किया कार्निवल एमपीवी का पहला टीजर जारी, जाने इसके फीचर्स

किया कार्निवल एमपीवी की पहली झलक ऑटो एक्स्पो 2018 में दिखाई गई थी, लेकिन अब यह कार भारत में लॉन्च के लिए पूरी तरह से तैयार है।

किया कार्निवल एमपीवी का पहला टीजर जारी, जाने इसके फीचर्स

लॉन्च से पहले कंपनी ने इस कार के प्रमोशन के लिए कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन शुरू कर दिया है। साथ ही इस कार का एक आधिकारिक टीजर वीडियो भी पेश किया है।

किया कार्निवल एमपीवी का पहला टीजर जारी, जाने इसके फीचर्स

किया कार्निवल एक विश्वस्तर की कार है, जिसे ग्रांड कार्निवल, सेडोना और ग्रांड सेडोना भी कहा जाता है। तीसरी जेनरेशन की यह कार अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, वियतनाम जैसे देशों में बेची जा रही है।

अब इस कार को भारत में पेश किया जाएगा। कुछ दिनों पहले ही किया कार्निवल को रोड टेस्ट के दौरान देखा गया था। इस कार के एक्सटीरियर में कई बदलाव किए गए है।

किया कार्निवल एमपीवी का पहला टीजर जारी, जाने इसके फीचर्स

इन बदलावों में कार की, हैडलैंप, क्रोम इनफ्यूज्ड फ्रंट ग्रिल, एंगुलर डीआरएल, 19-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील शामिल है। भारत में पेश की जाने वाली किया कार्निवल में स्टाइल के साथ-साथ फीचर्स को भी अपडेट किया गया है।

किया कार्निवल एमपीवी का पहला टीजर जारी, जाने इसके फीचर्स

इस कार के कुछ फीचर्स को वर्तमान मॉडल से ही लिया गया है, जिसमें कार की रूपरेखा, दरवाजों के आकार और छत का डिजाइन शामिल है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मौजूद किया कार्निवल 7 सीटर, 8 सीटर और 11 सीटर वैरिएंट में मौजूद है।

किया कार्निवल एमपीवी का पहला टीजर जारी, जाने इसके फीचर्स

वहीं भारत में इसे सिर्फ 6, 7 और 8 सीटर वैरिएंट में उतारा जाएगा। हालांकि कार्निवल एक मिनीवैन वर्ग की कार है, जो कि भारत में इस वर्ग की पहली कार है। लेकिन फिर भी इस कार का टोयोटा इनोवा से कड़ा मुकाबला हो सकता है, क्योंकि लगभग एक जैसी कीमत के बावजूद कार्निवल ज्यादा बड़ी और प्रीमियम लगती है।

किया कार्निवल एमपीवी का पहला टीजर जारी, जाने इसके फीचर्स

कार्निवल के इंटीरियर की बात करें तो यह अपने सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसमें लेदर सीट, रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज, पिछले यात्रियों के लिए एक्सटेंडेबल लेग रेस्ट, पिछले यात्रियों के लिए 10.1 इंच की टच स्क्रीन शामिल है।

किया कार्निवल एमपीवी का पहला टीजर जारी, जाने इसके फीचर्स

साथ ही इस कार में दो सनरूफ, पॉवर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइडिंग डोर मिलते हैं। सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो इसमें आगे और पीछे मल्टी एयरबैग के साथ एबीएस व ईबीडी दिया गया है।

किया कार्निवल एमपीवी का पहला टीजर जारी, जाने इसके फीचर्स

भारत में कार्निवल की तीसरी जेनेरेशन का बीएस-6 मॉडल पेश किया जाएगा। इस कार में 2.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन होगा, जो 3,800 आरपीएम पर 190 बीएचपी की पॉवर और 1,750-2,750 आरपीएम पर 440 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करेगा।इस कार में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स या 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है। इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

किया कार्निवल एमपीवी का पहला टीजर जारी, जाने इसके फीचर्स

ड्राइवस्पार्क के विचार

किया कंपनी ने भारत में सेल्टॉस के साथ एक अच्छी शुरुआत कर चुकी है। नवंबर 2019 से अब तक सेल्टॉस की 60 हजार से ज्यादा युनिट की बुकिंग हो चुकी है। अब कंपनी कार्निवल को भारतीय बाजार में पेश कर रही है। कार्निवल में कंपनी ने फीचर्स की भरमार दे रखी है। अब देखना ये है कि किया कार्नविल को भारतीय बाजार से क्या प्रतिक्रिया मिलती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
KIA Carnival first teaser released india launch soon Read in Hindi
Story first published: Saturday, December 21, 2019, 13:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X