किया ग्रैंड कार्निवल की लॉन्च डेट का हुआ खुलासा, जानिये कब देगी भारत में दस्तक

किया मोटर्स भारतीय बाजार में कदम रखने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कंपनी अपनी पहली कार किया सेल्टोस एसयूवी को 22 अगस्त को लॉन्च करने वाली है लेकिन अभी से इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

किया ग्रैंड कार्निवल इंडिया लॉन्च डेट खुलासा

कंपनी भारत में अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए एसयूवी व एमपीवी वाहन ही उतारेगी, यह किया मोटर्स ने पहले ही साफ कर दिया है। सेल्टोस के बाद कंपनी ग्रैंड कार्निवल एमपीवी को लॉन्च करने वाली है, अब इसकी लॉन्च डेट का भी खुलासा हो गया है।

किया ग्रैंड कार्निवल इंडिया लॉन्च डेट खुलासा

सूत्रों के अनुसार किया ग्रैंड कार्निवल एमपीवी को भारतीय बाजार में ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान लॉन्च करने वाली है। साथ ही कंपनी इस एमपीवी का फेसलिफ्ट वर्जन देश में उतारने वाली है, ना कि वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचीं जा रही मॉडल को लाएगी।

किया ग्रैंड कार्निवल इंडिया लॉन्च डेट खुलासा

किया ग्रैंड कार्निवल एक प्रीमियम एमपीवी है जिसे कंपनी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचा जाता है, इसे कई जगह पर किया सेडोना नाम भी दिया गया है। इसका थर्ड जनरेशन 2015 में लाया गया था तथा जल्द ही इसका फेसलिफ्ट लाया जाना था जिसे भारत में लॉन्च किया जाना है।

किया ग्रैंड कार्निवल इंडिया लॉन्च डेट खुलासा

सूत्रों के अनुसार किया मोटर्स भारतीय बाजार में सिर्फ नई कार या फेसलिफ्ट मॉडल को ही लॉन्च करने वाला है। इसलिए कंपनी ग्रैंड कार्निवाल फेसलिफ्ट पर काम कर रही है। यह एमपीवी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 7, 8, 9 व 11 सीटर वाले मॉडल में उपलब्ध है लेकिन कंपनी भारत में सिर्फ 7 सीटर वर्जन को लॉन्च करेगी।

किया ग्रैंड कार्निवल इंडिया लॉन्च डेट खुलासा

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

7 सीटर किया ग्रैंड कार्निवल में दूसरी पंक्ति में दो कैप्टन सीट दिए गए है तथा दोनों साइड स्लाइडिंग डोर लगाए गए है, जिस वजह से उतरना, चढ़ना आसान हो जाता है। इंडिया स्पेक मॉडल को सिर्फ एक टॉप स्पेक ट्रिम में उतारा जा सकता है।

किया ग्रैंड कार्निवल इंडिया लॉन्च डेट खुलासा

कंपनी किया ग्रैंड कार्निवल को सीकेडी (कंप्लीटली नॉकड डाउन) यूनिट के रूप में लाने वाली है, हालांकि मांग अच्छी रहने पर इस एमपीवी का उत्पादन भारत में ही किया जा सकता है। इससे कंपनी की प्लांट का और उपयोग किया जा सकता है।

किया ग्रैंड कार्निवल इंडिया लॉन्च डेट खुलासा

किया ग्रैंड कार्निवल में 2.2 लीटर CRDi डीजल इंजन का प्रयोग किया जाएगा, यह इंजन 202 बीएचपी व 441 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया जाएगा। इसकी कीमत 25 लाख रुपयें (एक्स शोरूम) तक रखी जा सकती है।

किया ग्रैंड कार्निवल इंडिया लॉन्च डेट खुलासा

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया मोटर्स नई वाहनों को भारत में लॉन्च करके नए ग्राहक को लुभाना चाहता है। किया ग्रैंड कार्निवल एक प्रीमियम एसयूवी है लेकिन इसकी कीमत भारतीय बाजार के हिसाब से प्रतिस्पर्धी रखनी होगी। इसे सीधे ताकर देने के लिए कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है लेकिन टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से इसका मुकाबला जरूर रहेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Kia Grand Carnival to launch date revealed. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, July 23, 2019, 15:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X