जानिये किस हालत में है जेआरडी टाटा की पुरानी मर्सिडीज बेंज 190D, देखे वीडियो

जेआरडी टाटा देश के जाने माने व सबसे सफल उद्योगपतियों में से एक रहे है, वह टाटा ग्रुप के संस्थापक रहे है। आज हम उनकी बात इसलिए कर रहे है ताकि हम आपको उनकी कार मर्सिडीज बेंज 190D के बारें में बता सकें।

ऊपर वीडियो में आपने कार तो देख ही लिया होगा। यह कार 1961 मॉडल मर्सिडीज बेंज है जिसे अब ई क्लास के नाम से जाना जाता है। वर्तमान में इस कार के मालिक अशोक चांडक ने कार को उसी रूप में संभाल कर रखा है।

जानिये किस हालत में है जेआरडी टाटा की पुरानी मर्सिडीज बेंज 190D, देखे वीडियो

अशोक चांडक पुरानी कारों के दीवाने है और शायद इसी वजह से उन्हें टाटा के अधिकारियों ने अशोक चांडक को 2008 में यह कार सौंपी। उन्होंने मर्सिडीज बेंज 190D को बहुत अच्छे से मेंटेन किया है जिस वजह से यह कार अभी भी काफी आकर्षक लगती है।

जानिये किस हालत में है जेआरडी टाटा की पुरानी मर्सिडीज बेंज 190D, देखे वीडियो

इस कार को जेआरडी टाटा के लिए खास जर्मनी से भारत लाया गया था। इसे वर्ष 1961 में भारत लाया गया था लेकिन इसका रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी 1962 को पुणे आरटीओ में कराया गया था।

जानिये किस हालत में है जेआरडी टाटा की पुरानी मर्सिडीज बेंज 190D, देखे वीडियो

इस कार का लुक बिल्कुल 60 के दशक की कारों जैसा है तथा इसका सदाबहार डिजाइन लोगो को लुभाने के लिए काफी है। मर्सिडीज बेंज 190D अपने समय की सबसे महँगी व लग्जरी कारों में एक थी।

जानिये किस हालत में है जेआरडी टाटा की पुरानी मर्सिडीज बेंज 190D, देखे वीडियो

इसके इंटीरियर को भी बहुत अच्छे से मेंटेन किया गया है लेकिन लेदर के सीट व पुराने एसी की जगह नए एसी लगाए गए है। अशोक जी के अनुसार यह कार अभी भी 120 किमी/घंटा की रफ़्तार से दौड़ सकती है।

जानिये किस हालत में है जेआरडी टाटा की पुरानी मर्सिडीज बेंज 190D, देखे वीडियो

जेआरडी टाटा की यह कार बेहद शानदार है और उसी जूनून से इस कार का ख्याल रखा गया है। उम्मीद है यह कार सालो साल ऐसे ही चलते रहे ताकि और भी लोग इस क्लासिक कार का आनंद ले पाए।

Source: Namaste Car

Most Read Articles

Hindi
English summary
JRD Tata's 1961 Model Mercedes Benz 190D Video. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X