किया कार्निवल सनरूफ के साथ टेस्ट के दौरान आई नजर, जाने क्या है फीचर्स

किया कार्निवल मिनीवैन को रोड टेस्ट के दौरान देखा गया है। रोड टेस्ट के दौरान ली गई तस्वीरों में इस कार की सनरूफ नजर आ रही है। इस कार की टक्कर अपने सेगमेंट की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगी।

किया कार्निवल सनरूफ के साथ टेस्ट के दौरान आई नजर, जाने क्या है फीचर्स

कंपनी किया कार्निवल को एक एमपीवी के तौर पर लॉन्च कर रही है। इसका एक टीजर वीडियो पहले ही जारी हो चुका है। इस टीजर में कार्निवल का साइड प्रोफाइल दिखाया गया है, जो कि 6 सीटर के साथ काफी प्रीमियम लगता है।

किया कार्निवल सनरूफ के साथ टेस्ट के दौरान आई नजर, जाने क्या है फीचर्स

कंपनी इस कार को 6 सीटर, 7 सीटर और 8 सीटर विकल्प में भारतीय बाजार में उतारेगी। फिलहाल कंपनी किया कार्निवल के प्री-प्रोडक्शन मॉडल को देश के अलग-अलग शहरों में हो रहे डीलरशिप कार्यक्रमों में भेज रही है।

किया कार्निवल सनरूफ के साथ टेस्ट के दौरान आई नजर, जाने क्या है फीचर्स

किया कार्निवल में वैकल्पिक रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज के साथ बहुत से उपकरण लगाए गए है। इस कार के टॉप वैरिएंट में इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल फ्रंट सीट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर इंटीरियर और सनरूफ जैसे फीचर दिए गए है।

किया कार्निवल सनरूफ के साथ टेस्ट के दौरान आई नजर, जाने क्या है फीचर्स

बेस वैरिएंट में ये सभी फीचर्स नहीं दिए गए है। भारत में किया कार्निवल को बीएस-6 वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इस बीएस-6 मॉडल में 2.2 लीटर का सीआरडी इंजन लगा है। किया कार्निवल की कीमत 25-32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

किया कार्निवल सनरूफ के साथ टेस्ट के दौरान आई नजर, जाने क्या है फीचर्स

इसका इंजन 200 बीएचपी का पॉवर और 440 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह कार फ्रंट व्हील ड्राइव है, जिसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स या ऑटोमेटिक गियरबॉक्स हो सकता है। इस कार को जनवरी 2020 तक लॉन्च किया जा सकता है।

किया कार्निवल सनरूफ के साथ टेस्ट के दौरान आई नजर, जाने क्या है फीचर्स

किया कार्निवल में स्पेस, प्रीमियम लुक और अन्य फीचर्स के अलावा एक खास चीज और आकर्षित करती है और वो इसके स्लाइडिंग दरवाजे है। भारतीय बाजार में स्लाइडिंग दरवाजों का दौर 80 के दशक में सुजुकी कैरी माइक्रोवैन और मारूती ओमनी के साथ शुरू हुआ था।

किया कार्निवल सनरूफ के साथ टेस्ट के दौरान आई नजर, जाने क्या है फीचर्स

स्लाइडिंग दरवाजे उस जगह ज्यादा काम आते है, जहां पर पार्किंग की जगह कम होती है। हालांकि स्लाइडिंग दरवाजों का दौर मारूति ओमनी, टोयोटा वोयागर, मारूति वर्सा आदि के साथ ही खत्म हो गया था।

किया कार्निवल सनरूफ के साथ टेस्ट के दौरान आई नजर, जाने क्या है फीचर्स

मौजूदा समय में बजट सैगमेंट में मारूति ईको एक ऐसी कार है जिसमें स्लाइडिंग दरवाजों का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं प्रीमियम सैगमेंट की बात करें तो टोयोटा वेलफायर और मर्सडीज बेंज वी क्लास में स्लाइडिंग दरवाजों का इस्तेमाल किया गया है।

किया कार्निवल सनरूफ के साथ टेस्ट के दौरान आई नजर, जाने क्या है फीचर्स

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया कार्निवल को भारत में एक प्रीमियम एमपीवी के तौर पर लॉन्य किया जाएगा। इस कार का अपने सेगमेंट की टोयोटा इनोटा से टक्कर होने वाली है। टोयोटा इनोवा को भारत में काफी पसंद किया जाता है। अब देखना ये है कि किया कार्निवल को लोग कितना पसंद करते है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
KIA Carnival MPV spy pics testing sunroof other features revealed details Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X