जीप रैंगलर रुबिकॉन भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी गयी, साल के अंत तक होगी लॉन्च

जीप इंडिया ने भारत में ट्रेलहॉक की बुकिंग शुरू कर दिया है तथा जल्द ही इसे लॉन्च किया जाना है। कंपनी इसके बाद रैंगलर रुबिकॉन की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

नई जीप रैंगलर रुबिकॉन टेस्टिंग भारत लॉन्च साल के अंत तक

नई जीप रैंगलर रुबिकॉन को इससे पहले भी देखा जा चुका है लेकिन इस समय हाईवे पर पूरे लोड के साथ टेस्टिंग करते देखा गया है इसलिए माना जा रहा है कि यह टेस्ट इसके इंजन व सस्पेंसन को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।

नई जीप रैंगलर रुबिकॉन टेस्टिंग भारत लॉन्च साल के अंत तक

कंपनी नई जीप रैंगलर रुबिकॉन को भारत में साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। वर्तमान में यह एसयूवी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेचीं जा रही है जिसमें दो पेट्रोल व दो डीजल इंजन शामिल है। भारत में इसे 3.0 लीटर V6 पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ लाया जा सकता है।

नई जीप रैंगलर रुबिकॉन टेस्टिंग भारत लॉन्च साल के अंत तक

इसके साथ ही इस एसयूवी के इंजन के नए बीएस-6 उत्सर्जन मानक के अनुसार तैयार किया जाएगा। वर्तमान में भारत में जीप रैंगलर 2.8 लीटर डीजल व 3.6 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बेची जा रही है। डीजल इंजन 200PS व 460 एनएम का टॉर्क तथा पेट्रोल इंजन 283 PS व 347 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

नई जीप रैंगलर रुबिकॉन टेस्टिंग भारत लॉन्च साल के अंत तक

वैसे नई जीप रैंगलर रुबिकॉन को किस ट्रांसमिशन विकल्प के साथ लाया जाएगा इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। अंतर्राष्ट्रीय वर्जन 6 स्पीड ऑटोमेटिक व 8 स्पीड ऑटोमेटिक के विकल्प के साथ आती है। सामने आयी नई तस्वीरों से इसके दीजिन के बारें में पता चलता है।

नई जीप रैंगलर रुबिकॉन टेस्टिंग भारत लॉन्च साल के अंत तक

नई जीप रैंगलर रुबिकॉन में पुराने मॉडल की ही तरह 7 स्लैट ग्रिल व क्लासिक राउंड हेडलैंप लगाए गए है। इसके डीआरएल व आकर्षक बंपर इस एसयूवी को दमदार लुक देते है। इसके साथ ही बॉक्स वाला डिजाइन व बड़े टायर लगाए गए है।

नई जीप रैंगलर रुबिकॉन टेस्टिंग भारत लॉन्च साल के अंत तक

पिछले हिस्से की बात करें तो नई जीप रैंगलर रुबिकॉन में नए एलईडी टेल लैंप लगाए गए है तथा टेल गेट पर स्पेयर टायर को रखा गया है। हालांकि इसके इंटीरियर के बारें में अधिक पता नहीं चला पाया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे अंतर्राष्ट्रीय वर्जन की ही तरह रखा जाएगा।

नई जीप रैंगलर रुबिकॉन टेस्टिंग भारत लॉन्च साल के अंत तक

नई जीप रैंगलर रुबिकॉन में एंड्राइड ऑटो व एप्पल कार प्ले सपोर्ट के साथ 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया जा सकता है। इसके साथ ही नए जनरेशन में इस एसयूवी में कई नए फीचर्स व उपकरण भी जोड़े जा सकते है।

नई जीप रैंगलर रुबिकॉन टेस्टिंग भारत लॉन्च साल के अंत तक

जीप रैंगलर रुबिकॉन को साल के अंत में भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा तथा इसकी कीमत 60 लाख रुपयें तक रखी जा सकती है। इसके साथ जीप इस एसयूवी का सहारा एडिशन भी उतार सकता है, इसे भी टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

Source: Zigwheels

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
2019 Jeep Wrangler Rubicon Spied Testing. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 22, 2019, 13:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X