किया ग्रैंड कार्निवल एमपीवी जल्द होगी लॉन्च, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में किआ मोटर्स अपने पहले उत्पाद किआ सेल्टोस को लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। किआ ने अपनी नई एसयूवी का पिछले महीने भारत में ही वैश्विक प्रर्दशन किया था और इसे अगस्त 2019 से बाजार मे बिक्री के लिए उपलब्ध करा देगी।

किआ कार्निवल एमपीवी जल्द होगी लॉन्च, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा मुकाबला

लेकिन किआ मोटर्स इंडिया से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार किआ सेल्टोस के लॉन्च तक ही नहीं रूकने वाली है। कंपनी की योजना पहले उत्पाद के बाद दूसरे उत्पाद को भी जल्द से जल्द लॉन्च करने की है।

किआ कार्निवल एमपीवी जल्द होगी लॉन्च, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा मुकाबला

किआ मोर्टस भारतीय बाजार में अपने दूसरे एसयूवी को भी उतार सकता है। खबर है कि कंपनी भारतीय बाजार में ही अपने दूसरे उत्पाद को लॉन्च करेगी। किआ की योजना 2020 तक दूसरे उत्पाद को लॉन्च कर देने की है।

किआ कार्निवल एमपीवी जल्द होगी लॉन्च, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा मुकाबला

किआ का दूसरा उत्पाद किआ कार्निवल एमपीवी के नाम से जाना जाएगा। कोरियन ब्रांड द्वारा किआ कार्निवल प्रीमियम एमपीवी है। कंपनी ने किआ कार्निवल को बड़े डाइमेंशन के साथ उतारा है। इसकी लंबाई 5,115 मिमी, चौड़ाई 1,985 मिमी और ऊंचाई को 1,740 मिमी रखा है।

किआ कार्निवल एमपीवी जल्द होगी लॉन्च, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा मुकाबला

अगर इसकी तुलना बाजार में मौजूद टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से करे तो यह उससे 380 मिमी लंबा और 155 मिमी चौड़ा है। किआ कार्निवल में 3,060 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। जिससे यह 7, 8 और 11 सीट वाली की क्षमता उपलब्ध कराने में सक्षम है।

किआ कार्निवल एमपीवी जल्द होगी लॉन्च, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा मुकाबला

वही इसके अतिरिक्त भी यह कई प्रीमियम सुविधाओं और उपकरणों के साथ आता है। इसमें जलवायु नियंत्रण के लिए तीन जोन दिए गए है। साथ ही चारों ओर एलईडी लाइट, बड़ी टच स्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम, किआ यूवीओ कनेक्ट कार तकनीक और कई सुरक्षा उपकरणों के साथ आती है।

किआ कार्निवल एमपीवी जल्द होगी लॉन्च, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा मुकाबला

किआ कार्निवल एमपीवी 2.2 लीटर फोर सिलेंडर डीजल इंजन लगा है, जो 3,800 आरपीएम पर 202 बीएचपी और1,750 आरपीएम पर 441 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटित गियरबॉक्स का भी विकल्प है।

किआ कार्निवल एमपीवी जल्द होगी लॉन्च, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा मुकाबला

किआ भारतीय बाजार में कार्निवल को शुरूआती वर्जन के साथ उपलब्ध करायगी। वही कंपनी की योजना किआ कार्निवल एमपीवी फेसलिफ्ट वर्जन को 2020 के ऑटो एक्सपो में प्रर्दशित करने की है।

किआ कार्निवल एमपीवी जल्द होगी लॉन्च, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा मुकाबला

ड्राइवस्पार्क की टीम को आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में किआ कार्निवल को ड्राइव करने का अवसर प्राप्त हुआ। किआ कार्निवल एमपीवी सेगमेंट में ब्रांड का एक प्रीमियम उत्पाद है। भारत में एक बार लॉन्च होने के बाद कार्निवल का बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंद्वी नहीं होगा। हालांकि टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से इसका मुकाबला हो सकता है। कंपनी ने भारतीय बाजार में किआ कार्निवल एमपीवी की कीमत 30 लाख रुपयें रखी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Carnival MPV Confirmed For Indian Market.Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X