भारत सरकार 64 शहरों को देगी 5595 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, फेम-2 स्कीम के तहत हुआ मंजूर

भारत सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के खरीदने पर कई तरह की छूट व लाभ का ऐलान किया गया है।

भारत सरकार 5595 इलेक्ट्रिक बस 64 शहरों को देगी फेम-2 स्कीम के तहत

अब सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रचलन को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी बढ़ाना चाहती है तथा इसके लिए भी कदम उठाये जा रहे है। भारत सरकार फेम-2 के तहत देश के 64 शहरों को 5595 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराने वाली है।

भारत सरकार 5595 इलेक्ट्रिक बस 64 शहरों को देगी फेम-2 स्कीम के तहत

हाल ही में भारत सरकार ने 5595 इलेक्ट्रिक बसों की योजना को मंजूरी दी है। यह राज्य सरकारों के परिवहन विभाग को को अंतर्राज्यीय व शहरों में चलाने के लिए सौंपे जाएंगे। साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉपरेशन (DMRC) को भी 100 इलेक्ट्रिक बसें दी जाएंगी।

भारत सरकार 5595 इलेक्ट्रिक बस 64 शहरों को देगी फेम-2 स्कीम के तहत

भारत के उन शहरों व केंद्रशासित प्रदेशों या स्मार्ट सिटी, जहां की जनसख्या दस लाख से अधिक है, वहां वाजिब किराए के साथ इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। इसे सरकार की पब्लिक ट्रांसपोर्ट में क्लीन मोबिलिटी की ओर एक कदम माना जा रहा है।

भारत सरकार 5595 इलेक्ट्रिक बस 64 शहरों को देगी फेम-2 स्कीम के तहत

भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि मंत्रालय को 26 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश से 86 प्रपोजल प्राप्त हुए है जिसमें 14,988 इलेक्ट्रिक बस की मांग की गयी थी लेकिन मूल्यांकन के बाद 5095 इलेक्ट्रिक बस की मंजूरी दी गयी है।

भारत सरकार 5595 इलेक्ट्रिक बस 64 शहरों को देगी फेम-2 स्कीम के तहत

साथ ही अंतर्राज्यीय परिवहन के लिए 400 बसें व DMRC को 100 बसों की मंजूरी दी गयी है। यह बसें सरकार द्वारा फेम-2 स्कीम के तहत दी जारी है जिसका मकसद देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के चलान को बढ़ावा देना है।

भारत सरकार 5595 इलेक्ट्रिक बस 64 शहरों को देगी फेम-2 स्कीम के तहत

सबसे खास बात यह है कि अनुमानित रूप से यह बसें कॉन्ट्रैक्ट पीरियड के दौरान करीब 40 करोड़ किलोमीटर का सफर तय करेंगी तथा इससे करीब 12 करोड़ लीटर ईंधन की बचत होगी।

भारत सरकार 5595 इलेक्ट्रिक बस 64 शहरों को देगी फेम-2 स्कीम के तहत

इससे 26 लाख टन कार्बन उत्सर्जन को रोका जाएगा। यह पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आवागमन का एक स्वच्छ तथा बेहतर बनाने की ओर एक बड़ा कदम है। इस तरह से देश भर में प्रदूषण को बहुत कम किया जा सकता है।

भारत सरकार 5595 इलेक्ट्रिक बस 64 शहरों को देगी फेम-2 स्कीम के तहत

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ाने के लिए बहुत ध्यान दिया जा रहा है। सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की रजिस्ट्रेशन फीस तथा रोड टैक्स को भी माफ करने की बात कही है। साथ ही नई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर इनकम टैक्स में 1.5 लाख रुपयें तक की छूट भी दी जायेगी।

भारत सरकार 5595 इलेक्ट्रिक बस 64 शहरों को देगी फेम-2 स्कीम के तहत

हाल ही में नीति आयोग ने देश में 2025 के बाद 150cc कम दोपहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक रूप में बेचने की योजना सामने रखी थी। हालांकि इस पर अभी कोई अंतिम फैसला या योजना नहीं आयी है।

भारत सरकार 5595 इलेक्ट्रिक बस 64 शहरों को देगी फेम-2 स्कीम के तहत

देश में हुंडई जैसी कंपनी ने पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना को भारत में लॉन्च कर दिया है। वहीं रिवोल्ट मोटर्स भी भारत में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाली बाइक आरवी400 लॉन्च करने वाली है।

भारत सरकार 5595 इलेक्ट्रिक बस 64 शहरों को देगी फेम-2 स्कीम के तहत

भारत सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी को भी घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है तथा इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर में भी जीएसटी घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है।

भारत सरकार 5595 इलेक्ट्रिक बस 64 शहरों को देगी फेम-2 स्कीम के तहत

ड्राइवस्पार्क के विचार

भारत सरकार ने 64 शहरों के लिए 5595 इलेक्ट्रिक बस की मंजूरी दे दी है। देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर और प्रदुषण मुक्त बंनाने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। आने वाले दिनों में इसे अन्य क्षेत्रों में भी लागू किया जाना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Govt Sanctions 5,595 Electric Buses in 64 Cities Under 2nd Phase of FAME Scheme. Read in Hindi.
Story first published: Monday, August 12, 2019, 12:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X