जीप ला रही कम्पास का 7 सीटर वैरिएंट, देश में ही किया जाएगा निर्मित

जीप इंडिया ने भारत की ऑटोमोबाइल दुनिया में कुछ ही सालों पहले कदम रखा है लेकिन बहुत तेजी से नाम कमा रही है तथा हाल ही में देश की सबसे भरोसेमंद ऑटोमोबाइल ब्रांड के रूप में सामने आया है।

जीप कम्पास 7 सीटर वैरिएंट एसयूवी लॉन्च 2020-2021

कंपनी की जीप कम्पास भरतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है तथा अपने सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली वाहनों में से एक बन गयी है। इसकी बिक्री में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है और इसके नए वर्ग के ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अलग अलग वैरिएंट लाये जा रहे है।

जीप कम्पास 7 सीटर वैरिएंट एसयूवी लॉन्च 2020-2021

हाल ही में जीप ने जीप कम्पास का ट्रेलहॉक वैरिएंट भारत में लॉन्च किया है, यह पूरी तरह एक ऑफ रोड आधारित वैरिएंट है। कंपनी भारत में अच्छी क्वालिटी, कंफर्ट व प्रीमियम वाहनों के लिए जानी जाती है।

जीप कम्पास 7 सीटर वैरिएंट एसयूवी लॉन्च 2020-2021

जीप भारत में अपना आधार स्थापित करने के बाद एक नई 7 सीटर एसयूवी लाने वाली है तथा इसे कंपन पोर्टफोलियो में कम्पास एसयूवी के ऊपर रखा जाएगा। यह नई एसयूवी भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर, फोर्ड एंडेवर जैसी वाहनों को टक्कर देगी।

जीप कम्पास 7 सीटर वैरिएंट एसयूवी लॉन्च 2020-2021

सबसे खास बात यह है कि जीप की नई 7 सीटर एसयूवी को भारत में ही निर्मित किया जाएगा। इसका निर्माण पुणे के पास रंजनगांव स्थित प्लांट में किया जाएगा। यह नई एसयूवी कम्पास एसयूवी पर आधारित होगी तथा 2020-2021 में लॉन्च किया जा सकता है।

जीप कम्पास 7 सीटर वैरिएंट एसयूवी लॉन्च 2020-2021

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

यह नई एसयूवी जीप कम्पास का 7 सीटर वैरिएंट होगी तथा इसे ग्रैंड कम्पास या कम्पास लॉन्ग नाम दिया जा सकता है। कंपनी को कम्पास एसयूवी के साथ भारतीय बाजार में सफलता मिली थी और कंपनी उसे लगातार जारी रखना चाहती है।

जीप कम्पास 7 सीटर वैरिएंट एसयूवी लॉन्च 2020-2021

भारतीय बाजार में 5 सीटर एसयूवी सेगमेंट में लगातार प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है, नए नए वाहन इस सेगमेंट में लॉन्च हो रहे है। लेकिन 7 सीटर सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा अभी भी उतनी अधिक नहीं है, इसलिए जीप ने कम्पास का 7 सीटर वैरिएंट लाने का फैसला किया है।

जीप कम्पास 7 सीटर वैरिएंट एसयूवी लॉन्च 2020-2021

जीप भारत में प्रीमियम एसयूवी के बाजार में अपनीं अच्छी पकड़ बनाना चाहता है तथा इसलिए कंपनी रैंगलर रुबिकॉन को उतारने वाली है। हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, माना जा रहा है कि इसे साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।

जीप कम्पास 7 सीटर वैरिएंट एसयूवी लॉन्च 2020-2021

ड्राइवस्पार्क के विचार

कंपनी जीप कम्पास का 7 सीटर वैरिएंट का लाकर नए ग्राहकों को लुभाना चाहती है जो उसे सेगमेंट में अधिक प्रीमियम वाहन की तलाश कर रहे है। इसके साथ ही कंपनी भारत में एसयूवी सेगमेंट में अपने प्रभाव को बढ़ाना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #जीप #jeep
English summary
Jeep Compass 7 Seater Variant will be made in India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X