है लेकिन इसे सीकेडी (कंप्लीटली नाक्ड डाउन) यूनिट के रूप में लाया जाएगा, लेकिन प्लांट में इसकी असेंबलिंग शुरू हो गयी है। इस अवसर पर हमें किया कार्निवल एमपीवी की भी कुछ झलक देखनें को मिली है।

किया मोटर्स प्लांट अनंतपुर आंध्र प्रदेश शुरू उत्पादन नई कार लॉन्च जानकारी

किया मोटर्स के इस प्लांट में 450 से अधिक रोबोट लगाए है, जो प्रेस, बॉडी को आकार देने, पेंट करने, इंजन लगाने के लिए उपयोग में लाये जाते है। इसके साथ ही असेंबली लाइन में भी इनसे विभिन्न तरीकों से काम लिया जाता है।

किया मोटर्स प्लांट अनंतपुर आंध्र प्रदेश शुरू उत्पादन नई कार लॉन्च जानकारी

जाहिर है कि किया मोटर्स की प्लांट में उत्पादन व बाजार में बिक्री के साथ देश भर में डीलरशिप व सर्विस सेंटर भी बढ़ने वाली है। वर्तमान में कंपनी के देश भर में 165 शहरों में 265 से अधिक डीलरशिप व सर्विस पॉइंट है तथा कंपनी मार्च 2020 तक इसमें 50 जगहों की और वृद्धि करने पर काम कर रही है।

किया मोटर्स प्लांट अनंतपुर आंध्र प्रदेश शुरू उत्पादन नई कार लॉन्च जानकारी

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया मोटर्स ने भारत में अपने पहले प्लांट की आधिकारिक शुरुआत की है। किया मोटर्स के प्लांट के आकार व क्षमता को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी भारतीय बाजार में लंबे समय तक टिकने की योजना लेकर आयी है तथा अब तक तो इसमें सफल होती भी नजर आ रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Motors India’s first production facility now open. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 5, 2019, 19:43 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X